facebookmetapixel
रेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोरभारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर बनकर अपोलो टायर्स को डबल डिजिट में ग्रोथ की आस: नीरज कंवर2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!भारत-इजरायल स्टार्टअप सहयोग होगा तेज, साइबर सुरक्षा और मेडिकल टेक में नई साझेदारी पर चर्चासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ITAT में CA और वकील को अब समान पात्रता मानदंडनई दवाओं पर 10 साल की एक्सक्लूसिविटी की मांग, OPPI ने कहा- इनोवेशन बढ़ाने को मजबूत नीति जरूरीइन्फ्रा और ऊर्जा क्षेत्र के दिग्गजों संग सीतारमण की बजट पूर्व बैठक में अहम सुझावों पर चर्चा

Elon Musk की कंपनी xAI ने 500 कर्मचारियों को अचानक निकाला, Grok ट्रेनर्स सकते में!

Elon Musk की xAI ने 500 कर्मचारियों की छंटनी की, अब Grok ट्रेनर्स की जगह स्पेशलिस्ट AI ट्यूटरों पर होगा फोकस।

Last Updated- September 13, 2025 | 5:11 PM IST
Elon Musk grok AI
Elon Musk

ईलॉन मस्क (Elon Musk) की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी xAI से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। कंपनी ने अपनी डेटा एनोटेशन टीम से 500 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। यह वही टीम है जो कंपनी के चैटबॉट Grok को ट्रेन करने का काम करती थी।

क्यों हुई छंटनी?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, xAI ने कर्मचारियों को ईमेल भेजकर बताया कि अब कंपनी का फोकस जनरल एआई ट्यूटर से हटकर स्पेशलिस्ट एआई ट्यूटर पर होगा। यानी कंपनी अब ऐसे विशेषज्ञों को जोड़ेगी जिनकी पकड़ अलग-अलग क्षेत्रों जैसे STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ्स), फाइनेंस, मेडिसिन और सेफ्टी में मजबूत है।

Also Read: अमेरिका के राजदूत गोर बोले- भारत में श्रम सुधार से बढ़ेगा व्यापार अवसर

किस पर पड़ा असर?

xAI की डेटा एनोटेशन टीम को कंपनी की सबसे बड़ी यूनिट माना जाता है। पहले इस टीम में 1,500 से ज्यादा सदस्य थे, लेकिन छंटनी के बाद संख्या घटकर 1,000 से भी कम रह गई है। इसका सीधा असर उन कर्मचारियों पर पड़ा है जो Grok को ट्रेन करने का काम करते थे।

छंटनी से पहले मिले थे संकेत

कंपनी ने कुछ समय पहले टीम रीऑर्गेनाइजेशन (पुनर्गठन) का संदेश दिया था और सभी कर्मचारियों से अलग-अलग विषयों पर टेस्ट देने के लिए कहा था। ये टेस्ट कोडिंग, STEM, फाइनेंस, मेडिसिन, चैटबॉट सेफ्टी, रेड-टीमिंग और ऑडियो-वीडियो कंटेंट जैसे टॉपिक्स पर आधारित थे। इनका मकसद यह पता लगाना था कि किस कर्मचारी की ताकत किस क्षेत्र में है।

नए नेतृत्व और नई रणनीति

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन टेस्ट्स की जिम्मेदारी डिएगो पासिनी के पास थी, जो जनवरी में xAI से जुड़े थे। वह टीम के नए लीडर माने जा रहे हैं। पासिनी फिलहाल Wharton School से पढ़ाई के लिए अवकाश पर हैं।

कंपनी ने हाल ही में X (पहले ट्विटर) पर यह भी घोषणा की थी कि वह अपनी स्पेशलिस्ट एआई ट्यूटर टीम को 10 गुना बढ़ाएगी।

First Published - September 13, 2025 | 5:11 PM IST

संबंधित पोस्ट