facebookmetapixel
ट्रंप के यू-टर्न के बीच शेयर बाजारों में राहत, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछालफोनपे ने आईपीओ के लिए UDRHP दाखिल किया, सिर्फ ओएफएस से जुटाएगी पूंजीजांच के घेरे में सेबी का शिकायत निवारण तंत्र: स्कोर्स और एमआई पोर्टल की कार्यप्रणाली पर उठे सवालमाघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लें

Nepal Crisis: नेपाल में अगला संसदीय चुनाव 5 मार्च 2026 को होगा, राष्ट्रपति ने संसद को किया भंग

यह घोषणा एक हफ्ते की हिंसक झड़पों के बाद आई है, जिसमें कम से कम 51 लोग मारे गए, इन प्रदर्शनों की वजह से पूर्व प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा था

Last Updated- September 13, 2025 | 6:48 PM IST
Nepal Protests
नेपाल सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और कार्यालयों का मुख्यालय 'सिंह दरबार' प्रदर्शनकारियों द्वारा आग लगाए जाने के बाद | फोटो: PTI

नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने संसद भंग कर दी है। उन्होंने शुक्रवार को नई प्रधानमंत्री सुषीला कार्की की सलाह पर यह फैसला लिया। राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि अगले संसदीय चुनाव 5 मार्च, 2026 को होंगे। यह घोषणा एक हफ्ते की हिंसक झड़पों के बाद आई है, जिसमें कम से कम 51 लोग मारे गए। इन प्रदर्शनों की वजह से पूर्व प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा।  

73 साल की सुषीला कार्की ने शुक्रवार को नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। वह पूर्व मुख्य न्यायाधीश रह चुकी हैं। उनकी नियुक्ति ने देश में कई दिनों से चली आ रही राजनीतिक अस्थिरता को खत्म किया। कार्की रविवार को एक छोटा मंत्रिमंडल बनाएंगी। वह गृह, विदेश और रक्षा जैसे दो दर्जन मंत्रालयों का जिम्मा खुद संभालेंगी। सूत्रों के मुताबिक, रविवार को वह औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री कार्यालय का काम शुरू करेंगी।  

Also Read: नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की बनीं अंतरिम प्रधानमंत्री, हिंसक प्रदर्शनों के बीच संभाली कमान

सोमवार को हुए हिंसक प्रदर्शनों में 19 लोगों की मौत के बाद मंगलवार को ओली ने इस्तीफा दे दिया। प्रदर्शनकारी सोशल मीडिया पर बैन और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सड़कों पर उतरे थे। सैकड़ों लोग ओली के कार्यालय में घुस गए और उनकी इस्तीफे की मांग की। इन प्रदर्शनों में ‘जेन जेड’ युवाओं की बड़ी भूमिका रही। नेपाल पुलिस ने बताया कि इन झड़पों में एक भारतीय नागरिक समेत 51 लोगों की जान गई।  

प्रधानमंत्री कार्यालय को नुकसान पहुंचने के बाद अब सिंगदुरबार परिसर में गृह मंत्रालय की नई इमारत को इसके लिए तैयार किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने सिंगदुरबार सचिवालय में प्रधानमंत्री कार्यालय में आग लगा दी थी। अब वहां साफ-सफाई का काम चल रहा है।  

शनिवार को कार्की ने काठमांडू के बनेश्वर इलाके में सिविल अस्पताल का दौरा किया। वहां प्रदर्शनों में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है।  

हालांकि, राष्ट्रपति के संसद भंग करने के फैसले की कड़ी आलोचना हो रही है। नेपाल के प्रमुख राजनीतिक दलों और वकीलों की शीर्ष संस्था ने इसे असंवैधानिक और लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है। भंग संसद के मुख्य सचेतकों ने भी संयुक्त बयान जारी कर इस फैसले का विरोध किया है।

First Published - September 13, 2025 | 6:48 PM IST

संबंधित पोस्ट