facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की बनीं अंतरिम प्रधानमंत्री, हिंसक प्रदर्शनों के बीच संभाली कमान

राष्ट्रपति रन चंद्र पौडेल, नेपाल के शीर्ष सैन्य अधिकारियों और जेन जी प्रतिनिधियों के बीच कई दौर की बैठक के बाद कार्की को अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए चुना गया

Last Updated- September 12, 2025 | 9:59 PM IST
Sushila Karki
नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की | फाइल फोटो

नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की हिंसाग्रस्त में अंतरिम सरकार का नेतृत्व करेंगी। प्रमुख राजनीतिक दलों और विरोध प्रदर्शन करने वाले समूहों के बीच बनी आम सहमति के बाद नेपाली राष्ट्रपति कार्यालय ने शुक्रवार को उनके नाम का ऐलान किया। इसके बाद कार्की ने शुक्रवार रात को ही पद की पद की शपथ ली। इसी  के साथ प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद से चली आ रही राजनीतिक अनिश्चितता समाप्त हो गई है। इसी सप्ताह के शुरू में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर जेन-जी के व्यापक हिंसक आंदोलन के कारण ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में अपने कार्यकाल के लिए व्यापक रूप से सम्मान हासिल करने वाली 73 वर्षीय कार्की नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचेंगी। राष्ट्रपति रन चंद्र पौडेल, नेपाल के शीर्ष सैन्य अधिकारियों और जेन जी प्रतिनिधियों के बीच कई दौर की बैठक के बाद कार्की को अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है। राष्ट्रपति के प्रेस सलाहकार किरण पोखरेल ने कहा कि अंतरिम प्रधानमंत्री के समक्ष नेपाल में तत्काल कानून और व्यवस्था बहाल करने की बड़ी चुनौती होगी। 

बीएचयू से की पढ़ाई

जेन जी समूहों के बीच विचार-विमर्श के दौरान अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए सबसे बेहतर विकल्प के तौर पर उभरीं न्यायविद कार्की का जन्म 7 जून, 1952 को पूर्वी नेपाल के बिराटनगर में शंकरपुर-3 में हुआ। उन्होंने 1971 में नेपाल के त्रिभुवन विश्वविद्यालय के महेंद्र मोरंग परिसर से स्नातक किया। इसके बाद 1975 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर उपाधि ली। उन्होंने 1978 में कानून की डिग्री ली और 32 साल न्यायिक पेशे में बिताए।

एक भारतीय की भी मौत

नेपाल पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि इस सप्ताह के हिंसक विरोध में एक भारतीय महिला सहित कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई है। यह महिला दिल्ली से सटे गाजियाबाद की रहने वाली थी, जो पति के साथ पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन के लिए गई थी।  सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के दौरान पूरे नेपाल में लगभग दो दर्जन होटल में तोड़फोड़, लूटपाट या आगजनी की घटनाएं दर्ज की गईं। इससे होटल उद्योग को 25 अरब रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है।

उप्र ने सीमा पर बढ़ाई गश्त

हिंसक प्रदर्शनों के बीच जेलों से कथित तौर पर फरार कैदियों को भारतीय सीमा में घुसने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर तैनात सशस्त्र सीमा बल और पुलिस बल ने निगरानी बढ़ा दी है। नेपाल की सीमा उत्तर प्रदेश के महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत जिलों से लगती है। बलरामपुर के एसपी विकास कुमार ने बताया कि एसएसबी और पुलिस के अतिरिक्त 400 पीएससी जवानों को तैनात किया गया है। 

First Published - September 12, 2025 | 9:51 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट