facebookmetapixel
India-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासाTata Motors CV की लिस्टिंग डेट पर बड़ा अपडेट! दिसंबर से बाजार में शुरू हो सकती है ट्रेडिंगTata Trusts: कार्यकाल खत्म होने से पहले वेणु श्रीनिवासन बने आजीवन ट्रस्टी, अब मेहली मिस्त्री पर टिकी निगाहेंMidwest IPO: 24 अक्टूबर को होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत; GMP ₹100 पर पंहुचाUpcoming IPOs: आईपीओ मार्केट में फिर गर्माहट, सेबी ने ₹3500 करोड़ के सात नए आईपीओ को दी मंजूरीसत्य नडेला की कमाई बढ़कर हुई ₹800 करोड़, 90% हिस्सा सिर्फ शेयरों सेट्रंप ने दी दीपावली की बधाई, मोदी बोले – आपके कॉल के लिए धन्यवाद, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएंआरबीआई बदल सकता है नियम, बैंक बिना पूर्व अनुमति बना सकेंगे सहायक कंपनियांप्रवासी भारतीयों ने कम भेजा धन, अप्रैल-जुलाई के दौरान घटकर 4.7 अरब डॉलर

कमजोर तिमाही प्रदर्शन से डीमार्ट के शेयर पर दबाव

Last Updated- January 16, 2023 | 10:45 PM IST
Dmart stock under pressure due to weak quarterly performance
BS

मौजूदा वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के कमजोर प्रदर्शन की वजह से एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर पर दबाव बना हुआ है। सोमवार को यह गिर कर शेयर 6 महीने के निचले स्तर पर आ गया था।

सोमवार को डीमार्ट का शेयर ​दिन के कारोबार में 6 प्रतिशत टूटकर 3,627 रुपये पर आ गया था, जो 5 जुलाई 2022 के बाद से उसका सबसे निचला स्तर है। हालां​कि कारोबार के अंत में यह 4.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,678.65 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई के सेंसेक्स में 0.28 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई।

वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम से निवेशकों को राजस्व वृद्धि, मार्जिन और स्टोर वृद्धि को लेकर निराशा हाथ लगने के बाद शेयर पर दबाव बढ़ा है। यही वजह है कि ब्रोकरों ने ताजा वित्तीय प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए वित्त वर्ष 2023/24/25 के लिए अपने आय अनुमानों में कटौती की है।

डीमार्ट श्रृंखला के स्टोरों की मालिक एवं परिचालक का सकल राजस्व 24.7 प्रतिशत वृद्धि के साथ 11,300 करोड़ रुपये पर रहा। एबिटा और शुद्ध लाभ भी अनुमान के मुकाबले कम बढ़ा और यह 12.2 प्रतिशत तथा 9.4 प्रतिशत सालाना बढ़कर 860 करोड़ तथा 640 करोड़ रुपये पर रहा।

प्रति स्टोर के आधार पर, राजस्व सालाना तौर पर 4.4 प्रतिशत बढ़ा, लेकिन 3 साल की अव​धि (महामारी पूर्व के मुकाबले) के दौरान सीएजीआर वृद्धि अभी भी महज 2 प्रतिशत है, जो काफी हद तक पिछली तीन तिमाहियों के दौरान दर्ज किए गए प्रदर्शन के लगभग समान है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के जय गांधी का कहना है, ‘डीमार्ट की इकाई के लिए आ​र्थिक ​स्थिति महामारी पूर्व अव​धि के मुकाबले कमजोर बनी हुई है।हालांकि हम वित्त वर्ष 2022-24 के दौरान सुधार का अनुमान जता रहे हैं, लेकिन यह अनुमान जो​खिमों से जुड़ा हुआ है, क्योंकि कंपनी को रिटेलरों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा है। हमने इस शेयर के लिए ‘बेचें’ रेटिंग बरकरार रखी है।’

ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 3,000 रुपये का कीमत लक्ष्य तय किया है, जिससे मौजूदा स्तरों से करीब 18 प्रतिशत गिरावट का संकेत मिलता है। इसके अलावा, तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का सकल मार्जिन भी बाजार के 14.8 प्रतिशत अनुमान से नीचे रहा है। एबिटा मार्जिन वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में 9.6 प्रतिशत था, जो दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 100 आधार अंक तक घटकर 8.6 प्रतिशत रह गया।

प्रभुदास लीलाधर ने इस कमजोरी के लिए उत्पाद मिश्रण में आए बदलाव को जिम्मेदार माना है। रिटेल की लागत भी सालाना आधार पर 50 आधार अंक तक बढ़ी, क्योंकि परिचालन लाभ को त्योहारी तिमाही का पूरा लाभ नहीं मिला।

जेएम फाइनैं​शियल ने कहा है, ‘नेटवर्क में नए स्टोरों से कम कारोबार के अलावा मुद्रास्फीति दबाव, और कमजोर उपभोक्ता धारणा से डिस्क्रेशनरी श्रे​णियों में बिक्री प्रभावित हुई और इसका असर मुनाफे पर पड़ा।’

रेटिंग में कमी

सेंट्रम इंस्टीट्यूशनल इ​क्विटीज ने वित्त वर्ष 2023/24/25 के लिए अपने ईपीएस अनुमान +0.7/-0.4/-4 प्रतिशत तक समायोजित किए हैं, जबकि प्रभुदास लीलाधर ने इन वर्षों के लिए ईपीएस अनुमानों में 4.2/4.3/4 प्रतिशत तक की कटौती की है। मोतीलाल ओसवाल फाइनैं​शियल ने 4,050 रुपये के कीमत लक्ष्य के साथ डीमार्ट पर ‘तटस्थ रहें’ रेटिंग दी है।

First Published - January 16, 2023 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट