facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमान

Defence Stock to Buy: ब्रोकरेज का कहना है कि सबमरीन के फॉलो‑ऑन ऑर्डर से कंपनी की ऑर्डर बुक को मजबूती मिल सकती है।

Last Updated- September 11, 2025 | 12:19 PM IST
Mazagon Dock Shipbuilders Share

Defence Stock to Buy: डिफेंस सेक्टर की कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर गुरुवार (11 सितंबर) को शुरूआती कारोबार में दो फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी सबमरीन प्रोजेक्ट P-75(I) को लेकर इंडियन नेवी से बातचीत की शुरुआत होने के चलते देखने को मिली। डिफेंस पीएसयू कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि सबमरीन प्रोजेक्ट P-75(I) को लेकर इंडियन नेवी से बातचीत की शुरुआत हो चुकी है। इस प्रोजेक्ट के तहत छह स्वदेशी सबमरीन का निर्माण किया जाएगा।

इस जानकारी के बीच, ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने डिफेंस स्टॉक पर लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है और कहा है कि सबमरीन के फॉलो‑ऑन ऑर्डर से कंपनी की ऑर्डर बुक को मजबूती मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: मोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेट

Mazagon Dock Shipbuilders: टारगेट प्राइस ₹3858| रेटिंग BUY|

एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 3858 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह स्टॉक के मौजूदा भाव 2755 रुपये से 40 फीसदी ज्यादा है। कंपनी के शेयर 2780 रुपये की रेंज में ट्रेड कर रहे हैं।

ब्रोकरेज का कहना है कि तीन स्कॉर्पीन सबमरीन और छह P75‑I सबमरीन के फॉलो‑ऑन ऑर्डर कंपनी की ऑडर बुक को काफी ऊंचा कर सकते हैं और मध्यम टर्म में रेवेन्यू ग्रोथ को बढ़ावा दे सकते हैं। प्रोवीजन में अचानक वृद्धि के कारण होने वाली क्वाटर्ली मार्जिन की अस्थिरता अब अधिक‑तर पीछे रह गयी है।

ब्रोकरेज ने कहा कि हम स्टॉक पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखते हैं। साथ ही टारगेट प्राइस को 3,858 रुपये पर रखते है। यह H1FY28 के कोर अर्निंग्स के 44 गुना P/E मल्टीपल पर आधारित है।

यह भी पढ़ें: अदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांग

Mazagon Dock Shipbuilders: स्टॉक का प्रदर्शन

हाई से अच्छा खासा करेक्ट होने के बाद डिफेंस स्टॉक में हाल फिलहाल में खरीदारी देखने को मिली है। दो हफ्ते में शेयर 6.56% चढ़ है। एक महीने में शेयर में करीब 4 फीसदी की तेजी आई है। जबकि तीन महीने में स्टॉक 15 फीसदी गिरा है। हालांकि, छह महीने में स्टॉक ने 24% और एक साल में 30% का रिटर्न दिया है। स्टॉक ने दो साल में 146 फीसदी और तीन साल में 1230 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। स्टॉक ने इस साल 29 मई को 3,778 रुपये का 52 वीक हाई बनाया था। जबकि इसका 52 वीक लो 1,917 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 1,12,139 करोड़ रुपये है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - September 11, 2025 | 11:58 AM IST

संबंधित पोस्ट