Adani Power Share Price: अदाणी ग्रुप की बिजली कंपनी अदाणी पावर के शेयरों में गुरुवार (11 सितंबर) को शुरुआती कारोबार में जोरदार हलचल देखने को मिली। बढ़त में खुलने खुलने के बाद अदाणी पावर के शेयर करीब 5 फीसदी गिर गए। हालांकि, कुछ ही देर बाद शेयरों में रिकवरी देखने को मिली और निचले स्तर से करीब 50 रुपये चढ़ गए।
बता दें कि एक ब्लॉक डील के जरिए 3.71 करोड़ शेयरों या 1 प्रतिशत इक्विटी शेयरों के लेनदेन के चलते शेयर पर बिकवाली का दबाव आया। हालांकि, कंपनी को मध्य प्रदेश की सरकारी कंपनी से ऑर्डर मिलने की जानकारी के बाद शेयरों में शानदार रिकवरी देखने को मिली। सुबह 10:43 बजे अदाणी पावर के शेयर 2.27 फीसदी की बढ़त लेकर 647.85 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: चार बार में 39,760 करोड़ खर्च! अब Infosys करने जा रही 5वां बायबैक, निवेशकों की निगाहें टिकीं
अदाणी पावर को मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी (MPPMCL) से ग्रिनशू ऑप्शन के तहत 800 मेगावाट (MW) पावर की सप्लाई के लिए अतिरिक्त ‘लेटर ऑफ अवॉर्ड’ (LoA) मिला है। कंपनी ने गुरुवार को जारी एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है।
यह क्षमता मध्य प्रदेश के अनुपपुर जिले में बनाये जाने वाले नए 800 MW अल्ट्रा‑सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट से आपूर्ति की जाएगी। इस नए लेटर ऑफ अवॉर्ड के साथ 29 अगस्त को मिले पहले लेटर ऑफ अवॉर्ड को मिलाकर MPPMCL से कुल अवार्डेड कैपेसिटी 1,600 MW हो गई है।
अदाणी पावर (Adani Power) इस प्लांट और संबंधित बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में लगभग 21,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस परियोजना के निर्माण फेस में डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रूप से लगभग 9,000‑10,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। जबकि संचालन शुरू होने पर कम से कम 2,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
कंपनी ने कहा है कि दोनों यूनिट डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन एन्ड ऑपरेट (DBFOO) मॉडल के तहत लागू की जाएंगी। साथ ही पावर की दर यानी टैरिफ 5.838 रुपये प्रति यूनिट (kWh) होगी।
यह भी पढ़ें: 2 Maharatna PSU Stocks समेत इन 3 स्टॉक्स को खरीदने की सलाह, ब्रोकरेज ने दिए ₹4,880 तक के टारगेट
अदाणी पावर के शेयरों में पिछले कुछ समय में अच्छी तेजी देखने को मिली है। एक हफ्ते में कंपनी के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। दो हफ़्तों में शेयर में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। एक महीने में शेयर ने 9 फीसदी और तीन महीने में 10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। जबकि छह महीने में स्टॉक 26 फीसदी चढ़ा है। एक साल में स्टॉक 3.12 फीसदी चढ़ा है।