facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

दमदार नतीजों से कोलगेट 5 प्रतिशत चढ़ा, Q1FY25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 33 फीसदी बढ़ा

जुलाई में यह शेयर अब तक 20 प्रतिशत चढ़ा है जबकि सेंसेक्स में इस दौरान करीब 3 प्रतिशत की तेजी आई।

Last Updated- July 31, 2024 | 7:23 AM IST
Colgate Q2 Results

शानदार तिमाही नतीजों के बाद Colgate-Palmolive का शेयर गुरुवार को दिन के कारोबार में बीएसई पर 7 प्रतिशत तक चढ़कर 3,425.90 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया। जून तिमाही में कंपनी का कर बाद लाभ (पीएटी) एक साल पहले की तुलना में 33 प्रतिशत बढ़कर 364 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मांग में सुधार और उत्पादों की अच्छी बिक्री से कंपनी को मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली।

कोलगेट का शेयर दिन के आखिर में बीएसई पर करीब 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,361.10 रुपये पर बंद हुआ। इसकी तुलना में सेंसेक्स 0.12 प्रतिशत या 99.56 अंक चढ़कर 81,455.40 पर बंद हुआ। जुलाई में यह शेयर अब तक 20 प्रतिशत चढ़ा है जबकि सेंसेक्स में इस दौरान करीब 3 प्रतिशत की तेजी आई।

कंपनी के टूथपेस्ट पोर्टफोलियो ने मजबूत एक अंक में बिक्री वृद्धि (पिछली चार तिमाहियों में सपाट रही) की मदद से दो अंक की बढ़ोतरी दर्ज की। ग्रामीण बाजार में मांग सुधरने का संकेत दिखा और यह शहरी बाजार के मुकाबले ज्यादा तेजी से बढ़ रही है। कंपनी का सकल मार्जिन सालाना आधार पर 220 आधार अंक तक बढ़कर 70.6 प्रतिशत हो गया क्योंकि उसे कच्चे माल की कीमतों में नरमी, लागत में कटौती और कीमत-केंद्रित वृद्धि से मदद मिली।

First Published - July 31, 2024 | 7:15 AM IST

संबंधित पोस्ट