facebookmetapixel
Axis MF ने उतारा नया फंड; ₹100 से निवेश शुरू; इस हाइब्रिड FoF में क्या है खास?हैवीवेट Tata Stock पर 3 ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, मोतीलाल ओसवाल भी बुलिश; ₹224 तक के टारगेट8th Pay Commission: 1 जनवरी से लागू होगा 8वां वेतन आयोग, कैनिबेट से टर्म ऑफ रेफरेंस को मंजूरीक्यों चर्चा में है HDFC बैंक? Credit Suisse बॉन्ड का पूरा मामला जानेंसोने-चांदी की कीमतों में तेज गिरावट, सोना ₹1.20 लाख और चांदी ₹1.40 लाख से नीचे आईभारत में बनेंगे पैसेंजर एयरक्रॉफ्ट, HAL और रूस की UAC के बीच SJ-100 के लिए बड़ा कराररूसी तेल बैन के बीच Reliance, ONGC और ऑयल कंपनियों के शेयरों पर 19% तक रिटर्न का मौका! चेक करें चार्टSIP का सच: वो सच्चाई जिसे ज्यादातर निवेशक नजरअंदाज करते हैंअब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरूभारत vs चीन: अंबानी या झोंग – कौन है एशिया का सबसे अमीर?

Closing Bell: ग्लोबल मार्केट में गिरावट के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में तेजी, Sensex 60,300 पर बंद, निफ्टी 17,800 के पार

Last Updated- April 26, 2023 | 4:56 PM IST
Sensex crosses 80,000 for the first time, wait for 87,000 will also end soon! Analyst gave advice regarding large caps पहली बार Sensex 80,000 के पार, जल्द खत्म होगा 87,000 का भी इंतजार! एनालिस्ट ने लार्जकैप्स को लेकर दी सलाह
Creative Commons license

वैश्विक बाजारों (Global Market) से मिले नकारात्मक संकेतों के बावजूद लगातार तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गई। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को कुछ चुनिंदा शेयरों में जोरदार लिवाली से शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 170 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में 44 अंको की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 17,813.60 पर बंद हुआ। BSE के मिडकैप इंडेक्स में 0.27 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.34 फीसदी की तेजी आई।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 169.87 अंक यानी 0.28 फीसदी मजबूत होकर 60,300.58 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 60,362.79 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 59,954.91 तक आया। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में 44.35 अंक यानी 0.25 फीसदी की तेजी देखी गई। निफ्टी कारोबार के अंत में 17,813.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 17,827.75 की उंचाई तक गया और नीचे में 17,711.20 तक आया।

Top Gainers

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 21 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, नेस्ले इंडिया और HCL टेक सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा पावर ग्रिड के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.49 फीसदी तक चढ़े।

Also Read: Mutual Fund में निवेश करने के नुकसान भी बहुत हैं, पैसे लगाते समय न करें ये गलतियां

Top Losers

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 9 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। बजाज फिनसर्व, NTPC, रिलायंस, कोटक बैंक और बजाज फाइनैंस सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान बजाज फिनसर्व के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 0.84 फीसदी तक गिर गए।

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग चढ़कर बंद हुआ जबकि जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। यूरोपीय बाजार दोपहर के सत्र में नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे। एक दिन पहले अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट आई थी। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.17 फीसदी चढ़कर 80.91 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

FIIs

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजारों से पूंजी की निकासी जारी रखी है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को 407.35 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

First Published - April 26, 2023 | 4:05 PM IST

संबंधित पोस्ट