facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

विश्लेषकों ने कहा, पहली तिमाही के बाद आईटी में Infosys शानदार दांव

Infosys का शेयर BSE पर आज दिन के कारोबार में 4.76 प्रतिशत चढ़कर 1,843 रुपये पर बंद हुआ। यह पिछले 52 हफ्ते में इस शेयर का सबसे ऊंचा भाव है।

Last Updated- July 19, 2024 | 11:04 PM IST
Salil Parekh CEO of Infosys
Salil Parekh, Salil, Infosys CEO

इन्फोसिस का शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर आज दिन के कारोबार में 4.76 प्रतिशत चढ़कर 1,843 रुपये पर बंद हुआ। यह पिछले 52 हफ्ते में इस शेयर का सबसे ऊंचा भाव है। इन्फोसिस का अमेरिका में सूचीबद्ध अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स (एडीआर) भी न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर 8.38 प्रतिशत बढ़कर 22.50 डॉलर पर बंद हुआ। पिछले चार साल में कंपनी के एडीआर में यह सबसे बड़ी एकदिनी बढ़त रही।

यह तेजी वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में इन्फोसिस के शानदार नतीजे पेश होने के बाद आई है। देश की इस दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी ने समूचे वित्त वर्ष 2025 के लिए अपेक्षा से बेहतर वृद्धि का अनुमान भी जाहिर किया है। जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले के मुकाबले 7.1 प्रतिशत बढ़कर 6,368 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो ब्लूमबर्ग द्वारा जताए गए 6,248 करोड़ रुपये के अनुमान से ​​अ​धिक था।

मगर जनवरी-मार्च 2024 की तिमाही के मुकाबले यह 20.4 प्रतिशत कम हो गया। जून तिमाही में परिचालन से इन्फोसिस का राजस्व भी अप्रैल-जून 2023 के मुकाबले 3.6 प्रतिशत तक बढ़कर 39,315 करोड़ रुपये हो गया। आईटी दिग्गज ने इस मोर्चे पर 38,810 करोड़ रुपये के ब्लूमबर्ग के अनुमान को धता बता दिया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 3-4 प्र​तिशत राजस्व वृद्धि का अनुमान भी जताया है, जो बाजार के 1 से 3 प्रतिशत इजाफे के अनुमान से ज्यादा है।

विश्लेषकों का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 के लिए राजस्व के हैरत में डालने वाले अनुमान की तीन वजहें हैं – पहली तिमाही में अपेक्षा से बेहतर राजस्व, कंपनी को मिले बढ़िया सौदे और 2025 के बाकी हिस्से में इन-टेक अ​​धिग्रहण का प्रभाव।

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इ​क्विटीज के विश्लेषकों ने कहा कि तक खास परियोजना में कीमत के फायदे से कंपनी की राजस्व वृद्धि 50 आधार अंक बढ़ गई। इसे हटाने पर भी वृद्धि ब्रोकरेज के अनुमान से ज्यादा रही। लगातार छह तिमाहियों से गिर रहा कंपनी का बीएफएसआई क्षेत्र एक बार फिर वृद्धि की पटरी पर लौट आया क्योंकि बड़े सौदों ने उसे सहारा दिया।

बीएफएसआई क्षेत्र 7.6 प्रतिशत तक बढ़ा, जिसके बाद लाइफसाइंसेज और निर्माण में 3.3 प्रतिशत तक इजाफा दर्ज किया गया। इसके बाद ऊर्जा और यूटिलिटी तथा दूरसंचार में भी पिछली तिमाही के मुकाबले 1 से 3 प्रतिशत तक इजाफा दिखा। लेकिन हाई-टेक और रिटेल जैसे क्षेत्रों में पिछली तिमाही के मुकाबले 5 प्रतिशत और 0.3 प्रतिशत गिरावट आई। एबिटा मार्जिन 21.1 प्रतिशत रहा, जिसे एक ​विशेष परियोजना से बढ़त मिली मगर वैरिएबल पे और लीव एनकैशमेंट पर अधिक खर्च के कारण यह बढ़त बराबर हो गई।

पिछली तिमाही में इन्फोसिस ने 4.1 अरब डॉलर के कुल 34 बड़े सौदे किए, जो पिछले साल अप्रैल-जून से 79 प्रतिशत अ​​धिक रहे मगर इसी साल जनवरी-मार्च से 8.9 प्रतिशत कम है। कंपनी के कर्मियों की कुल संख्या भी अप्रैल तिमाही से 1,900 तक घटकर 3,15,332 रह गई। नुवामा ने 2,050 रुपये के कीमत लक्ष्य के साथ इन्फोसिस को खरीदने की सलाह दी है। नोमुरा, जेफरीज समेत कई ब्रोकरों ने इस शेयर पर सकारात्मक नजरिया अपनाया है।

First Published - July 19, 2024 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट