facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

1:1 बोनस के बाद अब Power Company ने किया डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट

फरवरी में दिया था 1:1 बोनस, अब मिलेगा 0.20 रुपये का डिविडेंड

Last Updated- April 14, 2025 | 10:57 PM IST
Dividend stocks

हैवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट सेक्टर में काम करने वाली कंपनी Transformers and Rectifiers (India) Ltd ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 8 अप्रैल 2025 को हुई मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि 2024-25 के लिए निवेशकों को ₹0.20 प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया जाएगा। यह वही कंपनी है जिसने इसी साल फरवरी में 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे। यानी हर एक शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर दिया गया था। अब डिविडेंड की घोषणा से निवेशकों को एक और फायदा मिलेगा।

रिकॉर्ड डेट और AGM की जानकारी

कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग के ज़रिए बताया है कि डिविडेंड पाने के लिए 9 मई 2025 (शुक्रवार) को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। यानी इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वे इस डिविडेंड के पात्र माने जाएंगे। इसके साथ ही 6 मई 2025 (मंगलवार) को कट-ऑफ डेट रखा गया है, जिससे यह तय होगा कि AGM में कौन-कौन निवेशक वोटिंग में हिस्सा ले सकते हैं। कंपनी की 31वीं सालाना आम बैठक 13 मई 2025 को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और ऑडियो-विज़ुअल माध्यमों के ज़रिए होगी।

डिविडेंड का ट्रैक रिकॉर्ड

कंपनी का डिविडेंड देने का इतिहास भी लगातार रहा है। पिछले वित्त वर्ष 2024 में भी ₹0.20 का फाइनल डिविडेंड दिया गया था। उससे पहले, 2023 और 2022 में कंपनी ने ₹0.15 के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की थी। डिविडेंड के अलावा कंपनी का शेयर प्राइस भी हाल के महीनों में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। 11 अप्रैल 2025 को यह शेयर ₹544.20 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन से 5% ज्यादा है। शेयर का 52 हफ्तों का हाई ₹650.23 और लो ₹247.75 रहा है। बीते एक महीने में इस शेयर ने करीब 39% का रिटर्न दिया है। अगर लंबे समय के आंकड़ों को देखें तो,

एक साल में 109%,

दो साल में 1643%,

तीन साल में 2805%,

और पांच साल में 16644% तक का रिटर्न दिया है।

 

क्या आपका बेटा-दामाद या जानने वाला US में रहता है, Trump Admin भेज देगा सबको जेल, यदि नहीं किया ये काम

Pak Remittance: सिर्फ मार्च महीने में पाकिस्तान में विदेशों से आए 1,15,000 करोड़ पाक रुपये

 

 

First Published - April 14, 2025 | 6:26 PM IST

संबंधित पोस्ट