facebookmetapixel
भारत रूस से आगे भी तेल खरीदता रहेगा, ऊर्जा सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता: निर्मला सीतारमणMarket This Week: GST रिफॉर्म्स से बाजार ने ली राहत, सेंसेक्स-निफ्टी 1% से चढ़े; निवेशकों की वेल्थ ₹7.27 लाख करोड़ बढ़ी25 साल में ₹1 करोड़ का फंड! बेंगलुरु के एक 53 वर्षीय शख्स ने कम कमाई में भी कैसे बनाई इतनी बड़ी पूंजी?PM-Kisan योजना की 21वीं किस्त से कई किसान होंगे वंचित: जानें किन किसानों के खाते में नहीं गिरेंगे ₹2,000ITR Filing 2025: गलत ITR फाइल कर दिया? Revised Return और ITR-U से ऐसे करें गलती का सुधारGST कट से FMCG सेक्टर में धूम, Britannia-Nestle पर ब्रोकरेज ने जारी की नई रेटिंग‘400kg RDX के साथ शहर में घुसे 14 आतंकवादी’: आतंकी धमकी के बाद मुंबई पुलिस सतर्कफर्राटा भरने को तैयार ये हैवीवेट Auto Stock, सरकार के फैसले से ब्रोकरेज बुलिश; कहा- BUY करें, ₹17000 जाएगा भावApple की भारत में रिकॉर्डतोड़ कमाई, 2025-26 में ₹75,000 करोड़ का बेचा सामानक्या GST कटौती के बाद विदेशी निवेशक फिर भारत में झोंकेंगे पैसा? एक्सपर्ट से समझें

1:1 बोनस के बाद अब Power Company ने किया डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट

फरवरी में दिया था 1:1 बोनस, अब मिलेगा 0.20 रुपये का डिविडेंड

Last Updated- April 14, 2025 | 10:57 PM IST
Dividend stocks

हैवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट सेक्टर में काम करने वाली कंपनी Transformers and Rectifiers (India) Ltd ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 8 अप्रैल 2025 को हुई मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि 2024-25 के लिए निवेशकों को ₹0.20 प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया जाएगा। यह वही कंपनी है जिसने इसी साल फरवरी में 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे। यानी हर एक शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर दिया गया था। अब डिविडेंड की घोषणा से निवेशकों को एक और फायदा मिलेगा।

रिकॉर्ड डेट और AGM की जानकारी

कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग के ज़रिए बताया है कि डिविडेंड पाने के लिए 9 मई 2025 (शुक्रवार) को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। यानी इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वे इस डिविडेंड के पात्र माने जाएंगे। इसके साथ ही 6 मई 2025 (मंगलवार) को कट-ऑफ डेट रखा गया है, जिससे यह तय होगा कि AGM में कौन-कौन निवेशक वोटिंग में हिस्सा ले सकते हैं। कंपनी की 31वीं सालाना आम बैठक 13 मई 2025 को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और ऑडियो-विज़ुअल माध्यमों के ज़रिए होगी।

डिविडेंड का ट्रैक रिकॉर्ड

कंपनी का डिविडेंड देने का इतिहास भी लगातार रहा है। पिछले वित्त वर्ष 2024 में भी ₹0.20 का फाइनल डिविडेंड दिया गया था। उससे पहले, 2023 और 2022 में कंपनी ने ₹0.15 के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की थी। डिविडेंड के अलावा कंपनी का शेयर प्राइस भी हाल के महीनों में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। 11 अप्रैल 2025 को यह शेयर ₹544.20 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन से 5% ज्यादा है। शेयर का 52 हफ्तों का हाई ₹650.23 और लो ₹247.75 रहा है। बीते एक महीने में इस शेयर ने करीब 39% का रिटर्न दिया है। अगर लंबे समय के आंकड़ों को देखें तो,

एक साल में 109%,

दो साल में 1643%,

तीन साल में 2805%,

और पांच साल में 16644% तक का रिटर्न दिया है।

 

क्या आपका बेटा-दामाद या जानने वाला US में रहता है, Trump Admin भेज देगा सबको जेल, यदि नहीं किया ये काम

Pak Remittance: सिर्फ मार्च महीने में पाकिस्तान में विदेशों से आए 1,15,000 करोड़ पाक रुपये

 

 

First Published - April 14, 2025 | 6:26 PM IST

संबंधित पोस्ट