facebookmetapixel
AI की एंट्री से IT इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव, मेगा आउटसोर्सिंग सौदों की जगह छोटे स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट‘2025 भारत के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धियों का वर्ष रहा’, मन की बात में बोले प्रधानमंत्री मोदीकोल इंडिया की सभी सब्सिडियरी कंपनियां 2030 तक होंगी लिस्टेड, प्रधानमंत्री कार्यालय ने दिया निर्देशभारत में डायग्नॉस्टिक्स इंडस्ट्री के विस्तार में जबरदस्त तेजी, नई लैब और सेंटरों में हो रहा बड़ा निवेशजवाहर लाल नेहरू पोर्ट अपनी अधिकतम सीमा पर पहुंचेगा, क्षमता बढ़कर 1.2 करोड़ TEU होगीFDI लक्ष्य चूकने पर भारत बनाएगा निगरानी समिति, न्यूजीलैंड को मिल सकती है राहतपारेषण परिसंपत्तियों से फंड जुटाने को लेकर राज्यों की चिंता दूर करने में जुटी केंद्र सरकार2025 में AI में हुआ भारी निवेश, लेकिन अब तक ठोस मुनाफा नहीं; उत्साह और असर के बीच बड़ा अंतरवाहन उद्योग साल 2025 को रिकॉर्ड बिक्री के साथ करेगा विदा, कुल बिक्री 2.8 करोड़ के पारमुंबई एयरपोर्ट पर 10 महीने तक कार्गो उड़ान बंद करने का प्रस्वाव, निर्यात में आ सकता है बड़ा संकट

FPO की कीमत तय करने के बाद फिसला अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर

Last Updated- January 19, 2023 | 9:49 PM IST
Adani Group

अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर गुरुवार को 4.7 फीसदी टूट गया जब कंपनी ने अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (FPO) का कीमत दायरा 9 से 13 फीसदी कम तय किया। यह शेयर हालांकि थोड़ा सुधरकर 3.7 फीसदी की गिरावट के साथ 3,462 रुपये पर बंद हुआ।

अदाणी एंटरप्राइजेज ने 20,000 करोड़ रुपये के FPO का कीमत दायरा 3,112 से 3,276 रुपये प्रति शेयर तय किया है। खुदरा निवेशकों को 64 रुपये प्रति शेयर की अतिरिक्त छूट मिलेगी।

अनुवर्ती शेयर बिक्री के दौरान बिकवाली का दबाव असामान्य नहीं है क्योंकि आर्बिट्रेज ट्रेडर द्वि‍तीयक बाजार में सूचीबद्ध‍ शेयर बेचना चाहते हैं और छूट वाले शेयर के लिए आवेदन करना चाहते हैं। हालांकि आर्बिट्रेज अदाणी के एफपीओ में शायद कारगर नहीं होगा, जो 27 जनवरी को खुलकर 31 जनवरी को बंद होगा।

विश्लेषकों ने कहा कि गौतम अदाणी की अगुआई वाली फर्म ने आंशिक चुकता शेयर जारी कर रही है, जिसकी ट्रेडिंग अलग से होगी, जब तक कि यह पूर्ण चुकता शेयर नहीं बन जाता।

क्वांटिटेटिव विश्लेषक (जो ऐसी रणनीति पर क्लाइंटों को सलाह देते हैं) ने कहा, सामान्य आर्बिट्रेज रणनीति इस एफपीओ में काम नहीं करेगी। तकनीकी तौर पर आप द्वितीयक बाजार में नहीं बेच सकते और उसी शेयर के लिए एफपीओ में आवेदन नहीं कर सकते। आंशिक चुकता शेयर 18 महीने में पूर्ण चुकता शेयर में तब्दील किए जाएंगे।

पहले चरण में 10,000 करोड़ रुपये जुटाएगी अदाणी एंटरप्राइजेज

पहले चरण में अदाणी एंटरप्राइजेज 10,000 करोड़ रुपये जुटा रही है। बाकी रकम एक या अतिरिक्त चरणों में 18 महीने में निवेशकों से लिए जाएंगे। तब तक अदाणी एंटरप्राइजेज के आंशिक चुकता शेयरों की ट्रेडिंग एक्सचेंजों पर अलग से होगी, जैसा कि आरआईएल के 53,124 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू में हुआ था।

विश्लेषकों ने कहा कि अदाणी एंटरप्राइजेज के आंशिक चुकता शेयरों की ट्रेडिंग आंतरिक मूल्य के मुकाबले प्रीमियम पर तब तक होगी जब तक कि पूर्ण चुकता शेयर एफपीओ कीमत से ऊपर रहते हैं।

एक विश्लेषक ने आरआईएल के आंशिक चुकता शेयरों का हवाला दिया है, जिसकी ट्रेडिंग आंतरिक मूल्य के दोगुने पर हुई थी।

उन्होंने कहा, आंशिक चुकता शेयरों के लिए आवेदन करने वाले खुद को एफपीओ कीमत पर लॉक करेंगे और आगे का भुगतान बाद की तारीख पर होगा। ऐसे में तकनीकी तौर पर ब्याज लागत कीमत के साथ जुड़ जाएगी। आरआईएल के उलट एईएल ने आगे के चरणों के लिए तारीख का फैसला नहीं लिया है।

मुकेश अंबानी की फर्म ने राइट्स इश्यू के लिए पहले चरण में मई 2020 में सिर्फ 25 फीसदी रकम ली थी। बाकी दो चरणों मई 2021 व नवंबर 2021 मं क्रमश: 25 फीसदी व 50 फीसदी रकम ली गई थी।

एक निवेश बैंकर ने कहा, कॉल ऑप्शन की तारीख तय न करने से कंपनी के पास लचीलापन रहेगा। ऐसे में अगर पूर्ण चुकता शेयर एफपीओ कीमत से नीचे चले जाते हैं तो कंपनी कॉल ऑप्शन की तारीख आगे बढ़ा सकती है।

यह पूछे जाने पर कि 20,000 करोड़ रुपये एक बार में जुटाने के मामले में क्या उतारचढ़ाव एक चिंता थी, अदाणी समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी जुगेशइंदर सिंह ने कहा, हम अल्पावधि के उतारचढ़ाव के आधार पर फैसला नहीं ले सकते।

First Published - January 19, 2023 | 9:49 PM IST

संबंधित पोस्ट