facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

KIIT को मिला एशिया में 184वां स्थान, भारत में बना 8वां सबसे बेहतरीन विश्वविद्यालय

एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में केआईआईटी की बड़ी छलांग

Last Updated- April 29, 2025 | 10:07 PM IST
KIIT

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) की एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 जारी हो गई है। इस बार केआईआईटी (KIIT) डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया में 184वां स्थान हासिल किया है। यह पिछले साल के मुकाबले एक बड़ी छलांग है, क्योंकि 2024 में इसकी रैंक 196 थी। यानी इस साल केआईआईटी ने 12 स्थान की बढ़त बनाई है, जो इसकी वैश्विक अकादमिक पहचान में लगातार हो रही प्रगति को दर्शाता है।

इस रैंकिंग के मुताबिक, भारत में केआईआईटी आठवां सबसे अच्छा विश्वविद्यालय बनकर उभरा है — सरकारी और निजी दोनों संस्थानों को मिलाकर। यह उपलब्धि देश के कई बड़े और पुराने संस्थानों को पीछे छोड़कर हासिल की गई है। इसके साथ ही, केआईआईटी ने पूर्वी और उत्तरी भारत का सबसे हाई रैंक वाला डीम्ड विश्वविद्यालय होने का सम्मान भी बनाए रखा है। खास बात यह है कि स्पोर्ट्स साइंस विषय में केआईआईटी को भारत में दूसरा स्थान मिला है।

35 देशों के 853 विश्वविद्यालयों में हुआ मूल्यांकन

एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में 35 देशों/क्षेत्रों के 853 विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया था। रैंकिंग में विश्वविद्यालयों के शोध, पढ़ाई-लिखाई, ज्ञान का प्रसार और अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण जैसे पहलुओं का मूल्यांकन किया गया। यह मूल्यांकन 18 मानकों के आधार पर किया जाता है, जिन पर दुनियाभर के छात्र, शिक्षक, नीति-निर्माता और उद्योग जगत भरोसा करते हैं।

केआईआईटी, केआईएसएस और केआईएमएस के संस्थापक प्रोफेसर अच्युत सामंत ने इस सफलता पर सभी शिक्षकों, स्टाफ, छात्रों, पूर्व छात्रों और शुभचिंतकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, “यह रैंकिंग हमारे सामूहिक प्रयासों और मिशन-आधारित सोच का परिणाम है। यह उपलब्धि हर उस व्यक्ति की है जो हमारे मूल्यों में विश्वास करता है।”

वैश्विक मान्यता की ओर अग्रसर

केआईआईटी लगातार THE वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, QS रैंकिंग जैसे वैश्विक प्लेटफॉर्म्स में भी शामिल होता आ रहा है। इसके अलावा, इसे IET, ABET जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के मान्यता प्रमाणपत्र भी मिल चुके हैं, जो इसे वैश्विक शिक्षा में उत्कृष्टता का केंद्र बनाते हैं।

27 साल में रचा इतिहास

सबसे खास बात यह है कि केआईआईटी की स्थापना सिर्फ 27 साल पहले हुई थी और इसे डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी का दर्जा सिर्फ 21 साल पहले मिला था। इसके बावजूद इसने कई ऐसे पुराने संस्थानों को पीछे छोड़ दिया है जो 50 साल से भी अधिक समय से स्थापित हैं।

First Published - April 29, 2025 | 10:07 PM IST

संबंधित पोस्ट