facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

GST Rate Cut: ट्रैवल और हॉ​स्पिटैलिटी सेक्टर पर दिखेगा मिलाजुला असर, प्रीमियम यात्रा हुई महंगी

जीएसटी परिषद ने बुधवार को 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत के स्लैब को हटाकर दो स्लैब वाली व्यवस्था को मंजूरी दे दी

Last Updated- September 04, 2025 | 10:15 PM IST
TRAVEL AND TOURISM

उद्योग के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि जीएसटी दर में कटौती का हॉ​स्पिटैलिटी, यात्रा और पर्यटन क्षेत्र पर मिला-जुला असर होगा। 7,500 रुपये प्रति रात से कम किराये वाले होटल के कमरों के 5 प्रतिशत स्लैब (इनपुट टैक्स क्रेडिट लाभ के बिना) में आने से यात्रा को बढ़ावा मिलेगा, वहीं प्रीमियम हवाई यात्रा 18 प्रतिशत स्लैब में आने से और महंगी हो जाएगी।

जीएसटी परिषद ने बुधवार को 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत के स्लैब को हटाकर दो स्लैब वाली व्यवस्था को मंजूरी दे दी। 7,500 रुपये प्रति रात से अधिक कीमत वाले होटल के कमरे 18 प्रतिशत के स्लैब में बने रहेंगे। लेकिन इससे कम कीमत वाले कमरों पर कर की दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है।

होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने एक मीडिया नोट में कहा, ‘स्लैब की संख्या कम करने सहित संरचनात्मक सुधार समय की मांग थी और ये बदलाव स्वागत योग्य हैं। 7,500 रुपये और उससे कम किराये वाले होटल आवास पर कर की दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने से सिर्फ यात्रियों को ही कुछ राहत मिल सकती है।’

मेकमायट्रिप के सह-संस्थापक और समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राजेश मागो ने कहा, ‘जीएसटी दरों में यह बदलाव स्वागत योग्य कदम है जो न केवल डिस्क्रेशनरी खर्च बल्कि सभी क्षेत्रों में खपत को बढ़ावा देगा जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलेगा। यात्रा और पर्यटन के लिए, 7,500 रुपये से कम किराये वाले होटल के कमरों पर जीएसटी में कटौती से भारतीय यात्रियों के एक बड़े हिस्से के लिए ठहरना अधिक सस्ता हो जाएगा, जिससे घरेलू बाजार में मांग बढ़ेगी।’

भारतीय पर्यटन एवं हॉ​स्पिटैलिटी क्षेत्र महामारी के बाद से मजबूत घरेलू मांग दर्ज कर रहा है। अब इसमें और अ​धिक मजबूती आने का अनुमान है, क्योंकि मिडस्केल सेगमेंट (जिसमें आईएचसीएल के जिंजर, हिल्टन के हैम्पटन और ट्रीबो के मिडालियो जैसे ब्रांड परिचालन करते हैं) पर जीएसटी दर कटौती का सकारात्मक असर दिखेगा। विला रेंटल फर्म स्टेविस्टा के सह-संस्थापक अमित दमानी ने कहा, सरकार ने भारतीय उपभोक्ताओं को दीवाली से पहले ही तोहफा दे दिया है, जिससे मांग बढ़ेगी क्योंकि होटल और होमस्टे इसका लाभ यात्रियों को देंगे।

First Published - September 4, 2025 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट