facebookmetapixel
मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स व निफ्टी लगातार 8वें साल लाभ में रहे, आगे भी तेजी के आसारकारोबार में अस्थायी रुकावट का अर्थ कारोबारी गतिवि​धि बंद होना नहीं: सुप्रीम कोर्टएचसीएलटेक बनी सबसे तेजी से बढ़ने वाली आईटी सेवा कंपनी, दूसरी तिमाही में 4.6% वृद्धि दर्ज कीस्काई एयर को ड्रोन के जरिये 3 लाख ऑर्डर डिलिवरी की उम्मीदबाहरी वाणिज्यिक उधारी पर रिजर्व बैंक के प्रस्ताव से रियल एस्टेट की फंडिंग को मिलेगा बढ़ावा!पहली छमाही में कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री 2 फीसदी बढ़ी, LCV और MCV सेगमेंट ने किया बढ़त का नेतृत्वदीवाली पर यात्री वाहनों की बिक्री का रिकॉर्ड: मारुति, टाटा और ह्युंडै की बिक्री में 30% तक उछालEditorial: पराली जलाने की समस्या का स्थायी समाधान जरूरीकाबू में महंगाई, लेकिन कीमत चुकानी पड़ी: भारत की ‘इन्फ्लेशन जीत’ की छिपी कीमतनिजी पूंजीगत व्यय सुस्त, वेतन वृद्धि की कमी से मांग को नहीं मिल रहा सहारा

RBI की स्टडी में बड़ा खुलासा: तेज लिस्टिंग गेन के बाद गिर रहे हैं SME IPOs, SEBI लाएगी नए नियम

यह गिरावट उन आईपीओ में और ज्यादा स्पष्ट रूप से देखी गई है जिनमें खुदरा निवेशकों की मजबूत भागीदारी रही है

Last Updated- October 21, 2025 | 5:27 PM IST
SME IPO

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कर्मचारियों द्वारा तैयार एक स्टडी रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि हाल के महीनों में जारी लघु एवं मझोले उद्यमों के आईपीओ (SME IPOs) में लिस्टिंग के समय तेज बढ़त देखने को मिलती है, लेकिन कुछ ही समय में रिटर्न नेगेटिव हो जाते हैं। यह गिरावट उन आईपीओ में और ज्यादा स्पष्ट रूप से देखी गई है जिनमें खुदरा निवेशकों की मजबूत भागीदारी रही है।

SME IPOs नहीं दे पा रहें पॉजिटिव रिटर्न

स्टडी में कहा गया है कि कई एसएमई कंपनियां लिस्टिंग के बाद अपने शेयरों पर पॉजिटिव रिटर्न बनाए रखने में असफल रही हैं। इन शेयरों में खुदरा निवेशकों की बढ़ती रुचि और तेज लिस्टिंग गेन और उसके बाद गिरते दामों के इस पैटर्न ने बाजार नियामक की चिंता बढ़ा दी है। इस स्थिति को देखते हुए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने एसएमई आईपीओ बाजार में स्थिरता लाने के लिए नए नियामकीय उपायों की तैयारी शुरू कर दी है।

Also Read: संवत 2082 की अच्छी शुरुआत; बाजार हरे निशान पर बंद, जान लें टॉप लूजर और गेनर

कंपनियों के फंडामेंटल को नजरअंदाज कर रहे निवेशक

स्टडी में कहा गया है कि “कुछ शेयरों की भारी मांग और सीमित आवंटन के चलते निवेशक जब शेयर पाने की होड़ में लग जाते हैं, तो उनके दाम कृत्रिम रूप से बढ़ जाते हैं।” भाग्यश्री चट्टोपाध्याय और श्रोमोना गांगुली ने इस स्टडी रिपोर्ट को लिखा है। उन्होंने बताया कि खुदरा निवेशक तेज लिस्टिंग गेन की उम्मीद में अक्सर कंपनियों के मूलभूत पहलुओं (fundamentals) को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे शेयरों का मूल्यांकन (valuation) वास्तविक से कहीं अधिक बढ़ जाता है।

20% शेयरों का P/E रेश्यो काफी ज्यादा

स्टडी के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2025 में लिस्टेड 100 एसएमई कंपनियों के प्राइस-टू-अर्निंग (P/E) रेश्यो की तुलना उनके संबंधित उद्योगों के औसत से करने पर कई शेयरों में ओवर वैल्यूएशन (अधिक मूल्यांकन) के संकेत मिले हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि लगभग 20 फीसदी शेयरों का पी/ई रेश्यो अपने उद्योग साथियों की तुलना में काफी अधिक गुना पाया गया है।

Also Read: Gold-Silver Price: संवत 2082 के पहले दिन सस्ता हुआ सोना-चांदी, चेक करें ताजा भाव

निवेशक अच्छी तरह से करें जांच-पड़ताल

स्टडी में कहा गया है कि, “एसएमई आईपीओ (SME IPOs) अनुकूल परिस्थितियों में अच्छे रिटर्न दे सकते हैं, लेकिन मंदी के दौरान इनमें उच्च अस्थिरता और जोखिम रहता है, इसलिए सावधानीपूर्वक जांच-पड़ताल (due diligence) बेहद जरूरी है। निवेशकों को निवेश करने से पहले कंपनी के मूलभूत पहलू (fundamentals), विकास की संभावनाओं (growth prospects) और जोखिम कारकों (risk factors) का ध्यानपूर्वक मूल्यांकन करना चाहिए।”

स्टडी के अनुसार, भारत में एसएमई आईपीओ बाजार ने वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2025 में खुदरा निवेशकों की भागीदारी और अनुकूल बाजार भावना के चलते मजबूत तेजी देखी।

SME IPOs का कैसा रहा है हाल?

आंकड़ों के अनुसार, अपनी स्थापना के बाद से BSE और NSE के SME सेगमेंट में गतिविधियों में व्यापक रूप से वृद्धि देखी गई है, सिवाय 2018-2021 के दौरान देखी गई एक संक्षिप्त मंदी के दौर के। लिस्टिंग वित्त वर्ष 2012 में ₹7.25 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2017 में ₹824.64 करोड़ हो गई। वित्त वर्ष 2018 में, जारी किए गए शेयरों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई और कुल ₹2,213.39 करोड़ हो गए। बाद के वर्षों में उतार-चढ़ाव रहा, और महामारी के कारण वित्त वर्ष 20 और वित्त वर्ष 21 में गतिविधि कम रही।

हालांकि, महामारी के बाद आर्थिक सुधार के साथ, कई SMEs ने पूंजी बाजार में प्रवेश किया। वित्त वर्ष 2024 में तेजी आई, जिसमें 204 नए इश्यू खुले और कुल ₹5,971.19 करोड़ का फंड जुटाया गया।

एसएमई आईपीओ में इस तेजी का मुख्य कारण खुदरा निवेशकों की मजबूत रुचि है।

Also Read: 2025 में कौन-सा Gold ETF देगा सबसे ज्यादा रिटर्न? एक्सपर्ट ने दिए टिप्स

भारतीय शेयर बाजार में अब युवाओं का दबदबा

स्टडी में खुलासा हुआ है कि, “भारतीय शेयर बाजार अब युवाओं के दबदबे में है, जिनकी उम्र 30 वर्ष से कम है। मार्च 2019 में यह उम्र समूह कुल निवेशक आधार का केवल 22.6 फीसदी था। जुलाई 2025 तक इसका हिस्सा बढ़कर 38.9 फीसदी हो गया, जो शेयर बाजार में युवाओं की भागीदारी में तेजी को दर्शाता है।”

स्टडी ने एक और महत्वपूर्ण ट्रेड उजागर किया है। वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2025 में SME आईपीओ बाजार में दोनों वर्षों में नए पूंजी इश्यू (fresh capital issue) का वर्चस्व देखा गया, जो कुल इश्यू का 90 फीसदी से ज्यादा था। इसका मतलब है कि कंपनियां ग्रोथ और ऑपरेशन संबंधी जरूरतों के लिए फंड जुटा रही हैं, न कि मौजूदा शेयरधारकों को बाहर निकलने का मौका देने के लिए।

SMEs कंपनियां क्यों ला रही आईपीओ?

स्टडी के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2025 में SMEs द्वारा फंड जुटाने का प्रमुख कारण पूंजी बढ़ाना या वर्किंग कैपिटल की जरूरतें थी। इसका मतलब है कि कंपनियां लिक्विडिटी सुधारने और संचालन संबंधी आवश्यकताओं के लिए पर्याप्त फंड सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। स्टडी में कहा गया कि दूसरा सबसे बड़ा उद्देश्य विस्तार, नए प्रोजेक्ट या प्लांट और मशीनरी में निवेश था, जो विकास और क्षमता निर्माण पर जोर को दर्शाता है।

Also Read: Crude Oil: रूसी तेल पर सख्ती, तो रिलायंस ने अपनाया नया रास्ता – पश्चिम एशिया से खरीदा 25 लाख बैरल

स्टडी में यह भी बताया गया कि सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए आवंटित फंड ने कंपनियों को विविध व्यावसायिक जरूरतों (miscellaneous business needs) के लिए लचीलापन प्रदान किया, जबकि एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण हिस्सा फाइनैंशियल लीवरेज कम करने के लिए इस्तेमाल हुआ, जो फंडिंग स्रोतों को डायवर्स बनाने के प्रयासों को उजागर करता है।

First Published - October 21, 2025 | 5:04 PM IST

संबंधित पोस्ट