facebookmetapixel
₹546 करोड़ जब्ती पर बड़ा मोड़, अवधूत साठे की याचिका पर SAT में 9 जनवरी को सुनवाईकम रिस्क में नियमित आमदनी? कैसे चुनें बेहतर फिक्स्ड इनकम म्युचुअल फंडIPO की राह पर अदाणी एयरपोर्ट्स, 2030 तक ₹1 लाख करोड़ निवेश का प्लानइंडसइंड बैंक की अकाउंटिंग गड़बड़ियों पर SFIO की सख्ती, बैंक अधिकारियों से हुई पूछताछ20% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ ICICI Pru AMC, ब्रोकरेज ने दिए ₹3,000 से ज्यादा के टारगेटहाइप टूटी, हकीकत सामने आई! 2025 के IPO बाजार की कड़वी सच्चाइयांICICI Prudential AMC की दमदार लिस्टिंग, निवेशकों को मिला 20% का लिस्टिंग गेनफूड डिलिवरी प्लेटफॉर्मों ने दिए 13.7 लाख रोजगार, 12.3% CAGR से बढ़ रहा सेक्टरमहत्त्वपूर्ण बिजली उपकरणों के घरेलू उत्पादन की तैयारीनया बीमा संशोधन विधेयक का होगा असर! ज्यादा कमीशन वाले एजेंटों का घटेगा भुगतान

20% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ ICICI Pru AMC, ब्रोकरेज ने दिए ₹3,000 से ज्यादा के टारगेट

IPO को मिला 39 गुना सब्सक्रिप्शन, सेंट्रम, Equirus और PL Capital ने शेयर पर BUY की सलाह दी

Last Updated- December 19, 2025 | 12:32 PM IST
ICICI Prudential AMC share price

ICICI Prudential AMC IPO Listing: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (ICICI Prudential AMC) के शेयरों ने शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत की है। कंपनी का IPO बीएसई और एनएसई पर करीब 20 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। IPO का इश्यू प्राइस ₹2,165 तय किया गया था। बीएसई पर शेयर ₹2,606.20 और एनएसई पर ₹2,600 के भाव पर लिस्ट हुआ।

ICICI Prudential AMC IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

ICICI Prudential AMC के IPO को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। यह इश्यू कुल मिलाकर करीब 39 गुना सब्सक्राइब हुआ और इसमें लगभग ₹3 लाख करोड़ की बोलियां आईं। सबसे ज्यादा मांग संस्थागत निवेशकों की ओर से रही। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी को 124 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि हाई नेटवर्थ निवेशकों (HNI) की कैटेगरी 22 गुना और रिटेल निवेशकों की कैटेगरी 2.5 गुना सब्सक्राइब हुई।

मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के चीफ रिसर्च ऑफिसर डॉ. रवि सिंह का कहना है कि ICICI प्रूडेंशियल AMC ने शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की है। इसका शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब 20% ऊपर लिस्ट हुआ, जिससे निवेशकों की मजबूत रुचि साफ दिखाई देती है। डॉ. रवि सिंह ने कहा कि ICICI ग्रुप का मजबूत नाम, कंपनी का भरोसेमंद बिजनेस मॉडल और मुयूचुअल फंड इंडस्ट्री में इसकी बेहतर स्थिति निवेशकों का भरोसा बढ़ाती है। बड़े निवेशकों की भागीदारी भी कंपनी की मजबूती को दिखाती है।

उन्होंने बताया कि ICICI AMC के पास इक्विटी, डेट और पैसिव फंड जैसे अलग-अलग प्रोडक्ट्स हैं, जिससे कंपनी को लंबे समय में फायदा मिल सकता है। SIP और म्युचुअल फंड में बढ़ती भागीदारी से इस सेक्टर का भविष्य अच्छा है।

डॉ. सिंह के मुताबिक, कंपनी का मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और मुनाफे पर फोकस इसे लंबे समय में अच्छी ग्रोथ देने वाली कंपनी बना सकता है। हालांकि आगे की तेजी के लिए AUM की लगातार बढ़त, बाजार की स्थिरता और खर्च पर नियंत्रण जरूरी रहेगा। लंबे समय के निवेशकों के लिए ICICI प्रूडेंशियल AMC भारत की वेल्थ क्रिएशन यात्रा में एक मजबूत मौका हो सकती है।

ब्रोकरेज हाउस की राय: BUY की सलाह

ब्रोकरेज हाउस सेंट्रम (Centrum) ने ICICI Prudential AMC पर कवरेज शुरू करते हुए शेयर पर BUY रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस ₹3,181 रखा है, जो इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 47 फीसदी का संभावित रिटर्न दिखाता है। सेंट्रम के मुताबिक, ICICI Prudential AMC भारत के म्युचुअल फंड सेक्टर की मजबूत ग्रोथ का बड़ा फायदा उठाने की स्थिति में है। कंपनी देश की दूसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है और एक्टिव म्युचुअल फंड्स में इसकी मजबूत पकड़ है।

ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) में आने वाले सालों में अच्छी बढ़त देखने को मिल सकती है। FY25 से FY28 के बीच कंपनी का मुनाफा (PAT) करीब 15 फीसदी सालाना दर से बढ़ने का अनुमान है।

Equirus Securities भी ICICI Prudential AMC Stock पर बुलिश

Equirus Securities ने भी ICICI Prudential AMC पर भरोसा जताया है। ब्रोकरेज ने शेयर को ‘Long’ रेटिंग दी है और ₹2,900 का टारगेट प्राइस रखा है, जो इश्यू प्राइस से करीब 34 फीसदी ऊपर है। Equirus के मुताबिक, कंपनी म्युचुअल फंड इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में शामिल है और FY25 में इसका नेट प्रॉफिट मार्केट शेयर 17.4 फीसदी रहा।

ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY25 से FY28 के बीच कंपनी की आमदनी और मुनाफा करीब 16 फीसदी CAGR से बढ़ सकता है। इसके अलावा, कंपनी के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट में भी इस अवधि में लगभग 18.6 फीसदी सालाना की दर से बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

PL Capital की भी खरीदने की सलाह

ब्रोकरेज हाउस PL Capital ने भी ICICI Prudential AMC पर कवरेज शुरू करते हुए शेयर पर BUY रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस ₹3,000 रखा है, जो इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 39 फीसदी ज्यादा है। PL Capital का कहना है कि कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मजबूत है और इसका बिजनेस मॉडल काफी विविध है, जिससे आगे चलकर कंपनी को बेहतर वैल्यूएशन मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई राय ब्रोकरेज की है। बिज़नेस स्टैंडर्ड इन विचारों से सहमत होना जरूरी नहीं समझता और निवेश से पहले पाठकों को अपनी समझ से फैसला करने की सलाह देता है।

First Published - December 19, 2025 | 11:30 AM IST

संबंधित पोस्ट