facebookmetapixel
मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स व निफ्टी लगातार 8वें साल लाभ में रहे, आगे भी तेजी के आसारकारोबार में अस्थायी रुकावट का अर्थ कारोबारी गतिवि​धि बंद होना नहीं: सुप्रीम कोर्टएचसीएलटेक बनी सबसे तेजी से बढ़ने वाली आईटी सेवा कंपनी, दूसरी तिमाही में 4.6% वृद्धि दर्ज कीस्काई एयर को ड्रोन के जरिये 3 लाख ऑर्डर डिलिवरी की उम्मीदबाहरी वाणिज्यिक उधारी पर रिजर्व बैंक के प्रस्ताव से रियल एस्टेट की फंडिंग को मिलेगा बढ़ावा!पहली छमाही में कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री 2 फीसदी बढ़ी, LCV और MCV सेगमेंट ने किया बढ़त का नेतृत्वदीवाली पर यात्री वाहनों की बिक्री का रिकॉर्ड: मारुति, टाटा और ह्युंडै की बिक्री में 30% तक उछालEditorial: पराली जलाने की समस्या का स्थायी समाधान जरूरीकाबू में महंगाई, लेकिन कीमत चुकानी पड़ी: भारत की ‘इन्फ्लेशन जीत’ की छिपी कीमतनिजी पूंजीगत व्यय सुस्त, वेतन वृद्धि की कमी से मांग को नहीं मिल रहा सहारा

Gold-Silver Price: संवत 2082 के पहले दिन सस्ता हुआ सोना-चांदी, चेक करें ताजा भाव

सोना 271 रुपये और चांदी 327 रुपये सस्ती हुई। दोनों कीमती धातुओं के भाव में आई हल्की गिरावट से ग्राहकों को थोड़ी राहत मिली

Last Updated- October 21, 2025 | 4:28 PM IST
Gold and Silver Price

Gold-Silver Price Samvat 2082: संवत 2082 के पहले दिन सोने-चांदी की कीमतों में सुस्ती देखने को मिली। सोना 271 रुपये और चांदी 327 रुपये सस्ती हुई। दोनों कीमतीं धातुओं के भाव में आई हल्की गिरावट से ग्राहकों को थोड़ी राहत मिली। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस सप्ताह सोने की कीमतें स्थिर रह सकती है या फिर उनमें हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है। उनका मानना है कि हाल की रिकॉर्ड तोड़ तेजी बहुत ज्यादा खिंच गई है और त्योहारी सीजन के बाद भौतिक मांग में गिरावट आई है।

सोने की कीमतों में आई गिरावट

सोने के वायादा भाव की शुरुआत मंगलवार को गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 71 रुपये की गिरावट के साथ 1,28,200 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,28,271 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 271 रुपये की गिरावट के साथ 1,28,000 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,29,482 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,26,900 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।

Also Read: संवत 2082 की अच्छी शुरुआत; बाजार हरे निशान पर बंद, जान लें टॉप लूजर और गेनर

चांदी की चमक भी फीकी पड़ी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। हालांकि चांदी अपनी बढ़त को बरकरार रखने में सफल नहीं रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट मंगलवार को 4,624 रुपये की तेजी के साथ 1,54,951 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,50,327 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 327 रुपये की तेजी के साथ 1,50,000 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,55,254 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,48,508 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।

सोने की कीमतों में सुधार की उम्मीद

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस एवं मुद्रा शोध के उपाध्यक्ष प्रणव मेर ने कहा, “सोने की कीमतों में कुछ सुधार देखने को मिल सकता है, क्योंकि मौजूदा कारक पहले ही कीमतों को बढ़ा चुके है और सप्ताह के मध्य के बाद भौतिक मांग कम हो जाती है।”

उन्होंने आगे कहा कि ट्रेडर्स महत्वपूर्ण वैश्विक संकेतकों पर नजर रखेंगे, जिनमें चीन के आंकड़े, ब्रिटेन के महंगाई, विभिन्न क्षेत्रों से पीएमआई के अस्थायी डेटा, अमेरिका की उपभोक्ता आत्मविश्वास रिपोर्ट और फेड की टिप्पणियां शामिल हैं, जो 28-29 अक्टूबर की बैठक से पहले महत्वपूर्ण होंगी।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published - October 21, 2025 | 3:25 PM IST

संबंधित पोस्ट