facebookmetapixel
Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमानासावधान! पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर हो रही बड़ी ठगी, ‘रिफंड’ के कॉल आए तो हो जाएं सचेत₹190 तक जाएगा अदाणी का यह शेयर, 40% उछल सकता है दाम; 150 रुपये से कम है शेयर भाव‘सिल्वर बेचना होगी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल’, रिच डैड पुअर डैड के लेखक कियोसाकी ने ऐसा क्यों कहा?2011 का दौर खत्म, 2024 से तय होगी महंगाई, जानिए नई CPI में क्या बदलेगाLTCG खत्म करने का सही समय! रुपये की कमजोरी और FPI पलायन से क्या बढ़ रहा दबाव?Auto stocks: तेजी के बीच ऑटो सेक्टर में कौन मारेगा बाजी? मोतीलाल ओसवाल ने बताए अपने टॉप पिक्सBudget 2026: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें ट्रेडिंग? 1 फरवरी के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई स्ट्रेटेजीबजट से एक दिन पहले क्यों लुढ़क गया शेयर बाजार?Indian Equities: 14 साल में सबसे कम भरोसा, भारत से क्यों दूर हो रहे हैं विदेशी निवेशक?

संवत 2082 की अच्छी शुरुआत; बाजार हरे निशान पर बंद, जान लें टॉप लूजर और गेनर

सेंसेक्स 62.97 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 84,426.34 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 25.45 अंकों की बढ़त दर्ज करते हुए 25,868.6 पर बंद हुआ।

Last Updated- October 21, 2025 | 3:09 PM IST
Stock Market diwali Muhurat Trading 2025

Muhurat Trading 2025: दिवाली के मौके पर हुए मूहूर्त ट्रेडिंग सत्र 2025 के बाद बाजार हरे निशान में बंद हुआ। निवेशकों ने नए संवत वर्ष 2082 की शुरुआत पॉजिटिव अंदाज में की। सेंसेक्स 62.97 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 84,426.34 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 25.45 अंकों की बढ़त दर्ज करते हुए 25,868.6 पर बंद हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 65.05 अंक चढ़कर 59,409.55 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 94.50 अंक बढ़कर 18,300.65 पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी आईटी 7.15 अंकों की तेजी के साथ 35,299.75 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बैंक 26 अंकों की गिरावट के साथ 58,007.20 पर बंद हुआ।

निवेशकों की खरीदारी खासकर मीडिया, मेटल और फार्मा शेयरों में केंद्रित रही, जो आज के टॉप गेनर सेक्टर साबित हुए। वहीं, रियल्टी और फार्मा सेक्टर में हल्की गिरावट देखने को मिली।

मुहूर्त ट्रेडिंग टॉप गेनर (Top Gainers):

बाजार में आज सबसे ज्यादा तेजी बजाज फिनसर्व में देखने को मिली, जो 1.11% बढ़कर ₹2,163.15 पर बंद हुआ। इन्फोसिस का शेयर 0.72% की बढ़त के साथ ₹1,472.00 पर पहुंचा। एक्सिस बैंक में भी तेजी रही और यह 0.64% की बढ़त के साथ ₹1,234.00 पर बंद हुआ। महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर में 0.60% की बढ़त दर्ज की गई, जबकि टाटा मोटर्स 0.55% की तेजी के साथ ₹401.90 पर बंद हुआ। बैंकिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर स्टॉक्स में भी सुधार देखा गया। एचडीएफसी बैंक 0.40% ऊपर रहकर ₹1,007.30, पावर ग्रिड 0.38% बढ़कर ₹288.80, और एलएंडटी (L&T) 0.34% की बढ़त के साथ ₹3,887.00 पर बंद हुए। इसी तरह अदाणी पोर्ट्स 0.28%, बीईएल 0.26%, और एसबीआई 0.07% की हल्की तेजी के साथ बंद हुए। सन फार्मा 0.09% ऊपर रहकर ₹1,699.00, जबकि टेक महिंद्रा 0.12% बढ़कर ₹1,446.50 पर पहुंचा।

मुहूर्त ट्रेडिंग टॉप लूजर (Top Losers):

दूसरी ओर, कुछ बड़े शेयरों में हल्की गिरावट देखने को मिली। रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.11% गिरकर ₹2,146.15 पर बंद हुई, जबकि आईटीसी में भी 0.11% की कमजोरी दर्ज की गई और यह ₹412.50 पर बंद हुआ। अल्ट्राटेक सीमेंट 0.21% गिरकर ₹12,310.00 पर बंद हुआ, वहीं एशियन पेंट्स 0.22% और टीसीएस 0.23% नीचे रहे। भारती एयरटेल 0.39% की गिरावट के साथ ₹2,043.35 पर बंद हुआ। मारुति सुजुकी 0.46% टूटी और ₹16,346.05 पर रही। आईसीआईसीआई बैंक 0.63% फिसलकर ₹1,382.20, जबकि एचसीएल टेक 0.65% की गिरावट के साथ ₹1,486.00 पर बंद हुआ। कोटक महिंद्रा बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली, जो 0.72% टूटकर ₹2,192.95 पर बंद हुआ।

First Published - October 21, 2025 | 2:01 PM IST

संबंधित पोस्ट