facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी

संवत 2082 की अच्छी शुरुआत; बाजार हरे निशान पर बंद, जान लें टॉप लूजर और गेनर

सेंसेक्स 62.97 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 84,426.34 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 25.45 अंकों की बढ़त दर्ज करते हुए 25,868.6 पर बंद हुआ।

Last Updated- October 21, 2025 | 3:09 PM IST
Stock Market diwali Muhurat Trading 2025

Muhurat Trading 2025: दिवाली के मौके पर हुए मूहूर्त ट्रेडिंग सत्र 2025 के बाद बाजार हरे निशान में बंद हुआ। निवेशकों ने नए संवत वर्ष 2082 की शुरुआत पॉजिटिव अंदाज में की। सेंसेक्स 62.97 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 84,426.34 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 25.45 अंकों की बढ़त दर्ज करते हुए 25,868.6 पर बंद हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 65.05 अंक चढ़कर 59,409.55 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 94.50 अंक बढ़कर 18,300.65 पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी आईटी 7.15 अंकों की तेजी के साथ 35,299.75 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बैंक 26 अंकों की गिरावट के साथ 58,007.20 पर बंद हुआ।

निवेशकों की खरीदारी खासकर मीडिया, मेटल और फार्मा शेयरों में केंद्रित रही, जो आज के टॉप गेनर सेक्टर साबित हुए। वहीं, रियल्टी और फार्मा सेक्टर में हल्की गिरावट देखने को मिली।

मुहूर्त ट्रेडिंग टॉप गेनर (Top Gainers):

बाजार में आज सबसे ज्यादा तेजी बजाज फिनसर्व में देखने को मिली, जो 1.11% बढ़कर ₹2,163.15 पर बंद हुआ। इन्फोसिस का शेयर 0.72% की बढ़त के साथ ₹1,472.00 पर पहुंचा। एक्सिस बैंक में भी तेजी रही और यह 0.64% की बढ़त के साथ ₹1,234.00 पर बंद हुआ। महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर में 0.60% की बढ़त दर्ज की गई, जबकि टाटा मोटर्स 0.55% की तेजी के साथ ₹401.90 पर बंद हुआ। बैंकिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर स्टॉक्स में भी सुधार देखा गया। एचडीएफसी बैंक 0.40% ऊपर रहकर ₹1,007.30, पावर ग्रिड 0.38% बढ़कर ₹288.80, और एलएंडटी (L&T) 0.34% की बढ़त के साथ ₹3,887.00 पर बंद हुए। इसी तरह अदाणी पोर्ट्स 0.28%, बीईएल 0.26%, और एसबीआई 0.07% की हल्की तेजी के साथ बंद हुए। सन फार्मा 0.09% ऊपर रहकर ₹1,699.00, जबकि टेक महिंद्रा 0.12% बढ़कर ₹1,446.50 पर पहुंचा।

मुहूर्त ट्रेडिंग टॉप लूजर (Top Losers):

दूसरी ओर, कुछ बड़े शेयरों में हल्की गिरावट देखने को मिली। रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.11% गिरकर ₹2,146.15 पर बंद हुई, जबकि आईटीसी में भी 0.11% की कमजोरी दर्ज की गई और यह ₹412.50 पर बंद हुआ। अल्ट्राटेक सीमेंट 0.21% गिरकर ₹12,310.00 पर बंद हुआ, वहीं एशियन पेंट्स 0.22% और टीसीएस 0.23% नीचे रहे। भारती एयरटेल 0.39% की गिरावट के साथ ₹2,043.35 पर बंद हुआ। मारुति सुजुकी 0.46% टूटी और ₹16,346.05 पर रही। आईसीआईसीआई बैंक 0.63% फिसलकर ₹1,382.20, जबकि एचसीएल टेक 0.65% की गिरावट के साथ ₹1,486.00 पर बंद हुआ। कोटक महिंद्रा बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली, जो 0.72% टूटकर ₹2,192.95 पर बंद हुआ।

First Published - October 21, 2025 | 2:01 PM IST

संबंधित पोस्ट