facebookmetapixel
मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स व निफ्टी लगातार 8वें साल लाभ में रहे, आगे भी तेजी के आसारकारोबार में अस्थायी रुकावट का अर्थ कारोबारी गतिवि​धि बंद होना नहीं: सुप्रीम कोर्टएचसीएलटेक बनी सबसे तेजी से बढ़ने वाली आईटी सेवा कंपनी, दूसरी तिमाही में 4.6% वृद्धि दर्ज कीस्काई एयर को ड्रोन के जरिये 3 लाख ऑर्डर डिलिवरी की उम्मीदबाहरी वाणिज्यिक उधारी पर रिजर्व बैंक के प्रस्ताव से रियल एस्टेट की फंडिंग को मिलेगा बढ़ावा!पहली छमाही में कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री 2 फीसदी बढ़ी, LCV और MCV सेगमेंट ने किया बढ़त का नेतृत्वदीवाली पर यात्री वाहनों की बिक्री का रिकॉर्ड: मारुति, टाटा और ह्युंडै की बिक्री में 30% तक उछालEditorial: पराली जलाने की समस्या का स्थायी समाधान जरूरीकाबू में महंगाई, लेकिन कीमत चुकानी पड़ी: भारत की ‘इन्फ्लेशन जीत’ की छिपी कीमतनिजी पूंजीगत व्यय सुस्त, वेतन वृद्धि की कमी से मांग को नहीं मिल रहा सहारा

Core sector growth: 8 बुनियादी उद्योगों की सितंबर में वृद्धि दर 3% रही, 3 महीने के निचले स्तर पर आई

ढांचागत क्षेत्रों की वृद्धि दर सालाना आधार पर सुधरी है लेकिन मासिक आधार पर इसमें सुस्ती दर्ज की गई है

Last Updated- October 21, 2025 | 7:21 PM IST
Core Sector Growth

Core sector growth: देश के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर सितंबर, 2025 में तीन फीसदी रही। यह इसका तीन महीने का निचला स्तर है। मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। ढांचागत क्षेत्रों की वृद्धि दर सालाना आधार पर सुधरी है लेकिन मासिक आधार पर इसमें सुस्ती दर्ज की गई है। अगस्त महीने में इन प्रमुख उद्योगों का उत्पादन 6.5 फीसदी बढ़ा था, जबकि पिछले साल सितंबर में यह वृद्धि 2.4 फीसदी दर्ज की गई थी।

8 बुनियादी उद्योगों की वृद्धि 3 महीने के निचले स्तर पर

इस वर्ष सितंबर में, इन आठ प्रमुख सेक्टरों की वृद्धि पिछले तीन महीनों में सबसे कम रही, जिसका कारण कोयला, क्रूड ऑयल, रिफाइनरी उत्पाद और नेचुरल गैस के उत्पादन में गिरावट था।

साथ ही, उर्वरक और सीमेंट का उत्पादन इस महीने में धीमा होकर क्रमशः 1.6 फीसदी और 5.3 फीसदी रह गया, जबकि सितंबर 2024 में यह क्रमशः 1.9 फीसदी और 7.6 फीसदी था। हालांकि, स्टील और बिजली का उत्पादन सालाना आधार पर सितंबर में क्रमशः 14.1 फीसदी और 2.1 फीसदी बढ़ा।

Also Read: Diwali 2025 Sales: दिवाली पर बना नया कीर्तिमान, बिक्री ₹6.05 लाख करोड़ तक पहुंची, बाजार में “वोकल फॉर लोकल” की गूंज

इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) के दौरान इन आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर गिरकर 2.9 फीसदी पर आ गई। पिछली वर्ष की समान अवधि में यह 4.3 फीसदी थी।

इस वृद्धि दर का देश के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) पर प्रभाव पड़ता है, क्योंकि सूचकांक में शामिल वस्तुओं के भार में इन प्रमुख उद्योगों का योगदान 40.27 फीसदी है।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published - October 21, 2025 | 7:07 PM IST

संबंधित पोस्ट