facebookmetapixel
Editorial: वैश्विक व्यापार में उथल-पुथल, भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अहम मोड़भारत की एफडीआई कहानी: विदेशी निवेशकों को लुभा सकते है हालिया फैक्टर और मार्केट सुधारभारत की हवा को साफ करना संभव है, लेकिन इसके लिए समन्वित कार्रवाई जरूरीLuxury Cars से Luxury Homes तक, Mercedes और BMW की भारत में नई तैयारीFiscal Deficit: राजकोषीय घाटा नवंबर में बजट अनुमान का 62.3% तक पहुंचाAbakkus MF की दमदार एंट्री: पहली फ्लेक्सी कैप स्कीम के NFO से जुटाए ₹2,468 करोड़; जानें कहां लगेगा पैसाYear Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरू

Trump Tariffs का असर: कंपनियों पर $1.2 ट्रिलियन का अतिरिक्त बोझ, इसका असर ग्राहकों पर पड़ेगा

2025 में अमेरिकी टैरिफ से कंपनियों पर 1.2 ट्रिलियन डॉलर का अतिरिक्त खर्च आया, जिससे अधिकांश लागत उपभोक्ताओं पर ऊंची कीमतों के रूप में डाली गई

Last Updated- October 20, 2025 | 4:18 PM IST
Donald Trump
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप | फाइल फोटो

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के लगाए टैरिफ कंपनियों के लिए बड़ा सिरदर्द बन गए हैं। S&P ग्लोबल की एक नई रिपोर्ट बताती है कि 2025 में ये टैरिफ कंपनियों को कम से कम 1.2 ट्रिलियन डॉलर का अतिरिक्त खर्चा कराएंगे। इस बोझ का ज्यादातर हिस्सा ग्राहकों पर पड़ेगा। रिपोर्ट पिछले हफ्ते जारी हुई है।

S&P ने अपनी जनवरी की अनुमान को बदला है। अब S&P का कहना है कि इस साल कंपनियों के कुल खर्च 53 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है। फॉर्च्यून ने इसकी रिपोर्ट की है। रिपोर्ट में लिखा है कि कंपनियों की कमाई की उम्मीद बढ़ी है, लेकिन मुनाफे की उम्मीद घटी है। इससे मार्जिन में 64 बेसिस पॉइंट की कमी आई है। ये आंकड़े 15 हजार सेल-साइड एनालिस्ट्स से लिए गए हैं, जो S&P कैपिटल आईक्यू और विजिबल अल्फा से जुड़े हैं।

अगर ये ट्रेंड उन कंपनियों पर भी लागू होता है जिन्हें सेल-साइड कवरेज नहीं मिलता, तो मुनाफे में कुल नुकसान 1.2 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हो सकता है।

टैरिफ का असर कहां-कहां?

ये ट्रिलियन डॉलर का दबाव कई वजहों से आ रहा है। टैरिफ और ट्रेड बैरियर सप्लाई चेन पर टैक्स की तरह काम करते हैं। ये पैसा सरकारों को जाता है। इसके अलावा लॉजिस्टिक्स में देरी और माल ढुलाई का खर्च बढ़ जाता है। मजदूरी में महंगाई और ऊर्जा की कीमतें बढ़ने से पैसा मजदूरों और उत्पादकों को चला जाता है। एआई इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे कैपिटल खर्च बढ़ने से कंपनियों का कैश फ्लो निवेश की तरफ जाता है।

रिपोर्ट कहती है कि ये सब मिलकर कॉरपोरेट मुनाफे से पैसा मजदूरों, सप्लायरों, सरकारों और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेशकों को ट्रांसफर कर रहे हैं। कुल खर्च में से दो-तिहाई हिस्सा ग्राहकों पर पड़ेगा, ऊंची कीमतों के जरिए। बाकी एक-तिहाई, यानी 315 बिलियन डॉलर, कंपनियां खुद झेलेंगी, कम मुनाफे के रूप में।

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि असली उत्पादन घट रहा है। ऐसे में ग्राहक ज्यादा पैसे देकर कम सामान पा रहे हैं। ये दो-तिहाई हिस्सा उनके बोझ का न्यूनतम अनुमान है।

Also Read: भारत ने अमेरिका के 50% टैरिफ पर सतर्क रुख अपनाया, निर्यातकों के लिए राहत पैकेज पर विचार जारी

ट्रंप की टीम से मिली-जुली राय

ट्रंप द्वारा नियुक्त फेडरल रिजर्व गवर्नर क्रिस्टोफर वॉलर ने हाल ही में कहा कि टैरिफ से महंगाई का असर मामूली है। ये ज्यादातर अमीर घरानों पर पड़ता है, क्योंकि उनका खर्च कुल खपत का बड़ा हिस्सा है। लेकिन टीएस लोम्बार्ड के एनालिस्ट्स की राय अलग है। वो कहते हैं कि अमीर लोग ज्यादातर बच जाते हैं, जबकि कम और मध्यम आय वाले परिवार सबसे ज्यादा दबाव झेलते हैं। फॉर्च्यून ने ये खबर दी है।

इस साल की शुरुआत में ट्रंप सरकार ने अमेरिका में आने वाले सभी सामानों पर 10 प्रतिशत ड्यूटी लगा दी। उसके बाद कई देशों पर जवाबी टैरिफ लगाए गए। भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ है, जिसमें 25 प्रतिशत जवाबी है और बाकी रूसी तेल आयात करने के लिए।

भारत में क्या असर?

भारत में ये टैरिफ कई इंडस्ट्रीज को चोट पहुंचाएंगे। टेक्सटाइल, डायमंड और सीफूड जैसे सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। कई कंपनियां अब दूसरे देशों में एक्सपोर्ट पार्टनर ढूंढ रही हैं। साथ ही घरेलू डिमांड बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं।

First Published - October 20, 2025 | 4:18 PM IST

संबंधित पोस्ट