PM Kisan 21st Installment: धनतेरस से दिवाली का त्योहार शुरू हो चुका है और ऐसे में देश भर के करोड़ों किसानों को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना की अगली किस्त जल्द उनके खाते में पहुंचेगी। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार जल्द ही योजना की 21वीं किस्त जारी कर सकती है, जो हर बार की तरह ₹2000 की होगी।
पीएम किसान योजना के अंतर्गत योग्य किसानों को हर वर्ष 6000 रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं। सरकार अब तक 20 किस्तें जारी कर चुकी है, और अब किसान 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, जो माना जा रहा है कि दिवाली से पहले आ सकती है।
कई किसानों का भुगतान इसलिए रुक जाता है क्योंकि मोबाइल नंबर या बैंक डिटेल्स अपडेट नहीं होतीं। अगर OTP नहीं पहुंचता या जानकारी गलत होती है तो किस्त रोक दी जाती है। इसलिए अपनी डिटेल्स तुरंत अपडेट कर लें।
pmkisan.gov.in वेबसाइट खोलें
Farmer Corner में जाएँ और Update Mobile Number चुनें
आधार नंबर दर्ज करें और OTP वेरिफाई करें
नया मोबाइल नंबर डालकर सेव कर दें
ध्यान रखें – मोबाइल नंबर वही होना चाहिए जो आधार से लिंक हो।
pmkisan.gov.in पर जाएं
Beneficiary Status पर क्लिक करें
आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर डालें
सबमिट करते ही पिछली किस्तों और अगली किस्त की स्थिति दिख जाएगी
वेबसाइट पर जाएं और e-KYC लिंक पर क्लिक करें
आधार नंबर दर्ज करें
OTP वेरिफाई करें
आपका e-KYC पूरा हो जाएगा
सरकार कभी भी WhatsApp या SMS के जरिए लिंक भेजकर जानकारी अपडेट करने को नहीं कहती। अगर ऐसा कोई मैसेज आए तो किसी लिंक पर क्लिक न करें।
किसी समस्या के लिए आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: 155261 / 011-24300606