facebookmetapixel
सोने-चांदी का कमाल! Edelweiss के इस फंड ने ₹10,000 मंथली SIP से 3 साल में बनाया ₹6.36 लाख का फंडप्रधानमंत्री मोदी ने देश को सौंपा नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, मेट्रो लाइन-3 का भी किया शुभारंभQ2 अपडेट में दिखाया दम, अब 30% रिटर्न देगा ये FMCG शेयर; ब्रोकरेज ने कहा – अभी खरीदेंसस्ता हुआ रूस का तेल! भारतीय रिफाइनर कर सकते हैं आयात में जबरदस्त बढ़ोतरीTata Capital IPO: अंतिम दिन पूरी तरह हुआ बुक, कितना है GMP और कितने रुपये हो सकती है लिस्टिंग? जानिएगुजरात में टैक्स कटौती की चर्चा के बीच इन दो Energy Stocks पर ब्रोकरेज बुलिश, ₹1,700 तय के टारगेट तयKotak MF लाया नया फंड, सोने-चांदी में एक साथ पैसा लगाने का मौका; ₹100 से निवेश शुरूपोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, Motilal Oswal ने दी सलाह; अगले 1 साल में 25% तक मिल सकता है रिटर्नIMC 2025: Jio ने लॉन्च किया देश का पहला ‘सेफ्टी फर्स्ट’ फोन, कीमत सिर्फ ₹799; चेक करें शानदार फीचर्सTata Motors: 14 अक्टूबर को तय है रिकॉर्ड डेट; शेयर ₹740 से गिरकर ₹688 पर, जानिए आगे की ट्रेडिंग रणनीति

आयुष्मान भारत योजना का बढ़ेगा दायरा, PM मोदी करेंगे उद्घाटन, U-WIN पोर्टल भी लॉन्च होगा

AB-PMJAY: नैशनल हेल्थ अथॉरिटी के आंकड़ों के अनुसार अब तक पीएमजेएवाई के अंतर्गत 35.4 करोड़ लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल चुका है।

Last Updated- September 21, 2024 | 7:56 AM IST
नई सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में आयुष्मान भारत योजना, Ayushman Bharat, Schedule M on health ministry and DoP's top agenda
Representative Image

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) का दायरा और बढ़ाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने ऐलान किया है कि इसी मौके पर अगले महीने प्रधानमंत्री मोदी टीकाकरण की निगरानी वाले पोर्टल यू-विन की भी शुरुआत करेंगे। नड्डा तीसरे कार्यकाल में मोदी सरकार के शुरुआती 100 में स्वास्थ्य मंत्रालय की उपलिब्धयां गिना रहे थे।

इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एबी-पीएमजेएवाई के तहत अब 70 और इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को हर साल कैशलेस और पेपरलैस 5 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है। पूरे देश में इस योजना में शामिल अस्पतालों में इलाज कराया जा सकता है।

नैशनल हेल्थ अथॉरिटी के आंकड़ों के अनुसार अब तक पीएमजेएवाई के अंतर्गत 35.4 करोड़ लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल चुका है। प्रायोगिक आधार पर यू-विन पोर्टल शुरू हो चुकी है। इस पर अब तक 6.46 करोड़ लाभार्थी पंजीकरण करा चुके हैं। विस्तारित आयुष्मान भारत योजना इसी साल अक्टूबर से प्रभावी होगी। इससे 4.5 करोड़ परिवारों के 70 या इससे अधिक उम्र वाले 6 करोड़ पात्र लोगों को फायदा होगा।

नड्डा ने टीबी मरीजों के लिए बहुत ही लाभकारी नए नियमों का भी ऐलान किया। उन्होंने दावा किया कि नए प्रावधान से टीबी के इलाज की अवधि 9 से 12 महीनों से घटकर 6 महीने ही रह जाएगी।

First Published - September 21, 2024 | 7:56 AM IST

संबंधित पोस्ट