facebookmetapixel
India-EU FTA: समुद्री उत्पादों के लिए खुलेगा यूरोप का रास्ता, निर्यात में उछाल की उम्मीदबजट से पहले बाजार में निराशा, कमजोर कमाई और FPIs की बिकवाली से निवेशकों की उम्मीदें धुंधलीलग्जरी कारों के शौकीनों की मौज: India-EU FTA से सस्ती होंगी मर्सिडीज और BMW जैसी महंगी कारेंशराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी! भारत-ईयू समझौते के बाद 150% से घटकर आधा होगा आयात शुल्कIndia-EU FTA: चीन और थाईलैंड जैसा हो जाएगा भारतीय रत्न आभूषण क्षेत्रIndia-EU FTA: भारत ने सेवाओं की प्रतिबद्धता को सामाजिक सुरक्षा समझौतों से जोड़ा, श्रमिकों को दोहरे योगदान से मिलेगी राहतFTA की डगर नहीं आसान! नीलेश शाह बोले- भारत-ईयू करार को जमीन पर उतरने में लगेगा वक्तओडिशा में हिंडाल्को का मेगा विस्तार: ₹21,000 करोड़ का निवेश, 15,000 नई नौकरियों का खुलेगा रास्ताभारत-ईयू की नई रणनीतिक साझेदारी: टेक्नॉलजी, इनोवेशन और स्टार्टअप सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारQ3 Results: VI, माइंडस्पेस रीट, टाटा कंज्यूमर से लेकर एशियन पेंट्स तक; किस कंपनी का कैसा रहा हाल?

आयुष्मान भारत योजना का बढ़ेगा दायरा, PM मोदी करेंगे उद्घाटन, U-WIN पोर्टल भी लॉन्च होगा

AB-PMJAY: नैशनल हेल्थ अथॉरिटी के आंकड़ों के अनुसार अब तक पीएमजेएवाई के अंतर्गत 35.4 करोड़ लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल चुका है।

Last Updated- September 21, 2024 | 7:56 AM IST
नई सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में आयुष्मान भारत योजना, Ayushman Bharat, Schedule M on health ministry and DoP's top agenda
Representative Image

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) का दायरा और बढ़ाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने ऐलान किया है कि इसी मौके पर अगले महीने प्रधानमंत्री मोदी टीकाकरण की निगरानी वाले पोर्टल यू-विन की भी शुरुआत करेंगे। नड्डा तीसरे कार्यकाल में मोदी सरकार के शुरुआती 100 में स्वास्थ्य मंत्रालय की उपलिब्धयां गिना रहे थे।

इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एबी-पीएमजेएवाई के तहत अब 70 और इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को हर साल कैशलेस और पेपरलैस 5 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है। पूरे देश में इस योजना में शामिल अस्पतालों में इलाज कराया जा सकता है।

नैशनल हेल्थ अथॉरिटी के आंकड़ों के अनुसार अब तक पीएमजेएवाई के अंतर्गत 35.4 करोड़ लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल चुका है। प्रायोगिक आधार पर यू-विन पोर्टल शुरू हो चुकी है। इस पर अब तक 6.46 करोड़ लाभार्थी पंजीकरण करा चुके हैं। विस्तारित आयुष्मान भारत योजना इसी साल अक्टूबर से प्रभावी होगी। इससे 4.5 करोड़ परिवारों के 70 या इससे अधिक उम्र वाले 6 करोड़ पात्र लोगों को फायदा होगा।

नड्डा ने टीबी मरीजों के लिए बहुत ही लाभकारी नए नियमों का भी ऐलान किया। उन्होंने दावा किया कि नए प्रावधान से टीबी के इलाज की अवधि 9 से 12 महीनों से घटकर 6 महीने ही रह जाएगी।

First Published - September 21, 2024 | 7:56 AM IST

संबंधित पोस्ट