कोरोना का मौजूदा वेरियंट XBB1.76 बहुत तेजी से फैल रहा है और यह कोरोना vaccine की भी परवाह नहीं करता है। हालांकि यह sever ( गंभीर ) नहीं है। दिल्ली सरकार ने कोरोना मरीजों की संख्या बढने के कारण उनके इलाज के लिए प्रत्येक अस्पताल में एक आइसोलेशन बेड की व्यवस्था करने जा रही है। दिल्ली सरकार COVID Appropriate Behaviour का पालन करने के लिए अभियान चलाएगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कोरोना की स्थिति समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने बताया कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना मामले बढ़ रहे हैं। अभी जो कोरोना का XBB1.76 वेरियंट है, वह बहुत तेजी से फैल रहा है। 48 फीसदी कोरोना संक्रमितों में यही वेरियंट है और बाकी में इसके सब वेरियंट हैं।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि यह वेरिएंट कोरोना vaccine की भी परवाह नहीं करता है। लेकिन राहत की बात यह है यह सीवर नहीं है और इससे संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराने की भी बहुत ज्यादा जरूरत नहीं पड रही है। कोरोना के लिए इस समय रिजर्व 7,986 बेड में से महज 66 ही भरे हैं। इसलिए फिलहाल कोरोना के मामले बढ़ने से घबराने की जरूरत नहीं है।
हर अस्पताल में बनेंगे आइसोलेशन वार्ड, COVID Appropriate Behaviour के लिए चलेगा अभियान
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि सरकार कोरोना मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। ऑक्सीजन,बेड, वेंटिलेटर, एंबुलेंस व जांच आदि के पर्याप्त इंतजाम है। 100 फीसदी जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है। सीवेज सैंपल लेकर भी जांच हो रही है और इन्फ्लूएंजा मरीज के मामले में 5 फीसदी रेंडम जांच कर रहे हैं।
इसके साथ ही दिल्ली सरकार के प्रत्येक अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि बाकी मरीजों के इलाज में बाधा न पहुंचे और कोरोना संक्रमितों का अच्छे से इलाज हो सके।
कोरोना से बचने के लिए COVID Appropriate Behaviour का पालन करना जरूरी है। इसके लिए सरकार अभियान चलाने वाली है। कोरोना, इन्फ्लूएंजा के लक्षण वालों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है।