facebookmetapixel
भारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: Fitch

चीनी कंपनियों की सोची-समझी रणनीति से घट रहे API के दाम! दवा उद्योग मान रहा PLI योजना को पटरी से उतारने की चाल

दवा उद्योग पर नजर रखने वाले एक विशेषज्ञ ने कहा कि भारत में स्थानीय स्तर पर जब भी एपीआई की कीमतें घटती हैं चीन की कंपनियां भी एपीआई सस्ता कर देती हैं।

Last Updated- August 30, 2024 | 11:42 PM IST
Prices will soon be revised in the diagnostic sector

पिछले कुछ महीनों से सक्रिय दवा सामग्री (एपीआई) के दाम में लगातार गिरावट देखी जा रही है। एपीआई सस्ता होने से दवा बनाने वाली कंपनियों का मार्जिन भी बढ़ा रहा है। हालांकि दवा उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि एपीआई के दाम में कमी चीनी कंपनियों की एक सोची समझी रणनीति के कारण आई है। उन्होंने कहा कि चीन की कंपनियों ने भारत में एपीआई का उत्पादन पटरी से उतारने के लिए इनकी कीमतें घटा दी हैं। उन्होंने कहा कि भारत में फिलहाल एपीआई के दाम स्थिर होने की गुंजाइश नहीं दिख रही है।

मेटफॉर्मिन, पेनिसिलिन और टेल्मिसर्टन सहित कई अन्य एपीआई के दाम पिछले कुछ महीनों में काफी कम हो गए हैं। उदाहरण के लिए पैरासिटामोल की कीमतें घट कर 4.6 डॉलर प्रति किलोग्राम रह गई हैं। यह अपने उच्चतम स्तर से 53 प्रतिशत और सालाना आधार पर 31 प्रतिशत कम है। इसी तरह एम्लोडिपिन (रक्तचाप रोधी) का दाम उच्चतम स्तर से 60 प्रतिशत घटकर 64 डॉलर प्रति किलोग्राम रह गया है। ऐक्सिस कैपिटल के विश्लेषण के अनुसार इसकी कीमतें सालाना आधार पर 26 प्रतिशत और पिछले महीने की तुलना में 36 प्रतिशत कम हैं।

इंडियन फार्मास्युटिकल्स अलायंस (आईपीए) के महासचिव सुदर्शन जैन के अनुसार एपीआई के लिए आयात पर हमारी काफी हद तक निर्भरता है जिससे इनकी कीमतों में गिरावट कुछ समय तक जारी रहेगी। जैन ने कहा कि ऐसा अक्सर देखा गया है कि अलग-अलग एपीआई की कीमतों में कमी आती हैं और कुछ ही महीनों बाद फिर इनमें तेजी दिखने लगती है।

दवा उद्योग पर नजर रखने वाले एक विशेषज्ञ ने कहा कि भारत में स्थानीय स्तर पर जब भी एपीआई की कीमतें घटती हैं चीन की कंपनियां भी एपीआई सस्ता कर देती हैं। एक बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी के प्रबंध निदेशक रह चुके शख्स ने कहा, ‘कीमतें स्थिर होने में थोड़ा समय लग सकता है। प्रोत्साहन आधारित उत्पादन (पीएलआई) योजना से बेशक लाभ मिला है मगर एपीआई के लिए चीनी कंपनियों पर हमारी निर्भरता कम होने में फिलहाल थोड़ा समय लग सकता है।’

भारतीय दवा विनिर्माता संघ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चीन की तरफ से जान बूझकर दाम कम रखने से एपीआई के दाम कम हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘चीन ने हमारी पीएलआई योजना को पटरी से उतारने की लिए ‘जान-बूझकर यह चाल’ चली है। पीएलआई के तहत स्थानीय स्तर पर उत्पादन बढ़ाने की कोशिश हो रही है मगर चीन को यह बात रास नहीं आ रही है। एपीआई की कीमतों में कमी का यह सिलसिला कुछ समय तक चलेगा।’

दवा उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि एपीआई के दाम कई कारणों से कम हुए हैं। इनमें चीन की कंपनियों द्वारा एपीआई एवं मध्यवर्ती वस्तुओं की के दाम कम करना, पैरासिटामोल जैसी कुछ प्रमुख एपीआई के उत्पादन में हमारी आत्मनिर्भरता बढ़ना आदि कारण हैं। उत्पादन बढ़ने से कंपनियों के पास इनका (एपीआई) का भंडार बढ़ रहा है।

भारत पेनिसिलिन एवं की स्टार्टिंग मटीरियल का उत्पादन करने के काफी करीब पहुंच चुका है।

गुजरात की एक दवा कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘वर्ष 1990 के दशक में भारत में पेनिसिलिन बनाने वाली कई कंपनियां थीं मगर उस समय चीन की कंपनियों ने इसकी कीमतें घटाकर आधी कर दी थीं। इसके बाद ये कंपनियां चीन से एपीआई का आयात करने लगीं जिससे स्थानीय उत्पादन संयंत्र बंद हो गए। दवाओं में इस्तेमाल होने वाले एपीआई की कीमतें नियंत्रित होती हैं इसलिए एपीआई विनिर्माताओं को इनकी लागत कम रखनी पड़ी।’

First Published - August 30, 2024 | 11:42 PM IST

संबंधित पोस्ट