facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: भाजपा की 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, दो उपमुख्यमंत्रियों, छह मंत्रियों के नामInfosys को मिला ₹14,000 करोड़ का ऑर्डर, NHS के लिए बनाएगी नया वर्कफोस मैनजमेंट सिस्टमICICI Prudential Life Q2FY26 Result: मुनाफा 18% बढ़कर ₹296 करोड़ हुआ, नेट प्रीमियम आय भी बढ़ीसुप्रीम कोर्ट ने अदाणी को संपत्तियां बेचने के लिए सहारा की याचिका पर केंद्र सरकार और सेबी से जवाब मांगासंवत 2082 में म्युचुअल फंड निवेशक क्या करें? निवेश जारी रखें या बना लें दूरी  CGHS के नए रेट लागू! जानें कैसे मिलेगा फायदा और क्या बदलाDiwali Stock Picks: पोर्टफोलियो को रोशन करेंगे ये 8 दमदार स्टॉक्स, मिल सकता है 120% तक धमाकेदार रिटर्न2025 के अंत तक और सस्ता होगा क्रूड ऑयल! एनालिस्ट ने बताया WTI का अगला टारगेटअदाणी और गूगल मिलकर बनाएंगे भारत का सबसे बड़ा AI हब, विजाग में निवेश 15 अरब डॉलरGST फ्री होने के बाद बीमा बाजार में तगड़ा उछाल, Policybazaar पर हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस की डिमांड दोगुनी

रिसर्च सहयोग के लिए IIT कानपुर और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया ने मिलाया हाथ

Last Updated- March 23, 2023 | 12:10 PM IST
IIT Kanpur

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, सांता क्रूज़, USA (UCSC) ने 21 मार्च को संयुक्त शैक्षणिक और रिसर्च सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए है।

IIT कानपुर में आयोजित एक समारोह में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। अब दोनों संस्थान भविष्य के शोध में संयुक्त रूप से शामिल होंगे।

IIT कानपुर के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर, अंतर्राष्ट्रीय संबंध के डीन प्रो. धीरेंद्र कट्टी, यूसी सांता क्रूज़ के चांसलर प्रो. सिंथिया लारिव, और बेकी जॉर्ज, ग्लोबल एंगेजमेंट के सहायक वाइस प्रोवोस्ट, सभी यूसी सांता क्रूज़ की ओर से सभी ने आधिकारिक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

इस MoU के माध्यम से दोनों संस्थान कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, बायोइन्फॉर्मेटिक्स, बायोटेक्नोलॉजी जैसे कई क्षेत्रों में रिसर्च करने के लिए एक दूसरे का पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे।

साथ ही दोनों संस्थानों के छात्रों को अपनी विशेषज्ञता, ज्ञान और संसाधनों को साझा करने का भी मौका मिलेगा।

इस समझौता ज्ञापन के होने से IIT कानपुर और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के रिसर्चर्स को महत्वपूर्ण शोध पहलुओं पर हर प्रकार से संभव सहयोग करने के अनेकों अवसर मिलेंगे।

IIT कानपुर के निदेशक प्रो करंदीकर ने कहा, “हम संयुक्त शैक्षणिक और रिसर्च सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, सांता क्रूज़, यूएसए के साथ साझेदारी करके खुश हैं। एमओयू आईआईटी कानपुर के डोमेन में संयुक्त अंतरराष्ट्रीय सहयोग बनाने के अथक प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

“हमें विश्वास है कि यह साझेदारी हमारे छात्रों और फैकल्टी मेंबर के लिए संगोष्ठी, आदान-प्रदान कार्यक्रम, संयुक्त प्रकाशन आदि के रूप में नए अवसर पैदा करेगी। हम इस साझेदारी को और मजबूत करने के लिए यूसीएससी के साथ मिलकर काम करने की आशा करते हैं।”

First Published - March 23, 2023 | 12:10 PM IST

संबंधित पोस्ट