facebookmetapixel
उच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चारूस से तेल खरीदना बंद करो, नहीं तो 50% टैरिफ भरते रहो: हावर्ड लटनिक की भारत को चेतावनीअर्थशास्त्रियों का अनुमान: GST कटौती से महंगाई घटेगी, RBI कर सकता है दरों में कमीअमेरिकी टैरिफ और विदेशी बिकवाली से रुपये की हालत खराब, रिकॉर्ड लो पर पहुंचा; RBI ने की दखलअंदाजी

RDI के लिए 1 लाख करोड़ की मंजूरी से मिलेगा प्रोत्साहन

 भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में शोध व विकास के कोष की हिस्सेदारी 0.64% है, जो US, जापान, चीन जैसे देशों की 2- 5% हिस्सेदारी के मुकाबले बहुत कम है।

Last Updated- July 02, 2025 | 11:33 PM IST
भारत का शोध एवं विकास पर खर्च चीन, अमेरिका की तुलना में बहुत कम, Economic Survey 2024: India's expenditure on research and development is much less than China, America

केंद्रीय मंत्रिमंडल के शोध विकास व नवोन्मेष (आरडीआई) के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के कोष की मंजूरी को देश में शोध व विकास और डीपटेक में निवेश के लिए बड़े प्रोत्साहन के रूप में देखा जा रहा है।

उद्योग जगत और संघों ने इस घोषणा की स्वागत की है और इसे सही दिशा में कदम करार दिया है। भारत का शोध व विकास में निवेश लंबे समय से चिंता का विषय रहा है।

 भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में शोध व विकास के कोष की हिस्सेदारी 0.64 प्रतिशत है और यह अमेरिका, जापान और चीन जैसे देशों की 2 से 5 प्रतिशत हिस्सेदारी के मुकाबले बहुत कम है।  

कई लोग उम्मीद कर रहे हैं कि भारत चीन के 2008 के कार्यक्रम ‘थाउजेंड टैलेंट प्लान’ के तहत प्रतिभाओं को अपने देश में वापस लाने की कोशिश व प्रयास कर सकता है। चीन के इस कार्यक्रम का ध्येय शोधकर्ताओं और उद्यमियों को देश में वापस आने और वैज्ञानिक व तकनीकी यात्रा में योगदान करने के लिए आकर्षित करना था।

3वन4 कैपिटल के संस्थापक साझेदार सिद्धार्थ पाई ने कहा, ‘उद्योग की इच्छा है कि यह कोष अनुसंधान के लिए अनुदान प्रदान करेगा और नवाचार के व्यावसायीकरण के लिए धन देगा। यह वैश्विक भारतीय प्रतिभाओं को आकर्षित करने और उन्हें भारत में प्रयोगशालाए स्थापित करने की अनुमति देने की योजनागत सफलता के लिए महत्त्वपूर्ण कारक होगा। यह इक्विटी कैपिटल को आगे बढ़ाएगा और भारतीय नवाचार के व्यवसायीकरण को भी तेजी से आगे बढ़ाएगा।’

उन्होंने कहा कि भारत की प्रतिभा को फलने-फूलने और मूल्य श्रृंखला को आगे बढ़ाने के लिए आधारभूत और नीतिगत समर्थन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, ‘प्रयोगशालाओं और उपकरणों के आयात के लिए एकल मंजूरी इस पारिस्थितिकीतंत्र को बनाने के लिए महत्त्वपूर्ण होगी।’

इस योजना की घोषणा 2024 में जुलाई के बजट में की गई थी। हालांकि उद्योग जगत के लिए उत्साहित करने वाली बात यह है कि इस योजना ने धन उपलब्ध कराने के लिए दो-स्तरीय संरचना का प्रस्ताव किया है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाला अनुसंधान नैशनल रिसर्च फाउंडेशन (एएनआरएफ) 50 साल के ब्याज मुक्त ऋण के अनुदान को उपलब्ध कराएगा।

First Published - July 2, 2025 | 11:19 PM IST

संबंधित पोस्ट