facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Mumbai: कार खरीदने से पहले लेनी होगी पार्किंग

जब तक कार खरीदार संबंधित नगर निकाय से पार्किंग स्पेस उपलब्धता का सार्टिफिकेट नहीं देंगे तब तक नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा

Last Updated- May 20, 2025 | 11:36 PM IST
smart parking
प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई में घर खरीदना किसी सपने से कम नहीं है। अब यहां अपनी कार रखना भी आसान नहीं होगा। मुंबई और आसपास के इलाकों (एमएमआर) में यातायात और कार पार्किंग की बढ़ती समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नई कार खरीदने के लिए सख्त नियमों वाली नीति तैयार की है। इसके तहत लोगों को अब कार खरीदने से पहले यह बताना होगा कि उनके पास पार्किंग की व्यवस्था है।

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने नई नीति के बारे घोषणा करते हुए बताया कि जब तक कार खरीदार संबंधित नगर निकाय से पार्किंग स्पेस उपलब्धता का सार्टिफिकेट नहीं देंगे तब तक नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा। यह फैसला मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में लगातार बढ़ रही पार्किंग की समस्या को देखते हुए लिया गया है। राज्य की नई पार्किंग पॉलिसी को लेकर उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह घोषणा की गई। इस योजना के लागू होने के बाद एमएमआर में आम आदमी के लिए अपनी कार रखना बेहद मुश्किल हो जाएगा।

मंत्री सरनाईक ने कहा कि हम राज्य में नए पार्किंग स्थल बनाने की योजना बना रहे हैं। विकास के नियमों का पालन होना चाहिए और फ्लैट बनाते समय बिल्डरों को पार्किंग स्पेस देना जरूरी होगा। अगर खरीदार के पास नगर निकाय से मिला पार्किंग अलॉटमेंट सर्टिफिकेट नहीं है, तो उनकी गाड़ी रजिस्टर नहीं की जाएगी। परिवहन मंत्री ने  माना कि एमएमआर में पार्किंग की बड़ी कमी है। इसे देखते हुए राज्य का शहरी विकास विभाग अब कुछ तयशुदा मनोरंजन स्थलों के नीचे पार्किंग प्लाजा बनाने की मंजूरी देने पर काम कर रहा है।

सरनाईक ने पॉड टैक्सी नेटवर्क के लिए राज्य की योजनाओं पर जानकारी देते हुए कहा कि कहा कि हम इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रहे हैं। पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट पर एक डिजाइन मेरे सामने रखा गया था। मैंने वडोदरा का दौरा किया है, जो दुनिया की पहली पॉड-कार परियोजना चालू करेगा। महाराष्ट्र सरकार मीरा-भयंदर और बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में भी इसी तरह का सिस्टम बनाने की तैयारी कर रही है। इसका मकसद मेट्रो नेटवर्क से संपर्क बढ़ाना है।

First Published - May 20, 2025 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट