दक्षिण कोरियाई वाहन विनिर्माता किआ (KIA) ने अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की पहल के तहत मंगलवार को मझोले आकार के अपने एसयूवी मॉडल सेल्टोस का नया संस्करण पेश किया। कंपनी को उम्मीद है कि सेल्टोस का नया संस्करण (Seltos new version) उसकी बिक्री बढ़ाने में मदद करेगा।
कंपनी ने कहा कि सेल्टोस कई नई खूबियों एवं सुरक्षा उपायों से लैस है। किआ इंडिया ने भारतीय यात्री वाहन बाजार में अपनी हिस्सेदारी को सात प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है।
नए संस्करण की बुकिंग 14 जुलाई से शुरू होगी
इसके अलावा कंपनी ने वाहनों के नए संस्करण पेश करने के साथ अपने बिक्री नेटवर्क को भी दोगुना करने का लख्य रखा है। नए संस्करण की बुकिंग 14 जुलाई से शुरू होगी और 25 जुलाई से इसकी बिक्री होने लगेगी।
किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (KIA CEO) तेई जिन पार्क ने कहा कि नए संस्करण की पेशकश भारत में 10 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की मंशा के अनुरूप है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता है कि मझोले आकार के एसयूवी खंड में वृद्धि की व्यापक संभावनाएं हैं। नई सेल्टोस इसमें अपनी भूमिका निभाएगी।’’
किआ को भारतीय बाजार में शुरुआती लोकप्रियता दिलाने में सेल्टोस की अहम भूमिका रही है। आज भी कंपनी की कुल बिक्री में इसकी हिस्सेदारी 55 प्रतिशत है।