facebookmetapixel
Bonus Stocks: अगले हफ्ते दो कंपनियां देंगी बोनस शेयर, जानिए कौन से निवेशक रहेंगे फायदे मेंसंसद का शीतकालीन सत्र 1 से 19 दिसंबर तक चलेगा, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी जानकारीUPI पेमेंट ट्रांजैक्शन पर ये बैंक दे रहा 7,500 रुपये तक कैशबैक, बस खोले ‘हैप्पी सेविंग्स’ अकाउंटVande Bharat: वाराणसी से बेंगलुरु तक सफर अब और तेज, PM Modi ने 4 नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडीQ2 Results on Nov 8: 113 कंपनियां आज जारी करेंगी दूसरे तिमाही के नतीजे, बजाज स्टील और BMW रहेंगे चर्चा मेंमोटापा या डायबिटीज? अब सेहत के कारण अमेरिका का वीजा हो सकता है रिजेक्टDelhi Pollution: प्रदूषण पर लगाम के लिए दिल्ली सरकार का कदम, कर्मचारियों के लिए बदले गए ऑफिस टाइमवंदे मातरम् के महत्त्वपूर्ण छंद 1937 में हटाए गए, उसी ने बोए थे विभाजन के बीज: प्रधानमंत्री मोदीअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले— ‘मोदी मेरे दोस्त हैं’, अगले साल भारत आने की संभावना भी जताईऑफिस मांग में टॉप-10 माइक्रो मार्केट का दबदबा

महिंद्रा और टाटा जैसी वाहन कंपनियों ने ग्राहकों को दिलाया भरोसा, सभी नई कारें E20 Fuel पर सुरक्षित चलेंगी

गडकरी ने ई20 ईंधन पर चल रहे विरोध को राजनीति से प्रेरित बताया, वहीं टाटा और महिंद्रा जैसी कंपनियों ने ग्राहकों को भरोसा दिलाया कि उनकी कारें ई20 पर सुरक्षित हैं

Last Updated- September 11, 2025 | 10:16 PM IST
ethanol
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

वाहन निर्माताओं ने आश्वासन दिया है कि 2023 के बाद बनी सभी कारें ई20 ईंधन पर सुरक्षित रूप से चल सकती हैं। कुछ कंपनियां इस संबंध में अपने ग्राहकों को सलाह जारी कर रही हैं। दरअसल, केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि ई20 ईंधन के खिलाफ सोशल मीडिया अभियान ‘पैसे के बल पर’ और ‘राजनीति से प्रेरित’ है जिसमें उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नलिनीकांत गोलागुंटा ने कहा कि वे अपने सभी ग्राहकों और डीलरों के लिए एडवाइजरी तैयार कर रहे हैं जिसमें कहा गया है कि एमऐंडएम के सभी वाहन ई20 या ई10 मिश्रित ईंधन से चलाने के लिए सुरक्षित हैं। कंपनी ने गुरुवार को एक एडवाइजरी जारी करके कहा कि वह ई20 ईंधन के उपयोग के संबंध में अपने ग्राहकों को दी गई वारंटी से संबंधित सभी प्रतिबद्धताओं का पालन करेगी।

कंपनी ने कहा, ‘महिंद्रा के इंजन मौजूदा गैसोलीन मानकों के पूरी तरह अनुरूप हैं और हमारे सभी वाहन ई20 ईंधन से सुरक्षित रूप से संचालित किए जा सकते हैं। 1 अप्रैल, 2025 के बाद बने वाहनों में ईंधन दक्षता सुनिश्चित करने के लिए विशेष रूप से ई20 ईंधन के साथ कैलिब्रेट किया गया है। पहले बने वाहन हालांकि चलाने के लिहाज से पूरी तरह से सुरक्षित हैं, लेकिन ड्राइविंग के आधार पर उनकी ईंधन दक्षता में मामूली बदलाव हो सकता है।’

टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने कहा कि उनके सभी वाहन 2023 से ई20 के अनुरूप हैं और कंपनी अपने वाहनों पर सभी वारंटी प्रतिबद्धताओं का ध्यान रख रही है।  

First Published - September 11, 2025 | 10:16 PM IST

संबंधित पोस्ट