facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स 1,022 अंक उछला! निफ्टी ने तोड़ी 3 दिन की गिरावटDemat पर घटेगा खर्च? Sebi करने वाली है बड़ा बदलाव!Kharif Crop Production Estimate: बारिश से नुकसान के बावजूद खरीफ फसलों का उत्पादन बढ़ने का अनुमानCabinet Decision: पुणे मेट्रो को सरकार ने दी ₹9,858 करोड़ की सौगात, 2 नई लाइनों के साथ बढ़ेगा नेटवर्क2047 तक भारत की ग्रीन अर्थव्यवस्था में आ सकता है ₹360 लाख करोड़ का निवेश, 5 करोड़ नौकरियों के अवसर!Cabinet Decision: ₹2,781 करोड़ के दो रेलवे प्रोजेक्ट को कैबिनेट की हरी झंडी, इन राज्यों को मिलेगा फायदाCabinet Decision: रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट्स की मैन्युफैक्चरिंग को मिलेगा बूस्ट, ₹7,280 करोड़ की नई स्कीम मंजूर2025 में सोने की कीमतों में 60% की ऐतिहासिक तेजी, क्या 2026 में भी बरकरार रहेगी चमक?फेड रेट कट की 85% उम्मीद! सोना फिर चढ़ा, क्रूड ऑयल में दबावChemical Stock: ₹127 करोड़ के ऑर्डर से बूस्ट, लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट; 1 महीने में 150% उछला

Housing Price: लग्जरी मकान हुए सबसे ज्यादा महंगे, कीमतें 40% बढ़ी; किफायती मकानों के दाम सबसे कम बढ़े

Housing Price: शहरों की बात करें तो एनसीआर में सबसे ज्यादा लग्जरी मकान महंगे हुए हैं

Last Updated- November 26, 2025 | 3:37 PM IST
luxury housing

Housing Price: देश के टॉप-7 शहरों में लग्जरी हाउसिंग सेगमेंट ने पिछले तीन वर्षों में जबरदस्त तेजी दिखाई है। इस सेगमेंट के मकानों की कीमतों में सबसे अधिक वृद्धि हुई है,जबकि किफायती सेगमेंट के मकान सबसे कम महंगे हुए हैं। शहरों की बात करें तो एनसीआर में सबसे ज्यादा लग्जरी मकान महंगे हुए हैं।

लग्जरी सेगमेंट में कितने बढ़े मकान के दाम?

संपत्ति सलाहकार फर्म Anarock रिसर्च के नए आंकड़ों के मुताबिक लग्जरी मकान यानी 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत वाले मकानों की औसत कीमतों में 2022 से 2025 के बीच 40 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो सभी बजट कैटेगरीज में सबसे ज्यादा है। इसके मुकाबले किफायती मकानों (40 लाख से कम) की कीमतें सिर्फ 26 फीसदी बढ़ी हैं।

Also Read: MCX शेयर ₹10,000 के पार, मार्च के निचले स्तर से 130% उछला; क्या अभी और तेजी बाकी?

NCR में सबसे ज्यादा 72% महंगे हुए लग्जरी मकान

Anarock की यह रिपोर्ट बताती है कि दिल्ली-NCR ने लग्जरी सेगमेंट में सबसे ज्यादा 72 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। इस शहर में 2022 में जहां कीमतें औसतन 13,450  रुपये प्रति वर्ग फुट थीं, वहीं 2025 में बढ़कर 23,100 प्रति वर्ग फुट हो गईं। इसके बाद MMR में 43 फीसदी बढ़ोतरी, बेंगलूरु में 42 फीसदी वृद्धि हुई। MMR में इस अवधि में लग्जरी मकानों की औसत कीमतें 28,044 से 40,200 रुपये प्रति वर्ग फुट तक पहुंच गईं।

किफायती मकान में सबसे कम वृद्धि

किफायती यानी 40 लाख रुपये से कम के मकानों की कीमतों में तीन वर्षों में सबसे कम 26 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई—ये सेगमेंट मांग की कमी से जूझ रहा है। इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बढ़त NCR (48%) में और दूसरे स्थान पर हैदराबाद (35%) रहा।

Also Read: बॉन्ड से पूंजी जुटाने की रफ्तार धीमी, दिग्गज सरकारी कंपनियों ने उम्मीद से कम इश्यू जारी किए

मिड और प्रीमियम सेगमेंट में 39 फीसदी इजाफा

40 लाख से 1.5 करोड़ रुपये कीमत वाली कैटेगरी में औसत कीमतें 6,880 रुपये से बढ़कर 9,537 प्रति वर्ग फुट हो गई। इसमें बेंगलुरु सबसे आगे रहा, जहां 62 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया। NCR ने भी 54 फीसदी की बढ़त दिखाई।

लग्जरी घरों की मांग क्यों बढ़ रही है?

Anarock के चेयरमैन अनुज पुरी के मुताबिक बड़े मकानों की मांग लगातार बढ़ रही है। इसकी वजह HNI और UHNI की संख्या में तेज वृद्धि और मजबूत आर्थिक माहौल है। इसके साथ ही लागत और मांग बढ़ना भी अहम वजह है। 2025 की पहली 9 तिमाहियों में बिके 2.87 लाख मकानों में से लगभग 30 फीसदी लग्जरी सेगमेंट में थे, जो रिकॉर्ड स्तर है। ब्रांडेड डेवलपर्स की सप्लाई भी बढ़ी है।

Also Read: IPO में छाई Ola Electric अब बर्बादी के कगार पर? निवेशक और बैंक सबने पीछे खींचे हाथ

इस साल कहां किस सेगमेंट में किस शहर मकान की कितनी कीमत?

लग्जरी सेगमेंट

MMR सबसे महंगा – ₹40,200 प्रति वर्ग फुट

NCR – ₹23,100

चेन्नई – ₹18,500

बेंगलूरु – ₹16,700

पुणे – ₹15,200

हैदराबाद और कोलकाता सबसे किफायती – ₹14,200

Also Read: मुनाफे का मौका! ब्रोकरेज ने बताए 3 ऐसे स्टॉक जो दे सकते हैं रिटर्न – टारगेट ₹1,280

मिड-सेगमेंट

MMR—₹16,400 (सबसे ज्यादा)

NCR—₹9,750

बेंगलूरु—₹9,140

हैदराबाद—₹8,420

किफायती सेगमेंट

MMR—₹6,450

NCR—₹5,200

पुणे—₹5,850

बेंगलूरु—₹5,450

कोलकाता सबसे सस्ता—₹4,040

First Published - November 26, 2025 | 3:31 PM IST

संबंधित पोस्ट