facebookmetapixel
Cabinet Decision: रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट्स की मैन्युफैक्चरिंग को मिलेगा बूस्ट, ₹7,280 करोड़ की नई स्कीम मंजूर2025 में सोने की कीमतों में 60% की ऐतिहासिक तेजी, क्या 2026 में भी बरकरार रहेगी चमक?फेड रेट कट की 85% उम्मीद! सोना फिर चढ़ा, क्रूड ऑयल में दबावChemical Stock: ₹127 करोड़ के ऑर्डर से बूस्ट, लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट; 1 महीने में 150% उछलाराफेल के और ऑर्डर आते हैं, तो सफरान भारत में M88 इंजन प्लांट लगाने को तैयार: CEOमहीने खत्म होने से पहले सैलरी गायब हो जाती है? अपनाएं 50-30-20 का पावरफुल फॉर्मूलाHousing Price: लग्जरी मकान हुए सबसे ज्यादा महंगे, कीमतें 40% बढ़ी; किफायती मकानों के दाम सबसे कम बढ़ेइन 4 Pharma Stocks में बना गोल्डन क्रॉस, टेक्निकल चार्ट में 22% तक दिख रहा अपसाइडHP करेगा 4,000 से 6,000 कर्मचारियों की छंटनी, AI पर फोकसMCX शेयर ₹10,000 के पार, मार्च के निचले स्तर से 130% उछला; क्या अभी और तेजी बाकी?

फेड रेट कट की 85% उम्मीद! सोना फिर चढ़ा, क्रूड ऑयल में दबाव

सोना $4,165/oz तक पहुंचा; दिसंबर में फेड रेट कट की 85% संभावना। रूस-यूक्रेन वार्ता से क्रूड में उतार-चढ़ाव, सप्लाई बढ़ने की आशंका।

Last Updated- November 26, 2025 | 4:16 PM IST
Digital gold

सोमवार को सोने का भाव करीब $4,130 के आसपास रहा। अमेरिका से आए कमजोर आर्थिक आंकड़ों की वजह से बाजार में यह उम्मीद बढ़ गई है कि फेडरल रिजर्व दिसंबर में ब्याज दरें कम कर सकता है। अमेरिका में रिटेल सेल्स सिर्फ 0.2% बढ़ीं, यानी खरीदारी बहुत कम हुई। कोर PPI घटकर 2.6% हो गया। इसके साथ ही कंज्यूमर कॉन्फिडेंस गिरकर 88.7 पर आ गया। ADP डेटा के अनुसार, पिछले महीने में निजी क्षेत्र में हर हफ्ते लगभग 13,500 नौकरियां गईं, जिससे आर्थिक चिंताएं और बढ़ीं।

इन आंकड़ों के बीच, सोने की कीमत एक बार बढ़कर $4,159/oz तक पहुंच गई, जो पिछले एक हफ्ते का सबसे ऊंचा स्तर था। Kotak Securities की कायनात चैनवाला (AVP, Commodity Research) के अनुसार,
अब बाजार को 85% यकीन है कि फेडरल रिजर्व दिसंबर में ब्याज दरें कम करेगा। लेकिन यूक्रेन में शांति वार्ता की उम्मीद और महंगाई कम होने की संभावना की वजह से सोना बहुत ज्यादा नहीं बढ़ पाया। बुधवार सुबह के कारोबार में सोना थोड़ा और बढ़कर $4,165/oz तक पहुंच गया है। अब बाजार की नजर US Durable Goods Orders और Jobless Claims के नए आंकड़ों पर है। फेड के दो अधिकारियों मिरान और वॉलर के हाल के बयान बताते हैं कि फेड आगे और भी ब्याज दरें घटाने की तरफ झुक सकता है।

Also Read: Gold silver price today: सोना 500 से ज्यादा चढ़ा, चांदी की कीमतों में भी तेजी; चेक करें ताजा भाव

क्रूड ऑयल दबाव में, रूस-यूक्रेन वार्ता से सप्लाई बढ़ने की आशंका

मंगलवार को क्रूड ऑयल की कीमत में जोरदार गिरावट आई। WTI क्रूड की कीमत गिरकर $57.1/bbl तक पहुंच गई, जो पिछले 5 हफ्तों में सबसे कम थी। हालांकि बाद में थोड़ी तेजी आई और तेल $58/bbl पर बंद हुआ। तेल गिरने की बड़ी वजह यह थी कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता आगे बढ़ने की खबरें आईं। इससे बाजार में उम्मीद बनी कि रूस पर लगे तेल और गैस के निर्यात वाले प्रतिबंध कम किए जा सकते हैं। अगर ऐसा हुआ, तो बाजार में तेल की सप्लाई बढ़ जाएगी, इसलिए कीमत पर दबाव आया। इसके बावजूद, डॉलर कमजोर होने और अमेरिका में ब्याज दर कम होने की उम्मीद बढ़ने से तेल को थोड़ी सहारा मिला।

आज सुबह के कारोबार में तेल थोड़ा बढ़कर $58.20/bbl पर पहुंच गया। इसकी वजह यह है कि अब बाजार को शक है कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौता जल्द नहीं हो पाएगा। दोनों देश अभी भी एक-दूसरे की ऊर्जा से जुड़ी जगहों पर हमले कर रहे हैं, जिससे बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है।

इसी बीच, ट्रेडर्स की नजर अब EIA की इन्वेंटरी रिपोर्ट पर है। API के ताजा आंकड़ों में बताया गया है कि अमेरिका में 1.9 मिलियन बैरल तेल का स्टॉक कम हुआ है, जबकि पिछले हफ्ते 4.4 मिलियन बैरल का इजाफा हुआ था। यह दिखाता है कि आने वाले दिनों में अमेरिका में तेल की मांग थोड़ी बेहतर हो सकती है।

First Published - November 26, 2025 | 4:13 PM IST

संबंधित पोस्ट