facebookmetapixel
फेड रेट कट की 85% उम्मीद! सोना फिर चढ़ा, क्रूड ऑयल में दबावChemical Stock: ₹127 करोड़ के ऑर्डर से बूस्ट, लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट; 1 महीने में 150% उछलाराफेल के और ऑर्डर आते हैं, तो सफरान भारत में M88 इंजन प्लांट लगाने को तैयार: CEOमहीने खत्म होने से पहले सैलरी गायब हो जाती है? अपनाएं 50-30-20 का पावरफुल फॉर्मूलाHousing Price: लग्जरी मकान हुए सबसे ज्यादा महंगे, कीमतें 40% बढ़ी; किफायती मकानों के दाम सबसे कम बढ़ेइन 4 Pharma Stocks में बना गोल्डन क्रॉस, टेक्निकल चार्ट में 22% तक दिख रहा अपसाइडHP करेगा 4,000 से 6,000 कर्मचारियों की छंटनी, AI पर फोकसMCX शेयर ₹10,000 के पार, मार्च के निचले स्तर से 130% उछला; क्या अभी और तेजी बाकी?PM मोदी ने सफरान के MRO प्लांट का किया उद्घाटन, हर साल 300 LEAP इंजन की हो सकेगी सर्विसStock Market: सेंसेक्स 800 अंक उछला, निफ्टी 26100 के पार; इन 3 ‘बड़ी’ वजहों से भागा बाजार

Gold silver price today: सोना ₹500 से ज्यादा चढ़ा, चांदी की कीमतों में भी तेजी; चेक करें ताजा भाव

Gold Silver Price: घरेलू बाजार में आज सोने के वायदा भाव 1,25,800 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,57,900 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- November 26, 2025 | 9:52 AM IST
Gold and Silver Price

Gold and Silver price: सोने चांदी के वायदा कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के वायदा भाव 1,25,800 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,57,900 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना हुआ महंगा

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 525 रुपये की तेजी के साथ 1,25,750 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,25,225 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 594 रुपये की तेजी के साथ 1,25,819 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,25,875 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,25,602 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,31,699 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

यह भी पढ़ें: अमेरिकी आंकड़ों में देरी से सोना एक सप्ताह के हाई से नीचे, चेक करें ताजा भाव

चांदी भी चमकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 1,429 रुपये की तेजी के साथ 1,57,750 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,56,321 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,556 रुपये की तेजी के साथ 1,57,877 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,58,121 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,57,661 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,69,200 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चढ़े सोना चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी के वायदा कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 4,128.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 4,140 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 19.20 डॉलर की तेजी के साथ 4,159.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने इस साल 4,398 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। Comex पर चांदी के वायदा भाव 51.10 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 50.96 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.68 डॉलर की तेजी के साथ 51.64 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव 53.76 डॉलर का उच्च स्तर छू चुके हैं।

MCX, Comex पर Gold and Silver price

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,25,750 1,25,225 1,25,819
चांदी 1,57,750 1,56,321 1,57,877
Comex Open Last Close LTP
सोना 4,128.60 4,140 4,159.20
चांदी 51.10 50.96 51.64

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - November 26, 2025 | 9:52 AM IST

संबंधित पोस्ट