facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर पर

₹70,000 करोड़ के ऑर्डर से उड़ान भरेगा Defence Stock! ब्रोकरेज ने कहा- लगाएं दांव, खरीदारी का सही मौका

Defence Stock: ब्रोकरेज हॉउस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज कंपनियों ने डिफेंस फर्म की मजबूत बैलेंस शीट को देखते हुए मजबूत आउटलुक दिया है।

Last Updated- September 26, 2025 | 2:40 PM IST
Bharat Electronics Share

Defence Stock To Buy: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी Hindustan Aeronautics (HAL) के शेयर शुकव्रार (26 सितंबर) को शुरूआती कारोबार में 1 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को डिफेंस मिनिस्ट्री से बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर भारतीय वायुसेना के लिए 97 तेजस एमके-1ए (97 Tejas Mk-1A) फाइटर जेट की खरीद को लेकर मिला है। इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 62,370 करोड़ रुपये (बिना टैक्स के) है। इस बीच, कंपनी के शेयर पिछले एक महीने में लगभग 10 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुके हैं। डिफेंस स्टॉक में यह हलचल सरकार के साथ फाइटर जेट की डील के चलते देखने को मिली है। शेयर में जारी मूवमेंट के बीच ब्रोकरेज हॉउस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज कंपनियों ने डिफेंस फर्म की मजबूत बैलेंस शीट को देखते हुए मजबूत आउटलुक दिया है।

Hindustan Aeronautics पर टारगेट प्राइस: ₹6,100

ब्रोकरेज हॉउस नोमुरा ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने डिफेंस स्टॉक पर 6,100 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 4776 रुपये के मौजूदा भाव से 28% का रिटर्न दे सकता है।

यह भी पढ़ें: Waaree Energies के ​खिलाफ US में जांच शुरू, चीनी सोलर सेल्स पर शुल्क चोरी के आरोप; स्टॉक 5.5% से ज्यादा टूटा

ब्रोकरेज का कहना है कि यह ऑर्डर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स की पहले से ही मजबूत ऑर्डर बुक को और ताकत देगा। इस बड़े ऑर्डर के बाद वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के अंत तक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स की कुल ऑर्डर बुक 2.45 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है। इसमें से 2.25 लाख करोड़ रुपये केवल मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े हैं। यह ऑर्डर बुक वित्त वर्ष 2024-25 की आय के मुकाबले 32 गुना की बुक-टू-बिल रेशियो दिखाता है। यह मिड-टर्म में कंपनी की मजबूत रेवेन्यू विजिबिलिटी को दर्शाता है।

HAL पर मोतीलाल ओसवाल भी बुलिश

मोतीलाल ओसवाल ने भी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है। साथ ही स्टॉक पर 5,800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 21 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि यह नया ऑर्डर जनवरी 2021 में मिले 83 LCA Mk1A जेट्स के ऑर्डर का पूरक है। साथ ही, अब जनरल इलेक्ट्रिक (GE) ने अपनी सप्लाई चेन की पुरानी समस्याओं को दूर कर लिया है और F404 इंजन की नियमित डिलीवरी फिर से शुरू कर दी है। इससे आने वाले महीनों में डिलीवरी में तेजी की उम्मीद है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स जल्द ही जनरल इलेक्ट्रिक से 113 नए F404 इंजनों के लिए 1 अरब डॉलर का ऑर्डर भी फाइनल कर सकती है। इससे प्रोजेक्ट की टाइमलाइन में और मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें: अमेरिका का 100% टैरिफ: भारत की 10.5 अरब डॉलर की इंडस्ट्री पर वार, फार्मा शेयरों में भारी गिरावट

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि पहले जनरल इलेक्ट्रिक की तरफ से F404-IN20 इंजनों की देरी के कारण कुछ प्रोजेक्ट्स प्रभावित हुए थे। लेकिन HAL ने पहले ही 13 LCA Mk1A जेट्स का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और दो विमान हथियार ट्रायल में हैं। इससे यह संकेत मिलता है कि जैसे ही इंजन की सप्लाई सामान्य होती है, HAL डिलीवरी प्रक्रिया को तेजी से शुरू कर सकेगा।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - September 26, 2025 | 2:39 PM IST

संबंधित पोस्ट