facebookmetapixel
Zerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूत

Waaree Energies के ​खिलाफ US में जांच शुरू, चीनी सोलर सेल्स पर शुल्क चोरी के आरोप; स्टॉक 5.5% से ज्यादा टूटा

जांच इसलिए हो रही है कि क्या वारी एनर्जीज ने चीन और अन्य दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों से आने वाले सोलर सेल्स पर लगने वाले एंटी-डंपिंग और काउंटरवेलिंग ड्यूटी से बचने की कोशिश की

Last Updated- September 26, 2025 | 10:38 AM IST
Waaree Energies
वारी सोलर मॉड्यूल और इनवर्टर जैसे उत्पाद बेचती है। (प्रतीकात्मक फोटो)

भारत की सबसे बड़ी सोलर पैनल निर्माता कंपनी वारी एनर्जीज लिमिटेड (Waaree Energies) के ​खिलाफ अमेरिका ने ड्यूटी चोरी के क​थित आरोपों की जांच शुरू की है। ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के मुताबिक, यह जांच इसलिए हो रही है कि क्या वारी एनर्जीज ने चीन और अन्य दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों से आने वाले सोलर सेल्स पर लगने वाले एंटी-डंपिंग और काउंटरवेलिंग ड्यूटी से बचने की कोशिश की। इस खबर के बाद बीएसई पर शुक्रवार को वारी एनर्जी के शेयरों में शुरुआती कारोबार में ही 5.8 फीसदी की तक की गिरावट देखने को मिली।

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा विभाग (US Customs and Border Protection) ने वारी और उसकी अमेरिकी इकाई वारी सोलर अमेरिका इंक के खिलाफ औपचारिक जांच शुरू कर दी है और अंतरिम कदम उठाए हैं। एजेंसी की सार्वजनिक सूचना के मुताबिक, इस बात का संदेह है कि कंपनी ने अमेरिकी बाजार में सामान लाते समय ड्यूटी चोरी की है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका का 100% टैरिफ: भारत की 10.5 अरब डॉलर की इंडस्ट्री पर वार, फार्मा शेयरों में भारी गिरावट

सोलर मॉड्यूल, इनवर्टर उत्पाद बेचती है Waaree Energies

वारी सोलर मॉड्यूल और इनवर्टर जैसे उत्पाद बेचती है। कंपनी के शेयर पिछले साल अक्टूबर में बीएसई पर लिस्टिंग के बाद से दोगुने से ज्यादा हो चुके हैं। यह तेजी भारतीय रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर की संभावनाओं पर आधारित है। यह सेक्टर सरकार की प्राथमिकता में है। हालांकि, अमेरिका की ओर से पेनल्टी टैरिफ लगाए जाने के बाद इस सेक्टर को झटका लगा है।

यह जांच अमेरिकन अलायंस फॉर सोलर मैन्युफैक्चरिंग ट्रेड कमेटी की शिकायत पर शुरू की गई है। आरोप है कि वारी ने चीनी सोलर सेल्स को भारतीय मूल का बताकर टैरिफ से बचने की कोशिश की। वारी ने भारतीय ऑफिस ऑवर्स के बाहर इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

यह भी पढ़ें: GK Energy IPO listing: सुस्त बाजार में मजबूत एंट्री, ₹171 पर लिस्ट हुए शेयर; निवेशकों को मिला 12% लिस्टिंग गेन

अमेरिकी कंपनियां चाहती है आयात पर हाई टैरिफ

अमेरिकी सोलर निर्माता लंबे समय से आयातित फोटोग्राफिक उपकरणों पर ऊंचे टैरिफ की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि विदेशी उत्पादकों को गैरवाजिब रूप से सब्सिडी दी जा रही है और वे अमेरिकी बाजार में डंपिंग कर रहे हैं। अगस्त में अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने इंडोनेशिया, लाओस और भारत से आने वाले मॉड्यूल पर नई जांच शुरू की थी, जबकि इससे पहले वियतनाम, कंबोडिया, मलेशिया और थाईलैंड से आने वाले उपकरणों पर भारी शुल्क लगाया गया था।

यह भी पढ़ें: बढ़ती बिक्री और GST कटौती से नेरोलैक के शेयरों को मिला बड़ा सहारा, एक महीने में 5.2% की तेजी

Waaree Energies Shares में 5.5% से ज्यादा गिरावट

बीएसई पर शुक्रवार को वारी एनर्जीज के शेयरों में करीब 4 फीसदी की गिरावट के साथ 3309.65 रुपये पर कारोबार शुरू हुआ। थोड़ी देर में स्टॉक 5.8 फीसदी से ज्यादा टूटकर 3245.25 पर आ गया। यह शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर (1,808 रुपये) से दोगुने से ज्यादा हो चुका है। शेयर का 52 हफ्ते का हाई 3,864 रुपये है। 25 सितंबर को शेयर 3446 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप 93,844 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

First Published - September 26, 2025 | 10:38 AM IST

संबंधित पोस्ट