facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

GK Energy IPO listing: सुस्त बाजार में मजबूत एंट्री, ₹171 पर लिस्ट हुए शेयर; निवेशकों को मिला 12% लिस्टिंग गेन

GK Energy IPO: जीके ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर एनएसई पर 165 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह इश्यू प्राइस के मुकाबले 18 रुपये या 12% ज्यादा है।

Last Updated- September 26, 2025 | 10:27 AM IST
GK Energy IPO Listing

GK Energy IPO listing: जीके एनर्जी आईपीओ के शेयर शुक्रवार (26 सितंबर) को बाजार में गिरावट के बावजूद मजबूत एंट्री के साथ लिस्ट हो गए। जीके ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर बीएसई पर 165 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड 153 रुपये की तुलना में 12 रुपये या 8 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर पटेल रिटेल के शेयर 171 रुपये पर लिस्ट हुए। यह इश्यू प्राइस के मुकाबले 18 रुपये या 12 प्रतिशत ज्यादा है।

हालांकि, जीके एनर्जी आईपीओ (GK Green Energy) की लिस्टिंग ग्रे मार्केट के से मिल रहे संकेतों से कमजोर रही। लिस्ट होने से पहले जीके एनर्जी आईपीओ के नॉन लिस्टेड शेयर 184 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। यह इश्यू के अपर प्राइस बैंड 153 रुपये से 31 रुपये ज्यादा है और करीब 20.26% का ग्रे मार्केट प्रीमियम दर्शाता है।

यह भी पढ़ें: Solarworld Energy IPO Allotment हुआ फाइनल, शेयर हाथ लगे या नही; फटाफट चेक करें स्टेटस

निवेशकों से जोरदार रिस्पांस मिलने और 89 गुना से जायदा सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद आईपीओ अप्लाई करने के लिए मंगलवार (23 सितंबर) को बंद हो गया था। आईपीओ 19 सितंबर से 23 सितंबर तक सब्सक्राइब करने के लिए खुला था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 2,12,40,655 शेयरों के मुकाबले 1,98,77,63,792 शेयरों के लिए बोलियां मिली। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों (QIBs) ने आईपीओ को सबसे ज्यादा अप्लाई किया। उन्होंने अपने लिए रिजर्व हिस्से को 186.29 गुना बुक किया। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) ने 122.73 गुना सब्सक्राइब किया। रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से को 20.79 गुना बुक किया गया।

First Published - September 26, 2025 | 10:10 AM IST

संबंधित पोस्ट