facebookmetapixel
Kotak MF की पैसा डबल करने वाली स्कीम, 4 साल में दिया 19% से ज्यादा रिटर्न; AUM ₹20,000 करोड़ के पार2026 में चांदी के भाव में 20% तक उछाल आने की संभावना, ₹2,40,000 तक पहुंच सकती है कीमत: रिपोर्टCensus 2027: कैबिनेट ने ₹11,718 करोड़ के बजट को दी मंजूरी, पहली डिजिटल जनगणना होगीMarket This Week: रुपये की कमजोरी और FII बिकवाली से दबाव, सेंसेक्स-निफ्टी 0.5% टूट; निवेशकों के ₹1.14 लाख करोड़ डूबेRetail Inflation: नवंबर में खुदरा महंगाई मामूली रूप से बढ़कर 0.71%, खाने-पीने की कीमतों में तेजी से बढ़ा दबावIndigo रिपेयर के बाद री-इम्पोर्ट में लगे ₹900 करोड़ की कस्टम्स ड्यूटी वापस पाने के लिए दिल्ली HC पहुंचीITR Intimation का मेल आया? जानें यह आपको कब मिलता है और इसका जवाब कैसे दे सकते हैंH-1B जांच से हड़कंप: भारत में फंसे सैकड़ों लोग बोले- अमेरिका नहीं लौट पाए तो जाएगी नौकरीपीएलआई ने बदली टेक्सटाइल क्षेत्र की तस्वीर, पैदा किए 30 हजार से ज्यादा रोजगार52 हफ्ते के लो पर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज सुपर बुलिश; 71% अपसाइड का टारगेट

₹200 से ऊपर जाने को तैयार टाटा की स्टील कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने 30% तक अपसाइड के दिए टारगेट

Stock to buy: ब्रोकरेज फर्म्स का कहना है कि स्टील की कीमतों में बेहतर रियलाइजेशन से कंपनी को आगे चलकर लाभ मिलने की संभावना है।

Last Updated- December 12, 2025 | 2:30 PM IST
Tata Steel Stock

Tata Steel Stock: एशियाई बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार (12 दिसंबर) को हरे निशान में दिखे। फेडरल रिजर्व की दरों में कटौती और अमेरिका-यूएस के बीच ट्रेड डील की उम्मीदों से बाजार में बढ़त देखने को मिली। बाजार में इस स्थिति के बीच ब्रोकरेज हाउसेस टाटा ग्रुप की मेटल कंपनी टाटा स्टील पर बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म्स का कहना है कि टाटा भारत के स्टील सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है और स्टील की कीमतों में बेहतर रियलाइजेशन से कंपनी को आगे चलकर लाभ मिलने की संभावना है।

Tata Steel Stock पर मोतीलाल ओसवाल टारगेट: ₹210

मोतीलाल ओसवाल ने टाटा स्टील पर ‘BUY’ रेटिंग दी है। साथ ही स्टॉक पर 210 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर निवेशकों को 27 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। टाटा स्टील के शेयर गुरुवार को बीएसई पर 166 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज का कहना है कि टाटा भारत के स्टील सेक्टर की सबसे बड़े कंपनियों में से एक है। स्टील की कीमतों में बेहतर रियलाइजेशन, ऑपरेशन एफ़िश्यंसी में सुधार और घरेलू मांग के मजबूत आउटलुक से कंपनी को लाभ मिलने की संभावना है। हालांकि टैरिफ बढ़ोतरी को लेकर वैश्विक अनिश्चितता के कारण निकट अवधि में कुछ चुनौतियां बनी रह सकती हैं। लेकिन लंबी अवधि में टाटा के लिए आउटलुक मजबूत बना हुआ है।

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के भारतीय कारोबार के अपने मजबूत प्रदर्शन को जारी रखने की उम्मीद है। जबकि यूरोपीय कारोबार के प्रदर्शन में सुधार से कुल इइनकम को सपोर्ट मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: ये बिस्किट कंपनी दे सकती है 31% का रिटर्न, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह

Tata Steel Share पर एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग टारगेट: ₹199

एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने टाटा स्टील पर अपनी ‘BUY’ की रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 199 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ऐसे में शेयर निवेशकों को मौजूदा लेवल से 20 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज के अनुसार, टाटा स्टील भारत में ग्रोथ, वैल्यू एडिशन और आयरन और सिक्योरिटी पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी ने ओडिशा में क्षमता विस्तार और महाराष्ट्र में संभावित प्रवेश को लेकर एक बड़ी ग्रोथ स्टेटजी का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें: जनरेटर कंपनी के शेयर पर 2 ब्रोकरेज हुए बुलिश, बोले – पोर्टफोलियो दमदार, BUY का मौका

Tata Steel Stock पर एक्सिस डायरेक्ट टारगेट: ₹199

एक्सिस डायरेक्ट ने भी टाटा स्टील पर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 195 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ऐसे में शेयर निवेशकों को मौजूदा लेवल से 17 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने भारत में ग्रोथ के लिए लॉन्ग टर्म स्ट्रेटेजी का ऐलान किया है। इससे कंपनी का लंबी अवधि का आउटलुक मजबूत दिख रहा है।

Tata Steel का Q2 में 272% उछला मुनाफा

टाटा स्टील ने वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही के दौरान कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 272 प्रतिशत की उछाल दर्ज किया और यह बढ़कर 3,101.75 करोड़ रुपये हो गया। देश में बिक्री की वॉल्यूम में वृद्धि और नियोजित लागत कटौती के कारण यह वृद्धि हुई। एक साल पहले इसी अवधि में इस प्रमुख इस्पात कंपनी का शुद्ध लाभ 833.45 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में समेकित आधार पर कुल राजस्व 58,689.29 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 8.9 प्रतिशत अधिक है। राजस्व और शुद्ध लाभ दोनों ही ब्लूमबर्ग के क्रमशः 55,897.6 करोड़ रुपये और 2,739.6 करोड़ रुपये के अनुमान से अ​धिक रहे। तिमाही आधार पर राजस्व 10.4 प्रतिशत और शुद्ध लाभ 49.3 प्रतिशत बढ़ा।

 

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 12, 2025 | 2:16 PM IST

संबंधित पोस्ट