facebookmetapixel
मुंबई को बड़ा निवेश बूस्ट: पवई में ब्रुकफील्ड बनाएगा एशिया का सबसे बड़ा GCC, 45,000 नौकरियों का मौकाअब डाकिया बनेंगे MF डिस्ट्रीब्यूटर! गांव-गांव पहुंचेगी म्युचुअल फंड सेवा, BSE और इंडिया पोस्ट ने मिलाया हाथJio IPO आने से पहले रिचार्ज पर बढ़ेगा बोझ?Dollar vs Rupee: 90.56 पर पहुंचा रुपया! आगे और गिरेगा या संभलेगा?कनाडा में नौकरी का सपना देख रहे हैं? इन कुछ प्रोफेशनल्स के लिए बड़ा मौका, अभी ही 1,000 लोगों को मिली एंट्रीबिल्डर ने घर लेट से दिया या फिर कंस्ट्रक्शन खराब निकला? RERA में ऐसे करें शिकायत और पाएं मुआवजा!Copra MSP-Season 2026: कोपरा किसानों को राहत, सरकार ने बढ़ाया एमएसपीKotak MF की पैसा डबल करने वाली स्कीम, 4 साल में दिया 19% से ज्यादा रिटर्न; AUM ₹20,000 करोड़ के पार2026 में चांदी के भाव में 20% तक उछाल आने की संभावना, ₹2,40,000 तक पहुंच सकती है कीमत: रिपोर्टCensus 2027: कैबिनेट ने ₹11,718 करोड़ के बजट को दी मंजूरी, पहली डिजिटल जनगणना होगी

जनरेटर कंपनी के शेयर पर 2 ब्रोकरेज हुए बुलिश, बोले – पोर्टफोलियो दमदार, BUY का मौका

Stock to buy: ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मजबूत है और कंपनी अपने प्रमुख क्षेत्रों में ग्रोथ को लेकर पॉजिटिव बनी हुई है।

Last Updated- December 11, 2025 | 3:25 PM IST
Stocks to Watch today

Stock to buy: एशियाई बाजारों में मजबूती के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (11 दिसंबर) को हरे निशान में रहे। शुरुआती ट्रेड में निफ्टी-50 और सेंसेक्स में हल्का उतार-चढ़ाव दिखा, लेकिन जल्द ही बाजार में खरीदारी बढ़ने लगी। फेडरल रिजर्व की दरों में कटौती के बाद घरेलू बाजार में अधिकांश सेक्टर्स में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है। बाजार में इस स्थिति के बीच ब्रोकरेज हाउसेस हैवी इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी सीमेंस एनर्जी इंडिया के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मजबूत है और कंपनी अपने प्रमुख क्षेत्रों में ग्रोथ को लेकर पॉजिटिव बनी हुई है।

Siemens Energy India पर मोतीलाल ओसवाल: ₹3800

मोतीलाल ओसवाल ने सीमेंस एनर्जी इंडिया पर ‘BUY‘ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 3800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 27 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है। सीमेंस एनर्जी इंडिया के शेयर बुधवार को 2995 रुपये पर बंद हुए।

Also Read: ₹200 से कम का शेयर देगा तगड़ा रिटर्न! 18% करेक्शन के बाद बड़ा मौका, ब्रोकरेज ने दी BUY कॉल

मोतिलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा कि हाल ही में आयोजित विश्लेषक बैठक में सिमेंस एनर्जी इंडिया लिमिटेड ने अपने पावर ट्रांसमिशन व्यवसाय के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत अवसरों की पाइपलाइन पर जोर दिया। ब्रोकरेज का मानना है कि इन संभावनाओं के आधार पर शेयर में 25 प्रतिशत से अधिक की बढ़त की गुंजाइश है।

Siemens Energy India पर एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग: ₹3,416

एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने सीमेंस एनर्जी इंडिया शेयर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 3,416 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, शेयर 14 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज के अनुसार, टेक्नोलॉजी में लीडरशिप की क्षमता, मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर और अलग-अलग बिजनेस क्षेत्रों में बाजार नेतृत्व को देखते हुए हम सिमेंस एनर्जी इंडिया पर अपनी BUY रेटिंग बरकरार रखते हैं।

Siemens Energy India Share

सीमेंस एनर्जी इंडिया के शेयर अपने 52 वीक हाई 3,624 रुपये से 18 फीसदी नीचे चल रहे है। हालिया प्रदर्शन पर नजर डाले तो एक महीने में शेयर 10 फीसदी से ज्यादा गिरा है। जबकि तीन महीने में शेयर में 13 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है। स्टॉक का 52 वीक्स लो 2,529 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 1,03,280 करोड़ रुपये है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 11, 2025 | 3:25 PM IST

संबंधित पोस्ट