Stock to buy: एशियाई बाजारों में मजबूती के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (11 दिसंबर) को हरे निशान में रहे। शुरुआती ट्रेड में निफ्टी-50 और सेंसेक्स में हल्का उतार-चढ़ाव दिखा, लेकिन जल्द ही बाजार में खरीदारी बढ़ने लगी। फेडरल रिजर्व की दरों में कटौती के बाद घरेलू बाजार में अधिकांश सेक्टर्स में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है। बाजार में इस स्थिति के बीच ब्रोकरेज हाउसेस हैवी इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी सीमेंस एनर्जी इंडिया के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मजबूत है और कंपनी अपने प्रमुख क्षेत्रों में ग्रोथ को लेकर पॉजिटिव बनी हुई है।
मोतीलाल ओसवाल ने सीमेंस एनर्जी इंडिया पर ‘BUY‘ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 3800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 27 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है। सीमेंस एनर्जी इंडिया के शेयर बुधवार को 2995 रुपये पर बंद हुए।
Also Read: ₹200 से कम का शेयर देगा तगड़ा रिटर्न! 18% करेक्शन के बाद बड़ा मौका, ब्रोकरेज ने दी BUY कॉल
मोतिलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा कि हाल ही में आयोजित विश्लेषक बैठक में सिमेंस एनर्जी इंडिया लिमिटेड ने अपने पावर ट्रांसमिशन व्यवसाय के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत अवसरों की पाइपलाइन पर जोर दिया। ब्रोकरेज का मानना है कि इन संभावनाओं के आधार पर शेयर में 25 प्रतिशत से अधिक की बढ़त की गुंजाइश है।
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने सीमेंस एनर्जी इंडिया शेयर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 3,416 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, शेयर 14 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज के अनुसार, टेक्नोलॉजी में लीडरशिप की क्षमता, मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर और अलग-अलग बिजनेस क्षेत्रों में बाजार नेतृत्व को देखते हुए हम सिमेंस एनर्जी इंडिया पर अपनी BUY रेटिंग बरकरार रखते हैं।
सीमेंस एनर्जी इंडिया के शेयर अपने 52 वीक हाई 3,624 रुपये से 18 फीसदी नीचे चल रहे है। हालिया प्रदर्शन पर नजर डाले तो एक महीने में शेयर 10 फीसदी से ज्यादा गिरा है। जबकि तीन महीने में शेयर में 13 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है। स्टॉक का 52 वीक्स लो 2,529 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 1,03,280 करोड़ रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)