facebookmetapixel
इन 4 Pharma Stocks में बना गोल्डन क्रॉस, टेक्निकल चार्ट में 22% तक दिख रहा अपसाइडHP करेगा 4,000 से 6,000 कर्मचारियों की छंटनी, AI पर फोकसMCX शेयर ₹10,000 के पार, मार्च के निचले स्तर से 130% उछला; क्या अभी और तेजी बाकी?PM मोदी ने सफरान के MRO प्लांट का किया उद्घाटन, हर साल 300 LEAP इंजन की हो सकेगी सर्विसStock Market: सेंसेक्स 800 अंक उछला, निफ्टी 26100 के पार; इन 3 ‘बड़ी’ वजहों से भागा बाजारकीमतें आसमान पर, बिक्री जमीन पर लेकिन फिर भी इन दो Realty Stocks को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिकSudeep Pharma IPO: आज फाइनल हो सकता है अलॉटमेंट, GMP से पॉजिटिव संकेत; चेक करें स्टेटसExcelsoft Technologies IPO की शानदार लिस्टिंग, ₹135 पर लिस्ट हुए शेयर; हर लॉट पर ₹1875 का प्रॉफिटऑर्डर कम, पेमेंट अटका – कैसे गिर गई टॉप इन्फ्रा कंपनियों की कमाई?909 kg से हल्की कारों को CAFE राहत देना एक कंपनी को ‘अनुचित फायदा’: JSW MG मोटर

Stock Market Update: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 1,000 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 26,200 के पार

Stock Market Update: बाजार के जानकारों का कहना है कि हाल की गिरावट के बाद बाजार में शॉर्ट कवरिंग देखी जा रही है। फंडमेंट फेक्टर्स आगे लगातार तेजी का संकेत दे रहे हैं।

Last Updated- November 26, 2025 | 3:04 PM IST
stock market today

Stock Market Update, November 26, 2025: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (26 नवंबर) को मजबूती के साथ खुले। अमेरिकी और एशियाई बाजारों में मजबूती का पॉजिटिव असर घरेलू शेयर बाजार के सेंटीमेंट पर पड़ा। फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में एक और कटौती की उम्मीद से वैश्विक बाजारों में तेजी देखी जा रही है। आईटी और सरकारी बैंकिंग शेयरों में तेजी से भी बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। बाजार के जानकारों का कहना है कि हाल की गिरावट के बाद बाजार में शॉर्ट कवरिंग देखी जा रही है। फंडमेंट फेक्टर्स आगे लगातार तेजी की संभावना का संकेत दे रहे हैं।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 84,503 अंक पर लगभग सपाट खुला। खुलते ही यह 84,851 अंक तक चढ़ गया। दोपहर 3 बजे यह 1014 अंक या 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ 85,613 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) 25,842 अंक पर फ्लैट ओपन हुआ। दोपहर 3 बजे यह 312 अंक या 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 26,198 पर ट्रेड कर रहा था।

Top Gainer & Losers

सेंसेक्स की कंपनियों में ट्रेंट लिमिटेड, एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, टाइटन और टाटा मोटर्स पैसेंजर प्रमुख रूप से बढ़त में कारोबार कर रहे थे। दूसरी तरफ, सिर्फ भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

सेकटोरल मोर्चे पर शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टर हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी मेटल इंडेक्स में देखने को मिली, जो 1.86 फीसदी चढ़ गया। इसके अलावा निफ्टी पीएसयू बैंक 1.44 फीसदी ऊपर था। निफ्टी आईटी इंडेक्स और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस भी हरे निशान मेंटी ट्रेड कर रहे थे।

Global Markets

एशियाई शेयर बाजारों में बढ़त लगातार तीसरे सत्र भी जारी रही। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने निवेशकों की धारणा को मजबूत किया। सभी प्रमुख एशियाई बेंचमार्क हरे निशान में रहे। जापान का निक्केई और दक्षिण कोरिया का कोस्पी लगभग 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे ज्यादा चढ़े।

अमेरिकी शेयर बाजारों में वॉल स्ट्रीट बढ़त के साथ बंद हुआ। कमजोर उपभोक्ता डेटा ने अगले महीने दरों में कटौती की उम्मीदों को बल दिया। एसएंडपी 500 और नैस्डैक क्रमशः 0.91 प्रतिशत और 0.67 प्रतिशत ऊपर बंद हुए। अल्फाबेट इंक 1.53 प्रतिशत चढ़कर 323.44 डॉलर के रिकॉर्ड बंद स्तर पर पहुंच गया। इससे यह 4 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के करीब आ गया। ऐसा करने वाली यह चौथी कंपनी बन सकती है।

यह भी पढ़ें: Stocks To Watch: Airtel से लेकर Nelco और Asian Paints तक, बुधवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकस

निफ्टी लेवल

एनरिच मनी के सीईओ पोनमुड़ी आर ने कहा कि यदि निफ्टी-50 इंडेक्स में शुरुआती मजबूती बनी रहती है, तो अगला महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस लेवल 26,130 होगा। इसके बाद 26,250–26,300 के दायरे को देखा जाना चाहिए, जो प्रमुख ऊपरी लक्ष्य बने रहेंगे। उन्होंने कहा, “नीचे की ओर, इंट्राडे सपोर्ट अब ऊपर खिसककर 25,950–25,900 पर आ गया है, जबकि मुनाफावसूली की स्थिति में 25,850 सेकेंडरी लेवल के रूप में काम करेगा।”

यह भी पढ़ें: मुनाफे का मौका! ब्रोकरेज ने बताए 3 ऐसे स्टॉक जो दे सकते हैं रिटर्न – टारगेट ₹1,280

IPO अपडेट

एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड आईपीओ के शेयर बुधवार (26 नवंबर) को मजबूत एंट्री के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज के शेयर बीएसई पर 135 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। यह इश्यू के अपर प्राइस बैंड 120 रुपये से 15 रुपये 12.5 फीसदी ज्यादा है। एनएसई पर भी कंपनी के शेयर समान भाव पर लिस्ट हुए। वहीं, सुदीप फार्मा आईपीओ अलॉटमेंट को आज यानी बुधवार को फाइनल रूप दिया जा सकता है। जबकि आईपीओ लिस्टिंग की तारीख 28 नवंबर है।

एसएमई सेगमेंट में एसएसएमडी एग्रोटेक इंडिया लिमिटेड आईपीओ दूसरे दिन प्रवेश करेगा और के के सिल्क मिल्स लिमिटेड और मदर न्यूट्री फूड्स लिमिटेड आईपीओ के लिए बोली आज से शुरू होगी। लिस्टिंग के मोर्चे पर, गैलार्ड स्टील लिमिटेड के शेयर एसएमई सेगमेंट में लिस्ट होंगे। जबकि एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर मेनलाइन सेगमेंट में लिस्ट होंगे।

First Published - November 26, 2025 | 8:36 AM IST

संबंधित पोस्ट