Stocks to Buy Today: मासिक एक्सपायरी वाले दिन निफ्टी ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन दिनभर बाजार ऊपर-नीचे होता रहा। कभी तेजी आई, तो कभी गिरावट, इसलिए बाजार की दिशा साफ नहीं दिखी। आखिरी घंटे में अचानक जोरदार बिकवाली हुई, जिससे निफ्टी पिछला निचला स्तर भी तोड़कर और नीचे चला गया।
चार्ट के हिसाब से निफ्टी में कमजोरी बनी हुई है। यह लगातार चार दिन से नीचे की ओर जा रहा है। जब तक निफ्टी 26,000 के नीचे रहेगा, तब तक इसमें और गिरावट हो सकती है, और यह 25,750 से 25,600 तक आ सकता है। ऊपर की तरफ 26,000 और 26,100 पर अब रुकावट (हर्डल) बनी हुई है, जहां से बाजार का ऊपर जाना मुश्किल हो सकता है।
ऑप्शन बाजार के आंकड़े बताते हैं कि निफ्टी अभी एक सीमित दायरे में चल रहा है। 26,000 और 26,500 के भाव पर सबसे ज्यादा कॉल बन रहे हैं, जबकि पुट 26,000 और 25,500 पर ज्यादा बने हैं। इसका मतलब है कि ऊपर और नीचे, दोनों तरफ, यही लेवल बाजार को रोक रहे हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक निफ्टी का बड़ा दायरा 25,400 से 26,300 तक रहता है। अभी के लिए निफ्टी ज्यादातर 25,700 से 26,100 के बीच ही घूमने की संभावना है, जिससे पता चलता है कि बाजार की चाल फिलहाल काफी सीमित है।
यह भी पढ़ें: Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से मजबूत संकेत, एशियाई बाजारों में तेजी; आज कैसा रहेगा बाजार का मिजाज?
बैंक निफ्टी ने करीब 58,900 पर अच्छी शुरुआत की और पूरे दिन 400 अंक के दायरे में ऊपर-नीचे होता रहा। इंडेक्स 58,750 से 59,150 के बीच लगातार हिलता-डुलता दिखा। चार्ट के हिसाब से बैंक निफ्टी ने एक छोटी कैंडल बनाई है, जिसमें ऊपर और नीचे दोनों तरफ लंबी लाइनें दिखती हैं। इसका मतलब है कि नीचे आते ही खरीदारी होती है, लेकिन ऊपर जाते समय तेजी ज्यादा मजबूत नहीं है।
यह इंडेक्स अभी भी अपनी 10 DEMA के ऊपर चल रहा है, इसलिए यह बाकी बाजार से बेहतर दिख रहा है। टेक्निकल संकेत बताते हैं कि अगर बैंक निफ्टी 58,750 के ऊपर बना रहता है, तो यह 59,000 से 59,350 तक जा सकता है। वहीं नीचे की तरफ 58,650 और 58,500 के पास सपोर्ट है, जहां गिरावट रुक सकती है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड–डेरिवेटिव्स एंड टेक्निकल्स चंदन तपाड़िया ने बाजार की हालत को देखते हुए तीन स्टॉक्स खरीदने की सलाह दी है।
CMP: ₹838
टारगेट: ₹890
स्टॉप लॉस: ₹810
चंदन तपाड़िया का कहना है कि Shriram Finance में मजबूत तेजी का संकेत मिल रहा है। इस स्टॉक में बना बुलिश पेनेंट पैटर्न बताता है कि इसमें आगे भी बढ़त हो सकती है। यह अपने 20 DEMA के पास अच्छा टिक रहा है, इसलिए इनके मुताबिक यह स्टॉक आगे चलकर लगभग ₹890 तक जा सकता है।
CMP: ₹1,208
टारगेट: ₹1,280
स्टॉप लॉस: ₹1,175
Aurobindo Pharma को लेकर भी उन्होंने तेजी की उम्मीद जताई है। यह स्टॉक अपने ब्रेकआउट लेवल को दोबारा छूकर वापस ऊपर आया है, जो अच्छी बात मानी जाती है। इसमें बुलिश एंगल्फिंग पैटर्न बना है और गोल्डन क्रॉसओवर भी हो चुका है। साथ ही RSI बढ़ रहा है, जिससे संकेत मिलता है कि स्टॉक में ऊपर की ओर अच्छी तेजी आ सकती है।
CMP: ₹145
टारगेट: ₹153
स्टॉप लॉस: ₹141
Ashok Leyland में भी चंदन तपाड़िया को मजबूती नजर आ रही है। यह स्टॉक लगातार अपने 20 DEMA पर सपोर्ट ले रहा है और कुल मिलाकर अपट्रेंड में है। ADX लाइन भी बढ़ रही है, जो बताती है कि ट्रेंड मजबूत है। इसलिए इसमें ऊपर की ओर ₹153 तक जाने की संभावना दिखाई देती है।
(नोट: यह लेख मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड–डेरिवेटिव्स एंड टेक्निकल्स चंदन तपाड़िया की रिपोर्ट पर आधारित है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।)