facebookmetapixel
MCX शेयर ₹10,000 के पार, मार्च के निचले स्तर से 130% उछला; क्या अभी और तेजी बाकी?PM मोदी ने सफरान के MRO प्लांट का किया उद्घाटन, हर साल 300 LEAP इंजन की हो सकेगी सर्विसStock Market: सेंसेक्स 800 अंक उछला, निफ्टी 26100 के पार; इन 3 ‘बड़ी’ वजहों से भागा बाजारकीमतें आसमान पर, बिक्री जमीन पर लेकिन फिर भी इन दो Realty Stocks को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिकSudeep Pharma IPO: आज फाइनल हो सकता है अलॉटमेंट, GMP से पॉजिटिव संकेत; चेक करें स्टेटसExcelsoft Technologies IPO की शानदार लिस्टिंग, ₹135 पर लिस्ट हुए शेयर; हर लॉट पर ₹1875 का प्रॉफिटऑर्डर कम, पेमेंट अटका – कैसे गिर गई टॉप इन्फ्रा कंपनियों की कमाई?909 kg से हल्की कारों को CAFE राहत देना एक कंपनी को ‘अनुचित फायदा’: JSW MG मोटरGold silver price today: सोना ₹500 से ज्यादा चढ़ा, चांदी की कीमतों में भी तेजी; चेक करें ताजा भावIPO में छाई Ola Electric अब बर्बादी के कगार पर? निवेशक और बैंक सबने पीछे खींचे हाथ

Sudeep Pharma IPO: आज फाइनल हो सकता है अलॉटमेंट, GMP से पॉजिटिव संकेत; चेक करें स्टेटस

Sudeep Pharma IPO GMP: ग्रे मार्केट की गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, सुदीप फार्मा के नॉन-लिस्टेड शेयर बुधवार को 690 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।

Last Updated- November 26, 2025 | 11:13 AM IST
Sudeep Pharma IPO GMP

Sudeep Pharma IPO Allotment: फार्मास्युटिकल एक्सीपिएंट्स कंपनी सुदीप फार्मा लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों से मजबूत मांग मिली। सब्सक्राइब करने की विंडो बंद होने के बाद निवेशकों की नजर अब अलॉटमेंट पर है। इश्यू 21 नवंबर को खुलने के बाद 25 नवंबर को बंद हो गया था। सुदीप फार्मा आईपीओ अलॉटमेंट को आज यानी बुधवार को फाइनल रूप दिया जा सकता है। जबकि आईपीओ लिस्टिंग की तारीख 28 नवंबर है।

कंपनी जल्द ही सुदीप फार्मा आईपीओ के अलॉटमेंट स्टेटस को अंतिम रूप देगी। शेयर अलॉटमेंट तय होने के बाद एलिजिबल आवंटनधारकों के डिमैट खातों में इक्विटी शेयर क्रेडिट करेगी और असफल बोलीदाताओं को 27 नवंबर को रिफंड प्रक्रिया शुरू करेगी।

Sudeep Pharma IPO Allotment चेक करने का प्रॉसेस

1. Sudeep Pharma IPO या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाए।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और Sudeep Pharma IPO का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

सुदीप फार्मा आईपीओ (Sudeep Pharma IPO) का अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html पर भी चेक कर सकते हैं।

Sudeep Pharma IPO GMP

ग्रे मार्केट की गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, सुदीप फार्मा के नॉन-लिस्टेड शेयर बुधवार को 690 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। यह आईपीओ के 593 रुपये के अपर प्राइस बैंड से 97 रुपये या 16.36 प्रतिशत का प्रीमियम दर्शाता है। अगर लिस्टिंग के दौरान भी यही रुख रहता है तो निवेशकों को हर लॉट पर 2425 रुपये का मुनाफा मिल सकता है।

First Published - November 26, 2025 | 10:58 AM IST

संबंधित पोस्ट