facebookmetapixel
Republic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार2026 में भारत की नजरें पांच अहम आर्थिक और वैश्विक घटनाओं पर टिकीं रहेंगीEditorial: बदलती वैश्विक परिस्थितियों में भारत का गणराज्य और तेज आर्थिक सुधारों की राहडॉलर के दबदबे को चुनौती देती चीन की मुद्रा रणनीति, भारत के लिए छिपे हैं बड़े सबकपेंशन फंड को आधुनिक बनाने की पहल: NPS निवेश ढांचे में बदलाव की तैयारी, PFRDA ने बनाई समितिईंधन लागत पास-थ्रू और सुधारों से बदली तस्वीर, दशक भर बाद बिजली वितरण कंपनियां मुनाफे में लौटीं

Chemical Stock: ₹127 करोड़ के ऑर्डर से बूस्ट, लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट; 1 महीने में 150% उछला

केमिकल और लॉजिस्टिक्स कंपनी साईं बाबा पॉलिमर टेक्नोलॉजीज से 127.5 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है।

Last Updated- November 26, 2025 | 4:06 PM IST
Eternal Share price, Zomato Share price

A1 ltd Share Price: केमिकल और लॉजिस्टिक्स कंपनी ए-1 लिमिटेड (A-1 Ltd) के शेयरों में लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर बुधवार (26 नवंबर) को बीएसई पर 5 फीसदी चढ़कर 2554 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों में तेजी कई कारणों से देखने को मिल रही है।

बता दें कि ए-1 लिमिटेड को साईं बाबा पॉलिमर टेक्नोलॉजीज से 127.5 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर पूरे भारत के विनिर्माण केंद्रों पर 25,000 मीट्रिक टन औद्योगिक यूरिया (ऑटोमोबाइल ग्रेड) की सप्लाई के लिए है। डिलीवरी ग्राहक की जरूरतों के अनुसार की जाएगी। जीएसटी समेत ऑर्डर का कुल मूल्य 150.45 करोड़ रुपये है।

Also Read: इन 4 Pharma Stocks में बना गोल्डन क्रॉस, टेक्निकल चार्ट में 22% तक दिख रहा अपसाइड

ए-1 लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हर्षदकुमार पटेल ने कहा कि यह ऑर्डर कंपनी के राजस्व में बड़ी बढ़ोतरी दिखाता है। इससे औद्योगिक यूरिया (ऑटोमोबाइल ग्रेड) की बढ़ती मांग भी दिखाई देती है। यह ऑर्डर कंपनी की विभिन्न इकाइयों में ऑर्डर बुक की स्थिति को भी मजबूत करता है। यह कदम कंपनी की रणनीति के अनुसार है, जिसमें ऑटोमोटिव केमिकल वैल्यू चेन में भागीदारी बढ़ाना शामिल है। यह लेन-देन सामान्य व्यावसायिक प्रक्रिया का हिस्सा है। इसमें किसी भी संबंधित पक्ष का कोई जुड़ाव नहीं है, और न ही प्रमोटर समूह का कोई हित है।

स्टॉक स्प्लिट और बोनस देने जा रही कंपनी

बोर्ड ने रिकॉर्ड तिथि पर 3:1 बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की है। यानी हर 10 रुपये के एक इक्विटी शेयर पर 10 रुपये के तीन बोनस शेयर दिए जाएंगे। यह प्रस्ताव डाक मतपत्र के जरिये शेयरधारकों की मंजूरी के बाद लागू होगा। उप-विभाजन के बाद कंपनी के कुल इक्विटी शेयरों की संख्या 1 रुपये प्रति शेयर के 46 करोड़ हो जाएगी।

कंपनी अपनी सहायक कंपनी ए-1 सुरेजा इंडस्ट्रीज के कामकाज का विस्तार करने पर विचार कर रही है। यह विस्तार ईवी और अन्य स्वच्छ गतिशीलता क्षेत्रों में होगा। इसमें आरएंडडी, ईवी कंपोनेंट निर्माण और स्मार्ट चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल है। कंपनी ने ए-1 सुरेजा इंडस्ट्रीज में अपनी हिस्सेदारी 45% से बढ़ाकर 51% कर दी है। इसका उद्यम मूल्य 100 करोड़ रुपये है। ए-1 सुरेजा इंडस्ट्रीज Hurry-E ब्रांड के तहत बैटरी चालित दोपहिया वाहन बनाती है। इस कदम से ए-1 लिमिटेड उन पहली सूचीबद्ध रासायनिक कंपनियों में शामिल हो गई है, जिनके पास किसी प्रमाणित ईवी विनिर्माण इकाई में सीधे हिस्सेदारी है।

First Published - November 26, 2025 | 4:06 PM IST

संबंधित पोस्ट