A1 ltd Share Price: केमिकल और लॉजिस्टिक्स कंपनी ए-1 लिमिटेड (A-1 Ltd) के शेयरों में लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर बुधवार (26 नवंबर) को बीएसई पर 5 फीसदी चढ़कर 2554 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों में तेजी कई कारणों से देखने को मिल रही है।
बता दें कि ए-1 लिमिटेड को साईं बाबा पॉलिमर टेक्नोलॉजीज से 127.5 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर पूरे भारत के विनिर्माण केंद्रों पर 25,000 मीट्रिक टन औद्योगिक यूरिया (ऑटोमोबाइल ग्रेड) की सप्लाई के लिए है। डिलीवरी ग्राहक की जरूरतों के अनुसार की जाएगी। जीएसटी समेत ऑर्डर का कुल मूल्य 150.45 करोड़ रुपये है।
Also Read: इन 4 Pharma Stocks में बना गोल्डन क्रॉस, टेक्निकल चार्ट में 22% तक दिख रहा अपसाइड
ए-1 लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हर्षदकुमार पटेल ने कहा कि यह ऑर्डर कंपनी के राजस्व में बड़ी बढ़ोतरी दिखाता है। इससे औद्योगिक यूरिया (ऑटोमोबाइल ग्रेड) की बढ़ती मांग भी दिखाई देती है। यह ऑर्डर कंपनी की विभिन्न इकाइयों में ऑर्डर बुक की स्थिति को भी मजबूत करता है। यह कदम कंपनी की रणनीति के अनुसार है, जिसमें ऑटोमोटिव केमिकल वैल्यू चेन में भागीदारी बढ़ाना शामिल है। यह लेन-देन सामान्य व्यावसायिक प्रक्रिया का हिस्सा है। इसमें किसी भी संबंधित पक्ष का कोई जुड़ाव नहीं है, और न ही प्रमोटर समूह का कोई हित है।
बोर्ड ने रिकॉर्ड तिथि पर 3:1 बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की है। यानी हर 10 रुपये के एक इक्विटी शेयर पर 10 रुपये के तीन बोनस शेयर दिए जाएंगे। यह प्रस्ताव डाक मतपत्र के जरिये शेयरधारकों की मंजूरी के बाद लागू होगा। उप-विभाजन के बाद कंपनी के कुल इक्विटी शेयरों की संख्या 1 रुपये प्रति शेयर के 46 करोड़ हो जाएगी।
कंपनी अपनी सहायक कंपनी ए-1 सुरेजा इंडस्ट्रीज के कामकाज का विस्तार करने पर विचार कर रही है। यह विस्तार ईवी और अन्य स्वच्छ गतिशीलता क्षेत्रों में होगा। इसमें आरएंडडी, ईवी कंपोनेंट निर्माण और स्मार्ट चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल है। कंपनी ने ए-1 सुरेजा इंडस्ट्रीज में अपनी हिस्सेदारी 45% से बढ़ाकर 51% कर दी है। इसका उद्यम मूल्य 100 करोड़ रुपये है। ए-1 सुरेजा इंडस्ट्रीज Hurry-E ब्रांड के तहत बैटरी चालित दोपहिया वाहन बनाती है। इस कदम से ए-1 लिमिटेड उन पहली सूचीबद्ध रासायनिक कंपनियों में शामिल हो गई है, जिनके पास किसी प्रमाणित ईवी विनिर्माण इकाई में सीधे हिस्सेदारी है।