MCX Share Price: मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के शेयर पहली बार 10,000 रुपये के पार चले गए। कंपनी के शेयर बुधवार (26 नवंबर) को बीएसई पर 3 फीसदी चढ़कर 10,147.95 रुपये का ऑल टाइम पर पहुंच गए। कमोडिटी एक्सचेंज और डेटा प्लेटफॉर्म कंपनी के शेयर 9,975 रुपये के अपने पिछले हाई लेवल को पार चले गए।
पिछले एक महीने में एमसीएक्स के शेयरों ने बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया है और बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स में 0.26 प्रतिशत की वृद्धि के मुकाबले 13 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है। वहीं, 11 मार्च के 52 वीक के लो लेवल 4,410.10 रुपये से शेयर 130 प्रतिशत ऊपर चढ़ चुका है। दोपहर 12:44 बजे एमसीएक्स के शेयर बीएसई पर 3 प्रतिशत बढ़कर 10190.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
एमसीएक्स भारत में कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंजों की दिग्गज कंपनियों में से के एक है। इसके पास कमोडिटी फ्यूचर्स टर्नओवर के आधार पर 98 प्रतिशत मार्केट हिस्सेदारी है। कीमती मेटल, बेस मेटल्स और एनर्जी सेगमेंट में इसकी मार्केट हिस्सेदारी 100 प्रतिशत है। विभिन्न कमोडिटी में इसकी उपस्थिति विकल्प ट्रेडिंग वॉल्यूम पर फोकस के साथ एक अच्छा विविधीकरण (diversification) प्रदान करती है।
वित्त वर्ष 2025-26 (H1FY26) की पहली छमाही एमसीएक्स का कंसोलिडेट प्रोफिट आफ्टर टैक्स सालाना आधार पर 51 प्रतिशत बढ़कर 400.66 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेशंस से रेवेन्यू 747.44 करोड़ रुपये रहा। यह वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही की तुलना में 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। ब्याज, कर, डेप्रिसिएशन और अमॉर्टिजेशन से पहले की कमाई (EBITDA) सालाना आधार पर 53 प्रतिशत बढ़कर 544.46 करोड़ पर पहुंच गई।
एमसीएक्स कई सालों से एक भरोसेमंद प्लेटफ़ॉर्म है। यह कमोडिटी की सही कीमत पता करने में मदद करता है। यह कीमतों में उतार-चढ़ाव से होने वाले जोखिम भी संभालता है। कंपनी का कहना है कि आगे भी इन सेवाओं की मांग ज्यादा रहेगी। इससे एमसीएक्स का भविष्य मजबूत दिखता है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स के अनुसार, सोना-चांदी और कच्चे तेल-गैस जैसे बाजारों में उतार-चढ़ाव बढ़ रहा है। इससे एमसीएक्स का औसत दैनिक टर्नओवर (ADT) बढ़ रहा है। कंपनी की आमदनी और मुनाफा भी बढ़ रहा है। अक्टूबर में ADT में तेज बढ़ोतरी दिखी। हालांकि, सोना–चांदी के दाम नरम होने से यह बढ़त थोड़ी कम हुई है। वैश्विक टैरिफ अनिश्चितताओं और भू-राजनीतिक तनावों के कारण कई कमोडिटी में तेजी से उतार-चढ़ाव बना हुआ है।
ब्रोकरेज ने कहा कि एमसीएक्स तेल और सोने की कीमतों में होने वाली चाल पर आधारित कारोबार है। ऑप्शन ट्रेडिंग, नए प्रोडक्ट, और नए ट्रेडिंग क्लाइंट जुड़ने से कंपनी की लंबी अवधि की ग्रोथ मजबूत रहेगी। कंपनी को अपने मजबूत मार्जिन और रिटर्न बनाए रखना होगा। शेयर पहले ही ब्रोकरेज के ₹10,000 वाले लक्ष्य को छू चुका है।
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने एमसीएक्स पर ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी है। एक साल का उनका टारगेट प्राइस 10,700 रुपये है। यह लक्ष्य सितंबर 27 की अनुमानित EPS के 40 गुना पर तय किया गया है।