facebookmetapixel
Groww IPO Allotment Today: ग्रो आईपीओ अलॉटमेंट आज फाइनल, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस1 अक्टूबर से लागू Tata Motors डिमर्जर, जानिए कब मिलेंगे नए शेयर और कब शुरू होगी ट्रेडिंगStock Market Today: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच कैसी होगी आज शेयर बाजार की शुरुआत?अगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसी

अभय योजना से भरेगा सरकारी खजाना, व्यापारियों को ब्याज और जुर्माने से मिलेगी माफी: अजित पवार

अभय योजना की समय सीमा 31 मार्च 2025 है। सरकार को इस योजना से 6,000 करोड़ रुपये तक विवादित कर राशि एकत्र होने की उम्मीद है।

Last Updated- December 19, 2024 | 8:08 PM IST
अजित पवार, Ajit Pawar
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (फोटो: PTI)

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य का राजस्व बढ़ाने के दिशा में प्रयास शुरू कर दिए हैं। साल 2017 से 2020 के बीच तीन वित्तीय वर्षों में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दावों से संबंधित ब्याज या जुर्माना माफ करने के लिए लागू की गई। अब सरकार को अभय योजना से राजस्व संग्रह की उम्मीद है। अभय योजना की समय सीमा 31 मार्च 2025 है। इस योजना से 6,000 करोड़ रुपये तक विवादित कर राशि एकत्र होने की उम्मीद है।

इसपर बात करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा, ‘महाराष्ट्र माल और सेवा कर अधिनियम के तहत, वर्ष 2017 से 2020 तक कर मांगों से संबंधित ब्याज या जुर्माना या दोनों को माफ करने के लिए राज्य में अभय योजना लागू की गई है। यदि योजना की अवधि के भीतर देय राशि का भुगतान किया जाता है, तो सभी ब्याज और जुर्माना माफ कर दिया जाएगा। पवार ने व्यापारियों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की।’

Also Read: LIC के पास पड़ी है जनता की 880.93 करोड़ रुपये की अनक्लेम्ड रकम, कहीं ये आपकी तो नहीं? ऐसे करें चेक

अभय योजना के बारे में आगे की जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री पवार ने कहा कि राज्य प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र के तहत करदाताओं से लगभग एक लाख चौदह हजार आवेदन आने की उम्मीद है। विवादित रकम 54 हजार करोड़ रुपये है। इनमें विवादित टैक्स 27 हजार करोड़ रुपये और जुर्माने की रकम 27 हजार करोड़ रुपये है। पिछले अनुभव को ध्यान में रखते हुए, विवादित कर का लगभग 20 प्रतिशत योजना में जमा किया जाता है। इस योजना के अनुसार, लगभग 5500 करोड़ से 6 हजार करोड़ रुपये की विवादित कर राशि एकत्र होने की उम्मीद है। इसमें से आधी राशि यानी 2700 करोड़ से 3 हजार करोड़ राज्य सरकार को मिलेगी और बाकी राशि केंद्र सरकार के पास जमा होगी। जबकि व्यापारियों को करीब 5,500 से 6,000 करोड़ रुपये के ब्याज और जुर्माने से राहत मिलेगी। 

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस अभय योजना का करदाताओं, वकीलों, चार्टर्ड अकाउंटेंट और नागरिकों के बीच व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा, ताकि इस योजना का फायदा ज्यादा से ज्यादा लोग उठा सके।

First Published - December 19, 2024 | 8:08 PM IST

संबंधित पोस्ट