facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी

LIC के पास पड़ी है जनता की 880.93 करोड़ रुपये की अनक्लेम्ड रकम, कहीं ये आपकी तो नहीं? ऐसे करें चेक

एलआईसी की अनक्लेम्ड रकम उन प्रीमियम भुगतानों को बताती है जो पॉलिसीधारकों द्वारा नहीं लिए गए हैं।

Last Updated- December 19, 2024 | 7:19 PM IST
LIC- एलआईसी

सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के पास वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) में 880.93 करोड़ रुपये की अनक्लेम्ड मैच्योरिटी रकम है। यह जानकारी सरकार ने संसद में दी। लोकसभा में एक लिखित जवाब में एक मंत्री ने बताया कि 3,72,282 पॉलिसीधारकों ने अपनी मैच्योरिटी रकम का दावा नहीं किया है।

क्या है एलआईसी की अनक्लेम्ड रकम?

एलआईसी की अनक्लेम्ड रकम उन प्रीमियम भुगतानों को बताती है जो पॉलिसीधारकों द्वारा नहीं लिए गए हैं। अगर पॉलिसीधारक ने तीन साल या उससे अधिक समय तक बीमा कंपनी से कोई लाभ नहीं लिया है, तो इस रकम को अनक्लेम्ड माना जाता है। ऐसा तब होता है, जब पॉलिसी मैच्योर हो जाती है, प्रीमियम भुगतान बंद हो जाते हैं या पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है।

अनक्लेम्ड खातों के लिए नियम

अगर अनक्लेम्ड रकम 10 साल या उससे अधिक समय तक क्लेम के बिना रहती है, तो पूरी रकम सरकार के वरिष्ठ नागरिक कल्याण कोष (Senior Citizen Welfare Fund) में ट्रांसफर कर दी जाती है।

कैसे चेक करें एलआईसी की अनक्लेम्ड रकम?

  • एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/home पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘कस्टमर सर्विस’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ‘पॉलिसीधारकों की अनक्लेम्ड रकम’ विकल्प चुनें।
  • पॉलिसी नंबर, नाम, जन्मतिथि और पैन कार्ड नंबर जैसी जानकारी दर्ज करें।
  • जानकारी सबमिट करने पर अनक्लेम्ड रकम का विवरण प्राप्त करें।

कैसे करें एलआईसी की अनक्लेम्ड रकम का क्लेम?

  • किसी भी एलआईसी ऑफिस से या एलआईसी की वेबसाइट से क्लेम फॉर्म लें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट, जैसे पॉलिसी डॉक्यूमेंट, प्रीमियम रसीद और यदि जरूरी हो, मृत्यु प्रमाणपत्र कलेक्ट करें।
  • फॉर्म और दस्तावेजों को एलआईसी ऑफिस में जमा करें।
  • एलआईसी आपके क्लेम की जांच करेगी और स्वीकृति के बाद अनक्लेम्ड रकम जारी करेगी।

एलआईसी अनक्लेम्ड और पेंडिंग क्लेम को कम करने के लिए कई कदम उठा रही है। जिसके लिए प्रिंट और डिजिटल मीडिया में विज्ञापन के साथ रेडियो जिंगल में इस बात का जिक्र किया जा रहा है। इन प्रयासों का उद्देश्य पॉलिसीधारकों को उनकी रकम का क्लेम करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

LIC unclaimed amount, LIC maturity claim, LIC unclaimed process, check LIC unclaimed amount, LIC policyholders, LIC FY24 unclaimed, Senior Citizen Welfare Fund, LIC claims process, unclaimed insurance money, LIC maturity benefits,एलआईसी लावारिस राशि, एलआईसी परिपक्वता दावा, एलआईसी लावारिस प्रक्रिया, एलआईसी लावारिस राशि की जांच करें, एलआईसी पॉलिसीधारक, एलआईसी वित्त वर्ष 24 लावारिस, वरिष्ठ नागरिक कल्याण निधि, एलआईसी दावा प्रक्रिया, लावारिस बीमा धन, एलआईसी परिपक्वता लाभ

First Published - December 19, 2024 | 7:19 PM IST

संबंधित पोस्ट