facebookmetapixel
भारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनी

In Parliament: बट्टे खाते में गए 42 हजार करोड़, 5 साल में 9.90 लाख करोड़ की कर्ज़ माफी

बट्टे खाते में डालने से कर्जदार की देनदारियां खत्म नहीं होती, उसे कर्ज़ चुकाना ही पड़ता है, और बैंक, ऐसे कर्ज़ों की वसूली जारी रखते है : वित्त राज्यमंत्री

Last Updated- December 09, 2024 | 8:14 PM IST
42 thousand crores written off, 9.90 lakh crores waived off in 5 years बट्टे खाते में गए 42 हजार करोड़, 5 साल में 9.90 लाख करोड़ की कर्ज़ माफी

सरकारी बैंकों से कर्ज़ लेकर उसे ना चुकाने वालों को लेकर सरकार ने सोमवार को संसद में सफाई दी। वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs)ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाई, अप्रैल-सितंबर में, 42,000 करोड़ रुपये के कर्ज़ को बट्टे खाते में डाल दिया, वहीं 37,253 करोड़ रुपये की वसूली की गई।

इसे लेकर पूछे गए एक संसदीय प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्यमंत्री ने बताया कि अप्रैल-सितंबर अवधि के दौरान भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 8,312 करोड़ रुपये, पंजाब नेशनल बैंक (PNB)ने 8,061 करोड़ रुपये, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 6,344 करोड़ रुपये और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)ने 5,925 करोड़ रुपये के कर्ज बट्टे खाते में डाले।

वित्त राज्यमंत्री ने संसद में कहा कि इस तरह से ऋण बट्टे खाते में डालने से कर्ज लेने वालों की देनदारियां माफ नहीं होती हैं और इसलिए इससे उन्हें कोई लाभ नहीं होता है। ऋण लेने वाले पुनर्भुगतान के लिए उत्तरदायी बने रहते हैं और बैंक अपने पास उपलब्ध विभिन्न वसूली तंत्रों के माध्यम से इन खातों में शुरू की गई वसूली कार्रवाई जारी रखते हैं।

पांच साल में किए 9.90 लाख करोड़ के कर्ज़ माफ

इससे पहले सरकार मॉनसून सत्र के दौरान संसद में ये बता चुकी है कि बैंकों ने पिछले पांच वित्तीय वर्षों में 9.90 लाख करोड़ रुपये के कर्ज़ माफ किए हैं। 2023-24 के दौरान बैंकों द्वारा माफ किए गए कर्ज़ 1.70 लाख करोड़ रुपये थे, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 2.08 लाख करोड़ रुपये था। 2019-20 के दौरान राइट-ऑफ सबसे अधिक 2.34 लाख करोड़ रुपये था, जो अगले वर्ष 2.02 लाख करोड़ रुपये और 2021-22 में 1.74 लाख करोड़ रुपये पर आ गया।

आरबीआई (RBI)के दिशा-निर्देशों और बैंकों के बोर्ड द्वारा अनुमोदित नीति के अनुसार, एनपीए, जिनमें वे भी शामिल हैं जिनके संबंध में चार साल पूरे होने पर पूर्ण प्रावधान किया गया है, को राइट-ऑफ के माध्यम से संबंधित बैंक की बैलेंस-शीट से हटा दिया जाता है।

वित्त वर्ष 24 में बैंकों द्वारा ऋण माफ करना पिछले पांच वर्षों में सबसे कम है। वित्त वर्ष 24 में, पंजाब नेशनल बैंक ने सबसे अधिक 18,317 करोड़ रुपये के कर्ज़ माफ किए, उसके बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (18,264 करोड़ रुपये) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (16,161 करोड़ रुपये) का स्थान रहा।

निजी क्षेत्र के बैंकों में, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने 11,030 करोड़ रुपये के कर्ज़ माफ किए; आंकड़ों के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)का कर्ज़ 6,198 करोड़ रुपये और एक्सिस बैंक (Axis Bank)का कर्ज़ 8,346 करोड़ रुपये था।

First Published - December 9, 2024 | 8:14 PM IST

संबंधित पोस्ट