facebookmetapixel
PM-KISAN की 21वीं किस्त जारी: 9 करोड़ किसानों को मिले 18,000 करोड़ रुपयेयूपी में एयरपोर्ट के तर्ज पर बनेंगे 23 बस अड्डे, दौड़ेंगी 25000 बसें: BS समृद्धि में बोले परिवहन मंत्रीRailway Stock: कमजोर परफॉर्मेंस के बाद भी ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें शेयर, ₹1,064 दिया टारगेटबिजली, सड़क, शिक्षा और हेल्थ: 2017 के बाद यूपी में हर सेक्टर में हुए बड़े सुधार- BS समृद्धि में बोले उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठकबॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने किराये पर दी प्रॉपर्टी, 9 साल में कमाएंगी ₹8.6 करोड़Al Falah चेयरमैन के खिलाफ ED की कार्रवाई, 415 करोड़ की अवैध कमाई की जांचयूपी की अर्थव्यवस्था ₹13 लाख करोड़ से ₹30 लाख करोड़ कैसे पहुंची? आबकारी मंत्री ने बिज़नेस स्टैंडर्ड–समृद्धि में बतायासैलरी आती है और गायब हो जाती है? तीन बैंक अकाउंट का ये फॉर्मूला खत्म कर सकता है आपकी परेशानीPM Kisan 21st Installment: किसानों के लिए खुशखबरी! खाते में आज आएंगे 2000 रुपये, जानें कैसे चेक करें स्टेटसबिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025

सीरिया में इजराइल के हमले में दो सैनिक घायल

सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी 'सना' ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि इजराइली सेना ने सोमवार देर रात दायर अल-जौर में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।

Last Updated- October 03, 2023 | 3:25 PM IST
Israel and Syria attack

सीरिया की सरकारी मीडिया ने मंगलवार को कहा कि देश के रणनीतिक लिहाज से अहम पूर्वी प्रांत में इजराइली सेना के हमले में दो सैनिक घायल हो गए और संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा। हालांकि, सीरियाई मीडिया में आई खबरों पर इजराइल की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि इजराइली सेना ने सोमवार देर रात दायर अल-जौर में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। इराक की सीमा से लगे पूर्वी दायर अल-जौर प्रांत में तेल के कई कुएं हैं। सीरिया में 13 साल से जारी युद्ध के दौरान यह रणनीतिक रूप से अहम प्रांत रहा है।

यह भी पढ़ें : India-Canada Tension: भारत ने कनाडा को दिया एक और झटका, 10 अक्टूबर तक 41 राजनयिकों को वापस बुलाने को कहा

ईरान समर्थित मिलिशिया समूह और सीरिया की सेना इस प्रांत को नियंत्रित करती है। इजराइल के युद्धक विमान अक्सर इस इलाके को निशाना बनाते रहे हैं। युद्ध की निगरानी करने वाली ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ और कार्यकर्ता संगठन ‘दायर एजोर 24’ ने कहा कि हवाई हमले ने इराकी सीमा के साथ बोकामल क्षेत्र में स्थित ठिकानों को निशाना बनाया, जो ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों का गढ़ है। हालांकि, दोनों देशों ने कहा कि वे हवाई हमले के स्रोत की पहचान नहीं कर सके हैं।

इजराइल ने हाल के वर्षों में युद्ध से प्रभावित सीरिया के सरकार-नियंत्रित इलाकों में सैंकड़ों हमले किए हैं, जिसमें सीरिया की राजधानी दमिश्क में हवाई अड्डों पर हुए हमले भी शामिल हैं। ये हमले अक्सर सीरियाई बलों या ईरान समर्थित समूहों को निशाना बनाकर किए जाते हैं।

First Published - October 3, 2023 | 3:25 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट