facebookmetapixel
शिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजनाइलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चाIndia-EU 6G Collaboration: तकनीक और विनिर्माण के मेल से संचार क्रांति को मिलेगी नई रफ्तारवस्त्र उद्योग के लिए ‘गेम चेंजर’ हो सकता है EU समझौता, 2030 तक $100 अरब निर्यात का लक्ष्य होगा पूराIndia-EU FTA: भारत-ईयू में बड़ा करार, बढ़ेगा साझा व्यापार; 2 अरब लोगों के बाजार तक पहुंच

सीरिया में इजराइल के हमले में दो सैनिक घायल

सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी 'सना' ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि इजराइली सेना ने सोमवार देर रात दायर अल-जौर में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।

Last Updated- October 03, 2023 | 3:25 PM IST
Israel and Syria attack

सीरिया की सरकारी मीडिया ने मंगलवार को कहा कि देश के रणनीतिक लिहाज से अहम पूर्वी प्रांत में इजराइली सेना के हमले में दो सैनिक घायल हो गए और संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा। हालांकि, सीरियाई मीडिया में आई खबरों पर इजराइल की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि इजराइली सेना ने सोमवार देर रात दायर अल-जौर में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। इराक की सीमा से लगे पूर्वी दायर अल-जौर प्रांत में तेल के कई कुएं हैं। सीरिया में 13 साल से जारी युद्ध के दौरान यह रणनीतिक रूप से अहम प्रांत रहा है।

यह भी पढ़ें : India-Canada Tension: भारत ने कनाडा को दिया एक और झटका, 10 अक्टूबर तक 41 राजनयिकों को वापस बुलाने को कहा

ईरान समर्थित मिलिशिया समूह और सीरिया की सेना इस प्रांत को नियंत्रित करती है। इजराइल के युद्धक विमान अक्सर इस इलाके को निशाना बनाते रहे हैं। युद्ध की निगरानी करने वाली ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ और कार्यकर्ता संगठन ‘दायर एजोर 24’ ने कहा कि हवाई हमले ने इराकी सीमा के साथ बोकामल क्षेत्र में स्थित ठिकानों को निशाना बनाया, जो ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों का गढ़ है। हालांकि, दोनों देशों ने कहा कि वे हवाई हमले के स्रोत की पहचान नहीं कर सके हैं।

इजराइल ने हाल के वर्षों में युद्ध से प्रभावित सीरिया के सरकार-नियंत्रित इलाकों में सैंकड़ों हमले किए हैं, जिसमें सीरिया की राजधानी दमिश्क में हवाई अड्डों पर हुए हमले भी शामिल हैं। ये हमले अक्सर सीरियाई बलों या ईरान समर्थित समूहों को निशाना बनाकर किए जाते हैं।

First Published - October 3, 2023 | 3:25 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट