facebookmetapixel
शिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजनाइलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चाIndia-EU 6G Collaboration: तकनीक और विनिर्माण के मेल से संचार क्रांति को मिलेगी नई रफ्तारवस्त्र उद्योग के लिए ‘गेम चेंजर’ हो सकता है EU समझौता, 2030 तक $100 अरब निर्यात का लक्ष्य होगा पूराIndia-EU FTA: भारत-ईयू में बड़ा करार, बढ़ेगा साझा व्यापार; 2 अरब लोगों के बाजार तक पहुंच

Thailand: बैंकॉक के एक शापिंग मॉल में गोलीबारी, 3 लोगों की मौत…पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को पकड़ा

पुलिस ने कहा कि मॉल में गोलीबारी की सूचना के एक घंटे से भी कम समय में एक संदिग्ध को पकड़ लिया गया।

Last Updated- October 03, 2023 | 8:23 PM IST
People flee following shots fired at the luxury Siam Paragon shopping mall, in Bangkok

Thaliand Firing: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक प्रमुख शॉपिंग मॉल में मंगलवार दोपहर एक व्यक्ति ने गोलीबारी की, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को पकड़ लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि मॉल में गोलीबारी की सूचना के एक घंटे से भी कम समय में एक संदिग्ध को पकड़ लिया गया।

पुलिस प्रवक्ता अर्चायोन क्रेथोंग ने संवाददाताओं को बताया कि सियाम पैरागॉन मॉल में गोलीबारी की घटना के बाद स्थिति अब नियंत्रण में है। इस मॉल में लक्जरी कार बिक्री केंद्र, एक सिनेमाघर, एक एक्वेरियम और पांच सितारा सियाम केम्पिंस्की होटल जैसे प्रतिष्ठान हैं।

बैंकॉक के आपातकालीन चिकित्सा केंद्र के निदेशक युथना श्रीथानन ने कहा कि तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। सोशल मीडिया पर विभिन्न वीडियो में लोग इमारत से बाहर भागते हुए और बेसबॉल टोपी, गहरे रंग की शर्ट पहने एक व्यक्ति हाथ में हैंडगन लिए दिखता है। बाद में पोस्ट किए गए एक वीडियो में हमलावर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करता दिखाई देता है।

थाईलैंड में बंदूक द्वारा की जाने वाली हिंसा असामान्य नहीं है। यह घटना ऐसे समय हुई है, जब थाईलैंड के लोग 6 अक्टूबर, 2022 को एक ग्रामीण ‘डे केयर सेंटर’ में हुई गोलीबारी और चाकू हमले की बरसी मनाने की योजना बना रहे थे। इस घटना में 36 लोग मारे गए थे।

साल 2020 में एक असंतुष्ट सैनिक ने पूर्वोत्तर शहर नाखोन रत्चासिमा के एक मॉल में और इसके आसपास गोलीबारी की थी, जिसमें 29 लोग मारे गए थे। हमलावर ने खुद के मारे जाने से पहले सुरक्षाबलों को लगभग 16 घंटों तक रोके रखा था।

First Published - October 3, 2023 | 8:23 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट