facebookmetapixel
शिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजनाइलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चाIndia-EU 6G Collaboration: तकनीक और विनिर्माण के मेल से संचार क्रांति को मिलेगी नई रफ्तारवस्त्र उद्योग के लिए ‘गेम चेंजर’ हो सकता है EU समझौता, 2030 तक $100 अरब निर्यात का लक्ष्य होगा पूराIndia-EU FTA: भारत-ईयू में बड़ा करार, बढ़ेगा साझा व्यापार; 2 अरब लोगों के बाजार तक पहुंच

अकेला Tata Group पूरे पाकिस्तान पर भारी, पाक की इकनॉमी को छोड़ा पीछे

Tata Group का मार्केट कैप 365 अरब डॉलर था जबकि आईएमएफ ने पाकिस्तान की जीडीपी लगभग 341 अरब डॉलर होने का अनुमान लगाया था।

Last Updated- February 19, 2024 | 12:18 PM IST
Ratan tata image

टाटा ग्रुप का मार्केट कैप (Tata Group Mcap) पाकिस्तान की पूरी अर्थव्यवस्था से भी बड़ा हो सकता है। देश के जाने-माने ग्रुप की कई कंपनियों ने एक साल में बड़े पैमाने पर रिटर्न दिया है।

टाटा समूह का बाजार पूंजीकरण या मार्केट कैप 365 अरब डॉलर था जबकि आईएमएफ ने पाकिस्तान की जीडीपी लगभग 341 अरब डॉलर होने का अनुमान लगाया था।

इसके अलावा, भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का आकार पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था का लगभग आधा है। TCS का मार्केट कैप 170 बिलियन डॉलर है।

टाटा ग्रुप की कंपनियों का कैसा चल रहा प्रदर्शन ?

टाटा मोटर्स और ट्रेंट के रिटर्न और पिछले एक साल में टाइटन, टीसीएस (TCS) और टाटा पावर में देखी गई रैली के परिणामस्वरूप टाटा ग्रुप के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई है। टाटा की कम से कम 8 कंपनियों की संपत्ति पिछले एक साल में दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है।

टाटा ग्रुप की कंपनियों में TRF, ट्रेंट, बनारस होटल्स, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन, टाटा मोटर्स, ऑटोमोबाइल कॉर्पोरेशन ऑफ़ गोवा एंड आर्ट्सन इंजीनियरिंग शामिल हैं। इसके अलावा, टाटा कैपिटल (Tata Capital), जिसे अगले साल तक अपना आईपीओ लाना है, का मार्केट कैप 2.7 लाख करोड़ रुपये है।

ये पढ़े: धार्मिक स्थलों पर होटल चेन्स का विस्तार करेगी Tata Group की कंपनी, जानें क्या है पूरा प्लान

पाकिस्तान की इकनॉमी की हालत नाजुक

पाकिस्तान की जीडीपी में वित्त वर्ष 2021-22 में रिकॉर्ड 6.1 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2020-21 में 5.8 प्रतिशत की दर से बढ़ी जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के गिरावट में रहने का अनुमान है।

पाकिस्तान में बाढ़ से कुल मिलाकर अरबों डॉलर की भारी क्षति हुई है। इसके अलावा देश पर 125 अरब डॉलर तक के विदेशी ऋण और देनदारियों है और पाकिस्तान जुलाई से शुरू होने वाले 25 अरब डॉलर के विदेशी ऋण भुगतान को पूरा करने की कोशिश कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से इसका 3 अरब डॉलर का कार्यक्रम भी मार्च में समाप्त हो रहा है जबकि इसका विदेशी मुद्रा भंडार 8 अरब डॉलर है।

First Published - February 19, 2024 | 12:18 PM IST

संबंधित पोस्ट