facebookmetapixel
Silver Price Outlook: क्या चांदी $62 तक जा सकती है? पूरी कहानीविदेशी निवेशकों के लिए खुशखबरी, SEBI लाएगा डिजिटल FPI रजिस्ट्रेशन सिस्टम!Large Cap Funds: स्टेबल रिटर्न चाहिए? पोर्टफोलियो का 30–70% हिस्सा लार्ज-कैप फंड्स में लगाएंइंफ्रा, कने​क्टिविटी, मजबूत कानून-व्यवस्था ने यूपी में टूरिज्म को दी नई ऊंचाई, BS समृद्धि में बोले पर्यटन मंत्रीNFO Alert: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने उतारा नेक्स्टजेन कंजम्पशन फंड, क्या है इसमें खास?PM-KISAN की 21वीं किस्त जारी: 9 करोड़ किसानों को मिले 18,000 करोड़ रुपयेयूपी में एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे 23 बस अड्डे, दौड़ेंगी 25000 बसें: BS समृद्धि में बोले परिवहन मंत्रीRailway Stock: कमजोर परफॉर्मेंस के बाद भी ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें शेयर, ₹1,064 दिया टारगेटबिजली, सड़क, शिक्षा और हेल्थ: 2017 के बाद यूपी में हर सेक्टर में हुए बड़े सुधार- BS समृद्धि में बोले उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठकबॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने किराये पर दी प्रॉपर्टी, 9 साल में कमाएंगी ₹8.6 करोड़

PML-N ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की स्वदेश वापसी में देरी की अटकलों को खारिज किया

अगले साल जनवरी में होने वाले आम चुनाव में 73 वर्षीय नवाज के PML-N का नेतृत्व करने की उम्मीद है।

Last Updated- October 06, 2023 | 8:08 PM IST
Former Pak PM Nawaz Sharif

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है कि वह लंदन में स्व-निर्वासन से 21 अक्टूबर को स्वदेश लौटने की अपनी योजना में देरी कर सकते हैं। नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) का यह बयान इन खबरों के बीच आया है कि पार्टी के भीतर एक समूह ने उन्हें सलाह दी थी कि स्वदेश लौटने के लिए यह समय सही नहीं है।

आम चुनाव में नवाज कर सकते हैं PML-N का नेतृत्व

अगले साल जनवरी में होने वाले आम चुनाव में 73 वर्षीय नवाज के PML-N का नेतृत्व करने की उम्मीद है। समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने सूत्रों के हवाले से अपनी खबर में कहा कि ‘‘पार्टी के सुलह समूह’’ का मानना है कि लोग इस समय बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं तथा उन्हें PML-N प्रमुख की स्वदेश वापसी में कोई दिलचस्पी नहीं है।

खबर के अनुसार, नवाज शरीफ के छोटे भाई एवं पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ; उनकी बेटी एवं पार्टी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज; और भतीजे एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री हमजा शहबाज ने लाहौर में एक अभियान शुरू किया और जनता की राय जानी।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, अभी आम चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। सूत्रों ने बताया कि बेहतर होगा कि नवाज शरीफ आम चुनाव के करीब या चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद देश लौट आएं। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने पिछले महीने घोषणा की थी कि आम चुनाव जनवरी 2024 के आखिरी सप्ताह में कराये जाएंगे।’

नवाज ने बनाया देश लौटने का मन

सूत्रों ने बताया कि PML-N के नेता शाहिद खकान अब्बासी ने भी लंदन में नवाज के साथ बैठक में ये बातें दोहराई थीं, लेकिन नवाज ने देश लौटने का मन बना लिया था और पार्टी से उनके स्वागत की तैयारी करने को कहा था। PML-N के एक अन्य समूह ने कहा कि यदि नवाज शरीफ की वापसी को टाला गया, तो पार्टी के बारे में जनता में नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और इसीलिए उन्हें देश लौटने के अपने फैसले पर कायम रहना चाहिए।

PML-N के नेता इरफान सिद्दीकी ने कहा कि नवाज शरीफ की 21 अक्टूबर को स्वदेश वापसी तय है और कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सिद्दीकी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री उमरा तीर्थयात्रा करने के लिए पहले सऊदी अरब पहुंचेंगे और इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात जायेंगे। उन्होंने कहा कि नवाज 21 अक्टूबर को पाकिस्तान लौटेंगे। उन्होंने कहा कि नवाज की स्वदेश वापसी के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है और उनकी वापसी में देरी होने संबंधी खबरें झूठी हैं।

First Published - October 6, 2023 | 8:08 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट