facebookmetapixel
Economic Survey 2026: FPI इनफ्लो में बना रहेगा उतार-चढ़ाव, FDI निवेश को बढ़ावा देने पर सरकार का फोकसRTI कानून की दोबारा हो समीक्षा- इकोनॉमिक सर्वे, संभावित बदलावों के दिये सुझावभारतीय शहरों की सुस्त रफ्तार पर इकोनॉमिक सर्वे की दो टूक: ट्रैफिक और महंगे मकान बन रहे विकास में रोड़ाछोटी गाड़ियों की बिक्री बढ़ने से दौड़ेगा Auto Stock, नए लॉन्च भी देंगे दम; ब्रोकरेज ने कहा – 25% तक रिटर्न संभवसोने-चांदी कब तक नहीं होगा सस्ता? इकोनॉमिक सर्वे ने बतायाEconomic Survey में स्मार्टफोन की लत को बताया ‘बड़ी मुसीबत’, कहा: इससे बच्चों-युवाओं में बढ़ रहा तनावEconomic Survey 2026: 4.4% फिस्कल डेफिसिट लक्ष्य की ओर बढ़ी सरकार, कैपेक्स से बनी मजबूतीEconomic Survey 2026: FY26 में प्राइमरी मार्केट्स ने दिखाया दम, ₹10.7 लाख करोड़ से ज्यादा जुटाएEconomic Survey 2026: इनकम टैक्स और कस्टम्स में बीच तालमेल जरूरी, कंपनियों को दोहरी जांच से मिलेगी राहतAdani Power Q3 results: अदाणी पावर को झटका! Q3 में मुनाफा 19% गिरा, जानिए वजह

PML-N ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की स्वदेश वापसी में देरी की अटकलों को खारिज किया

अगले साल जनवरी में होने वाले आम चुनाव में 73 वर्षीय नवाज के PML-N का नेतृत्व करने की उम्मीद है।

Last Updated- October 06, 2023 | 8:08 PM IST
Former Pak PM Nawaz Sharif

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है कि वह लंदन में स्व-निर्वासन से 21 अक्टूबर को स्वदेश लौटने की अपनी योजना में देरी कर सकते हैं। नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) का यह बयान इन खबरों के बीच आया है कि पार्टी के भीतर एक समूह ने उन्हें सलाह दी थी कि स्वदेश लौटने के लिए यह समय सही नहीं है।

आम चुनाव में नवाज कर सकते हैं PML-N का नेतृत्व

अगले साल जनवरी में होने वाले आम चुनाव में 73 वर्षीय नवाज के PML-N का नेतृत्व करने की उम्मीद है। समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने सूत्रों के हवाले से अपनी खबर में कहा कि ‘‘पार्टी के सुलह समूह’’ का मानना है कि लोग इस समय बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं तथा उन्हें PML-N प्रमुख की स्वदेश वापसी में कोई दिलचस्पी नहीं है।

खबर के अनुसार, नवाज शरीफ के छोटे भाई एवं पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ; उनकी बेटी एवं पार्टी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज; और भतीजे एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री हमजा शहबाज ने लाहौर में एक अभियान शुरू किया और जनता की राय जानी।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, अभी आम चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। सूत्रों ने बताया कि बेहतर होगा कि नवाज शरीफ आम चुनाव के करीब या चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद देश लौट आएं। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने पिछले महीने घोषणा की थी कि आम चुनाव जनवरी 2024 के आखिरी सप्ताह में कराये जाएंगे।’

नवाज ने बनाया देश लौटने का मन

सूत्रों ने बताया कि PML-N के नेता शाहिद खकान अब्बासी ने भी लंदन में नवाज के साथ बैठक में ये बातें दोहराई थीं, लेकिन नवाज ने देश लौटने का मन बना लिया था और पार्टी से उनके स्वागत की तैयारी करने को कहा था। PML-N के एक अन्य समूह ने कहा कि यदि नवाज शरीफ की वापसी को टाला गया, तो पार्टी के बारे में जनता में नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और इसीलिए उन्हें देश लौटने के अपने फैसले पर कायम रहना चाहिए।

PML-N के नेता इरफान सिद्दीकी ने कहा कि नवाज शरीफ की 21 अक्टूबर को स्वदेश वापसी तय है और कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सिद्दीकी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री उमरा तीर्थयात्रा करने के लिए पहले सऊदी अरब पहुंचेंगे और इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात जायेंगे। उन्होंने कहा कि नवाज 21 अक्टूबर को पाकिस्तान लौटेंगे। उन्होंने कहा कि नवाज की स्वदेश वापसी के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है और उनकी वापसी में देरी होने संबंधी खबरें झूठी हैं।

First Published - October 6, 2023 | 8:08 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट