facebookmetapixel
एआई और गिग अर्थव्यवस्था के दौर में कैसा होगा रोजगार का भविष्य?मीडिया में गायब जनसमूह: कैसे रीलों और निश कंटेंट ने साझा पलों की जगह ले लीट्रंप की बात को गंभीरता से लें, और टैरिफ लगने से पहले व्यापार समझौते को अंतिम रूप देंStock Market: आईटी शेयरों में जबरदस्त तेजी! सेंसेक्स 513 अंक उछलाChhoti SIPs: ₹250 वाली ‘छोटी SIP’ की पहचान शुरू, KFin Technologies ने दूर की तकनीकी रुकावटेंSilver Price Outlook: क्या चांदी $62 तक जा सकती है? पूरी कहानीविदेशी निवेशकों के लिए खुशखबरी, SEBI लाएगा डिजिटल FPI रजिस्ट्रेशन सिस्टम!Large Cap Funds: स्टेबल रिटर्न चाहिए? पोर्टफोलियो का 30–70% हिस्सा लार्ज-कैप फंड्स में लगाएंइंफ्रा, कने​क्टिविटी, मजबूत कानून-व्यवस्था ने यूपी में टूरिज्म को दी नई ऊंचाई, BS समृद्धि में बोले पर्यटन मंत्रीNFO Alert: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने उतारा नेक्स्टजेन कंजम्पशन फंड, क्या है इसमें खास?

PM मोदी ने इजराइल पर अटैक को करार दिया आतंकवादी हमला, कहा- ‘हम इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं’

PM मोदी ने कहा, 'इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से स्तब्ध हूं। इस कठिन घड़ी में हम इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।'

Last Updated- October 07, 2023 | 6:25 PM IST
PM Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमास उग्रवादियों के हमले के मद्देनजर शनिवार को इजराइल के प्रति एकजुटता व्यक्त की। मोदी ने इजराइल पर हुए हमास के हमले को ‘आतंकवादी हमला’ करार देते हुए इसकी निंदा की।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्थिति को लेकर कहा कि उनका देश युद्धरत है। मोदी ने कहा, ‘इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से स्तब्ध हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ित परिवारों के साथ हैं। इस कठिन घड़ी में हम इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।’

गाजा हमले के बाद PM नेतन्याहू ने कहा- भारी कीमत चुकाएगा हमास

शनिवार तड़के हमास उग्रवादियों द्वारा गाजा से किए गए आश्चर्यजनक हमले में कम से कम 22 इजराइली मारे गए। इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ‘युद्ध’ की घोषणा करते हुए कहा कि उनका देश अपने दुश्मन से ‘अभूतपूर्व कीमत’ वसूल करेगा। हमास की तरफ से भारी संख्या में रॉकेट दागे जाने और दक्षिणी इजराइल में चरमपंथियों की घुसपैठ के बाद नेतन्याहू ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में यह बात कही।

इस बीच, इजराइल की राष्ट्रीय बचाव सेवा ने कहा कि हमास के हमले में कम से कम 22 लोग मारे गए और सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं, जिससे यह हमला वर्षों में इजराइली क्षेत्र में हुआ सबसे घातक हमला बन गया है।

हमास लड़ाकों ने हवाई और समुद्री रास्तों से घुसपैठ को दिया अंजाम

नौसेना ने कहा कि हमास लड़ाकों ने हवाई और समुद्री रास्तों से घुसपैठ को अंजाम दिया है। हमास की सैन्य शाखा के एक नेता का कहना है कि सशस्त्र समूह ने इजराइल के खिलाफ एक नया सैन्य अभियान शुरू किया है।

एक सार्वजनिक बयान में, मोहम्मद दीफ ने कहा कि ‘ऑपरेशन अल-अक्सा स्टॉर्म’ शुरू करते हुए शनिवार तड़के इजराइल में 5,000 रॉकेट दागे गए।

हमास के सैन्य नेता ने सभी फलस्तीनियों से इजराइल का ‘मुकाबला’ करने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘हमने यह कहने का निर्णय लिया है कि अब बहुत हो गया।’

First Published - October 7, 2023 | 6:21 PM IST

संबंधित पोस्ट