facebookmetapixel
FY26 में 6.5% की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, अमेरिकी टैरिफ का निर्यात पर होगा असर: ADBकहीं आप भी गरीबी मानसिकता का शिकार तो नहीं, एक्सपर्ट ने बताए जिंदगी बदलने वाले टिप्सभारतीय फार्मा सेक्टर को अमेरिका की बेरुखी के बीच चीन का सहारा, Cipla समेत इन स्टॉक्स को होगा फायदा!सोने-चांदी ने फिर बनाया नया हाई, MCX पर गोल्ड की कीमत ₹1.17 लाख के पारभारत के अमीरों की रफ्तार किसी से कम नहीं, लग्जरी और विदेशी निवेश में टॉप परट्रंप और नेतन्याहू गाजा युद्ध समाप्त करने की योजना पर सहमत, हमास से 72 घंटे में बंधकों को रिहा करने को कहाएक क्रेडिट कार्ड से दूसरे का बिल कैसे चुकाएं? जानें आसान और सुरक्षित तरीकेपीएम मोदी ने ट्रंप के गाजा शांति प्रस्ताव का स्वागत किया, कहा- दीर्घकालिक शांति के लिए व्यावहारिक रास्ताएनालिस्ट मीट के बाद Tata Motors पर 3 ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट! टारगेट ₹750 तक, जानें क्या है भविष्य का प्लानCable & wire stocks पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, ₹8,750 तक के दिए टारगेट

नेपाल की PM सुशीला कार्की बोलीं: चुनाव कराना हमारी पहली प्राथमिकता, भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के लिए प्रतिबद्ध

कार्की ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बातचीत में कहा कि उनकी सरकार नेपाल के युवाओं की आशा के अनुरूप एक जवाबदेह शासन व्यवस्था देने के लिए प्रतिबद्ध है

Last Updated- September 18, 2025 | 9:56 PM IST
Sushila Karki
नेपाल की नव नियुक्त प्रधानमंत्री सुशीला कार्की

नेपाल की नव नियुक्त प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने कहा है कि ‘नेपाल में चुनाव कराना अंतरिम सरकार की शीर्ष प्राथमिकता’ है। कार्की ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत में कहा कि उनकी सरकार नेपाल के युवाओं की आशा के अनुरूप एक जवाबदेह, सतर्क और भ्रष्टाचार मुक्त शासन व्यवस्था देने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्की पूर्व में सर्वोच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश थीं। कार्की कह चुकी हैं कि वह छह महीने से अधिक समय तक अपने पद पर नहीं रहेंगी। भारत नेपाल की अंतरिम सरकार द्वारा जल्द से जल्द चुनाव कराने की प्रतिबद्धता को एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखती है और उसने इस प्रयास में काठमांडू को अपना समर्थन दिया है।

कार्की के साथ बातचीत में मोदी ने शांति और स्थिरता बहाल करने और नेपाल की अंतरिम सरकार की प्राथमिकताओं को पूरा करने के प्रयासों के लिए भारत के दृढ़ समर्थन की बात दोहराई। उन्होंने पड़ोसी देश में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के दौरान हाल ही में हुई मौतों पर गहरी संवेदना भी व्यक्त की। मोदी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘मैंने नेपाल की प्रधानमंत्री और वहां के लोगों को कल उनके राष्ट्रीय दिवस पर हार्दिक बधाई दी।’

73 वर्षीय कार्की ने 12 सितंबर को अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला। नेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद हुई प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली को पद से हटना पड़ा था। ‘जेन जी’ समूह के नेतृत्व में हुए आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने राजनीतिक नेताओं के घरों, संसद सहित महत्त्वपूर्ण सरकारी इमारतों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लगा दी थी।

प्रधानमंत्री कार्की की किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष के साथ यह पहली टेलीफोन वार्ता थी। नेपाली विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मोदी ने कार्की को नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में उनकी ऐतिहासिक नियुक्ति पर बधाई दी।

कार्की ने कहा कि नेपाल और भारत के बीच ऐतिहासिक और घनिष्ठ संबंध और मजबूत होते रहेंगे। कार्की ने मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं भी दीं।

मंगलवार को भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने सिंह दरबार स्थित उनके कार्यालय में कार्की से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री मोदी का बधाई संदेश दिया। गुरुवार को अलग-अलग बैठकों में उन्होंने चीन और अमेरिका के राजदूतों से मुलाकात की। नेपाली विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार नेपाल में चीन के राजदूत चेन सोंग के साथ गुरुवार को हुई बैठक के दौरान कार्की ने कहा कि नेपाल और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंध  ‘ऐतिहासिक और घनिष्ठ’ हैं, और नेपाल की एक चीन नीति के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई।’

First Published - September 18, 2025 | 9:56 PM IST

संबंधित पोस्ट